गूगल वॉइस मैच कैसे करें – OK Google मोबाईल मे चालू करने का तरीका

दुनिया की सबसे बड़ी कम्पनियाँ लगतार नई-नई तकनीकों का प्रयोग कर स्मार्टफोन उपयोगकर्ताओं को अपनी और आकर्षित करने का प्रयास करती हैं। इन्हीं बहुराष्ट्रीय कंपनी या मल्टीनेशनल कंपनियों में एक है गूगल (Google)। यह कंपनी स्मार्टफोन, लैपटॉप / कंप्यूटर पर अपने ब्राउसर तथा सर्च इंजन के माध्यम से उपभोक्ताओं के कई प्रकार के दैनिक कार्यों में मदद करती है। गूगल द्वारा उपभोक्ताओं के लिए एंड्राइड मोबाइल फोन में एक सेवा काफी समय पहले शुरू की गई थी जिसका नाम दिया “ओके गूगल (Ok Google)” या “हे गूगल (Hey Google)” गया।

गूगल वॉयस मैच से काम करने वाली यह एक ऐसी सेवा है जिसके माध्यम से आप अपनी आवाज का इस्तमाल कर अपने स्मार्टफोन को स्वतः किसी भी प्रकार के कार्य हेतु दिशा-निर्देश देते हैं। आप अपने एंड्राइड फोन में “गूगल असिस्टेंट (Google Assistant)” मोबाइल ऐप डाउनलोड करके इस पर “ओके गूगल (Ok Google)” या “हे गूगल (Hay Google)” बोलने के बाद कई प्रकार के कार्यों को पूरा करने के लिए आदेश दे सकते हैं। आप अपने फोन में “ओके गूगल (Ok Google)” बोलकर कई कार्य जैसे कॉल करने, रिमाइंडर सेट करने, संगीत सुनाने, वीडियो या फिल्म देखने जैसे कई प्रकार की सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं। इसका प्रयोग करने के लिए आपको बस अपने फोन पर “गूगल असिस्टेंट (Google Assistant)” ऐप को खोल कर वॉयस मैच करना होगा और बोलना होगा “ओके गूगल (Ok Google)” या “हे गूगल (Hay Google)” तथा इसके बाद अपने कार्य हेतु निर्देश देने होंगे जैसे ओके गूगल, आज के अनुमानित मौसम की जानकारी क्या है, मेरे पिता को कॉल लगाएं, आज मैच का लाइव स्कोर क्या है आदि। हम आपको इस आर्टिकल में “गूगल वॉइस मैच कैसे करें (How To Set Up Google Voice Match)” तथा “ओके गूगल सेटिंग कैसे करें (How To Set Ok Google)” से सम्बंधित पूरी जानकारी देंगे। अगर आप भी अपने फोन में ओके गूगल से जुड़ी सेवा का लाभ लेना चाहते हैं तो इस पेज पर आपके लिए पूरी जानकारी इकठ्ठा की गई है।

गूगल वॉइस मैच कैसे करें?How To Set Up Google Voice Match?

गूगल द्वारा बनाये गए “गूगल असिस्टेंट (Google Assistant)” ऐप के माध्यम से “ओके गूगल (Ok Google)” या “हे गूगल (Hay Google)” सेवा का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है। इसके लिए पहले आपको इस एप में अपनी आवाज फीड करनी होगी। इसके जरिये यह उन शब्दों की पहचान करता है जो आप इसे बोल रहे हैं। यह एप कृत्रिम मस्तिष्क जिसे “आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence)” तकनीक पर कार्य करता है। यह आपकी आवाज की पहचान करके आपके द्वारा दिए गए निर्देश का पालन करने का पूरा प्रयास करता है। इस सेवा को इस्तेमाल करने के लिए पहले आपको ऐप के माध्यम से उसमें अपनी आवाज को रिकॉर्ड करना होगा ताकि भविष्य में जब आप इसे कोई निर्देश देते हैं तो यह तुरंत समझ जाए कि आपने क्या काम बताया है।
अगर आपको अपनी आवाज को इस ऐप पर रिकॉर्ड करना नहीं आता है तो हम आपको बताएँगे कि इस प्रक्रिया को अपने एंड्राइड स्मार्टफोन पर कैसे पूरा कर सकते हैं। हम आपको नीचे “गूगल वॉइस मैच कैसे करें (How To Set Up Google Voice Match)” से जुड़ी पूरी जानकारी दे रहे हैं।

गूगल वॉइस मैच कैसे करें ?

  1. गूगल ऐप खोलें

    सबसे पहले आपको अपने एंड्राइड फोन या टैबलेट में इनस्टॉल किये गए सभी ऐप लिस्ट को खोलना होगा। यहाँ आपको “गूगल ऐप (Google App)” को खोजकर इसे खोलना होगा।

  2. अपने प्रोफाइल के ऑप्शन पर क्लिक करें

    ऐप के आपकी स्क्रीन पर खुलने के बाद आपको अपनी प्रोफाइल (दाईं ओर जहाँ आपकी फोटो दिख रही है) पर क्लिक करना होगा। आप अपने नाम के पहले अक्षर के ऊपर भी क्लिक कर इसे खोल सकते हैं।

  3. सेटिंग मे जाकर वॉइस पर क्लिक करें

    फिर आपको सभी सेवाओं की लिस्ट में से “सेटिंग (Setting)” पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको नई खुली लिस्ट में “आवाज (Voice)” के विकल्प पर सेलेक्ट करना होगा।

  4. इसमे अपने आवाज मे ओके गूगल बोले

    जैसे ही ऐप खुलेगा इसमें आपको “ओके गूगल (Ok Google)” या “हे गूगल (Hay Google)” बोलना होगा तथा “वॉइस मैच (Voice Match)” पर क्लिक करना होगा।

  5. आपकी गूगल वॉइस मैच हो जाएगी

    ऊपर बताये गए स्टेप पूरे होते ही आपकी आवाज इस ऐप में दर्ज हो जाएगी।

आपकी आवाज “गूगल असिस्टेंट (Google Assistant)” अप्प में दर्ज होने के बाद आपका इसका इस्तेमाल करना शुरू कर सकते हैं। एक बार आवाज सेट होने के बाद आपको अपने निर्देश जैसे मेरे पिता को कॉल करें, समय क्या हुआ है, सरकारी छुट्टियों की लिस्ट निकालें आदि दे सकते हैं व उत्तर प्राप्त कर सकते हैं।

अपनी आवाज में ध्वनि खोज / वॉइस सर्च प्रारंभ करें (Start Voice Search) ⇒

  • अपने मोबाइल पर बोलकर कार्यों को पूरा करने के लिए आपको सबसे पहले “गूगल असिस्टेंट (Google Assistant)” या सिर्फ “गूगल (Google)” एप खोलना होगा।
  • अब आपको एप खुलते ही उस पर आपको माइक्रोफोन के आइकॉन / निशान पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको इसमें बोलना होगा “ओके गूगल (Ok Google)” जिसके बाद एक नई स्क्रीन आ जाएगी।
  • अंत में आप इस एप पर जिस कार्य को करना चाहते हैं उसे बोलना होगा जैसे आज का मौसम अनुमान बताएं, मेरे मित्र का जन्मदिन कब है आदि।

ओके गूगल सेटिंग कैसे करें?How To Set Ok Google?

गूगल द्वारा अपने उपभोक्ताओं के लिए कई प्रकार के उपकरण, स्मार्टफोन ऐप तथा सेवाओं को शुरू किया गया है। इनमें से एक “ओके गूगल (Ok Google)” या “हे गूगल (Hay Google)” बोलकर अपने कार्यों को आसानी से पूरा करने के लिए एक “गूगल सहायक (Google Assistant)” ऐप शुरू किया गया है। हालाँकि, यदि आप अपने स्मार्टफोन या टैबलेट पर ओके गूगल का उपयोग करने का विकल्प चाहते हैं, तो इसमें कुछ अतिरिक्त चरण शामिल हैं। आपको अपने स्मार्टफोन में इस सेवा का प्रयोग करने के लिए पहले आपको अपने मोबाइल में ओके गूगल सेटिंग करना होगा। मुझे हम आपको ओके गूगल ऐप में सेटिंग करने की प्रक्रिया बता रहे हैं।

यह देखने के लिए कि आपके एंड्राइड स्मार्टफोन मे ओके गूगल सेटिंग और “गूगल असिस्टेंट (Google Assistant)” का उपयोग किया जा सकता है या नहीं, आपको अपने फोन का माइक खोलकर “ओके गूगल (Ok Google)” या “हे गूगल (Hay Google)” बोलना होगा। इसके लिए आप अपने फोन के होम बटन को दबाकर रख सकते हैं। यदि यह काम नहीं करता है, तो ध्यान रखें कि आपको अपने फोन में इस सेवा का उपयोग करने के लिए क्या होना चाहिए नीचे बताया गया है।

  • एंड्रॉइड 5.0 या इससे भी नया वर्जन
  • गूगल ऐप 6.13 या उच्चतर
  • गूगल प्ले सेवाएं
  • 1.0 जीबी मेमोरी
  • डिवाइस यहां ऐप में भाषाओं में से एक पर सेट है (अंग्रेज़ी, हिंदी, पंजाबी या अन्य)

एप्पल आईफोन में आईओएस 10 या उस से नया वर्जन होना चाहिए और एक भाषा पर सेट होना चाहिए। एंड्राइड फोन में इस से अलग प्रक्रिया है। आपको इसे अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा। “गूगल असिस्टेंट (Google Assistant)” का इस्तेमाल करके “ओके गूगल (Ok Google)” या “हे गूगल (Hay Google)” सेवा का लाभ लेने की प्रक्रिया नीचे दी गई है।

ओके गूगल सेटिंग कैसे करें?

  • सबसे पहले अपने फोन में “गूगल असिस्टेंट (Google Assistant)”  ऐप डाउनलोड करें।
  • पूछे जाने पर अपने गूगल खाते यानी जीमेल अकाउंट से साइन इन / लॉगिन करें।
  • अब आपको “गूगल पार्टनर्स (Google Partners)“ पेज पर दिए गए “जारी रखें (Continue)” के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके फोन में यह एप सूचनाएं यानी नोटिफिकेशन भेजने अनुमति मांगेगा जिसमें आपको “अनुमति दें (Allow)” विकल्प पर टैप करना है।
  • अगर आप अपने फोन में इस गूगल असिस्टेंट एप के जरिये कोई नोटिफिकेशन या अलर्ट प्राप्त नहीं करना चाहते हैं, तो “अस्वीकार (Decline)” ऑप्शन पर टैप करें।
  • अब वैकल्पिक रूप से, गूगल असिस्टेंट के लिए नई सुविधाओं, ऑफ़र और अन्य चीज़ों के बारे में गूगल से अपडेट प्राप्त करने के लिए “अगला (Next)” विकल्प चुनें।
  • माइक्रोफ़ोन एक्सेस के बारे में पूछे जाने पर, “ओके (Ok)” विकल्प चुनें। अगर आप गूगल असिस्टेंट पर बोल कर ही कार्यों को करना चाहते हैं तो यह ज़रूरी है।

यह भी देखें – यूट्यूब डाउनलोड करना है कैसे करे

अपने आईफोन पर “गूगल असिस्टेंट (Google Assistant)” के साथ, आप गूगल होम डिवाइस से अपना खोया हुआ आई-फोन ढूंढने के लिए कह सकते हैं। कहें, “ओके गूगल, मेरा फ़ोन ढूंढो (Ok Google, Find My Phone)” और आपका फोन एक कस्टम ध्वनि या घंटी बजायेगा भले ही वह साइलेंट मोड में हो या डू नॉट डिस्टर्ब मोड पर। इस प्रकार जो प्रक्रिया हमें ऊपर बताई है आप आसानी से अपने फोन में “गूगल असिस्टेंट (Google Assistant)” स्मार्टफोन ऐप का प्रयोग कर सकते हैं। इस ऐप पर केवल आप “ओके गूगल (Ok Google)” या “हे गूगल (Hay Google)” बोल कर अपने कई कार्यों को पूरा कर सकते हैं। यदि आपको इस ऐप से जुड़े अन्य जानकारियां सहायता चाहिए तो नीचे कमेंट के माध्यम से हमें अवश्य बताएं।