ट्रैक राशन कार्ड नंबर, दिल्ली – Ration Card Name Check

Track Ration Card Number Delhi – दिल्ली सरकार राशन कार्ड राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कार्ड के अंतर्गत जारी करती है। दिल्ली में राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आपको दिल्ली राशन ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरना होता है। आवेदन करने के बाद आपको एक रेफेरेंस नंबर मिलता है जिस से आप राशन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं, दिल्ली राशन कार्ड ऑनलाइन चेक कर सकते हैं , या आवेदन की स्थिति देख सकते हैं। साथ ही आप राशन कार्ड नंबर ट्रैक कर सकते हैं या अपना राशन कार्ड नाम चेक कर सकते हैं।

यहाँ दिल्ली राशन कार्ड नंबर ट्रैकिंग से जुडी सभी जानकारी दी जा रही है।

Delhi Ration Card Name Check – Track Ration Card Number Delhi

राशन कार्ड नाम चेक करने के लिए आपको दिल्ली सरकार के https://nfs.delhi.gov.in/ वेबसाइट पर जाना होगा। दिल्ली में राशन कार्ड NFSA जारी करता है। आधिकारिक वेबसाइट पर दिल्ली राशन कार्ड लिस्ट अपलोड की जाती है और वहां कोई भी अपना नाम राशन कार्ड में खोज सकता है।

दिल्ली राशन कार्ड नाम चेक करने के लिए आप यह तरीका अपनाये –

  1. NFSA राशन कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए।
  2. वहां पर व्यू योर राशन कार्ड डिटेल्स ऑप्शन पर क्लिक करे।
  3. अगले पेज पर आपको दिल्ली राशन कार्ड नाम चेक करने का फॉर्म मिलेगा।
  4. वहां पर आप चार तरीके से राशन कार्ड नाम चेक कर सकते हैं।
  5. सबसे पहले परिवार के किसी सदस्य का आधार नंबर डाले और फॉर्म जमा करे।
  6. दूसरा तरीका है NFS एप्लीकेशन आईडी से राशन कार्ड डिटेल देखने का।
  7. तीसरा तरीका है नए राशन कार्ड नंबर से अपना राशन कार्ड नाम देखे।
  8. चौथा तरीका है पुराने राशन कार्ड नंबर का उपयोग करे।
  9. चारो में से कोई एक तरीका चुने और राशन कार्ड नाम और अन्य जानकारी चेक करे।

जब आप वहां फॉर्म जमा करेंगे तो आपके सामने आपके बीपीएल राशन कार्ड की डिटेल आ जाएगी।

नाम चेक करने के लिए यहाँ क्लिक करे।

Track Delhi Ration Card Number Status

अगर आपने दिल्ली राशन कार्ड का आवेदन फॉर्म जमा किया है तो आप अपने आवेदन की स्थिति ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। इसके लिए राशन कार्ड स्टेटस ट्रैक करने का ऑप्शन है। NFS वेबसाइट पर आप राशन कार्ड एप्लीकेशन स्टेटस चेक करने वाले पेज पर जाकर राशन कार्ड दिल्ली ट्रैक कर सकते हैं।

  • सबसे पहले NFS होमपेज पर ट्रैक योर फ़ूड सिक्योरिटी एप्लीकेशन डिटेल्स के ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • वहां आपको एक राशन कार्ड स्टेटस इन्क्वारी फॉर्म मिलेगा।
  • आधार नंबर , एप्लीकेशन आईडी, नए राशन कार्ड संख्या या पुराने राशन कार्ड संख्या में से किसी एक की मदद से आप दिल्ली राशन कार्ड ट्रैक कर सकते हैं।

ट्रैक करने के लिए यहाँ क्लिक करे

https://nfs.delhi.gov.in/ के अनुसार दिल्ली में कुल 1441306 इ राशन कार्ड डाउनलोड हो चुके हैं।

Janta Samvad Org Ration Status Check

अगर आपने राशन कूपन या टेम्पररी राशन कार्ड के लिए राशन जनता संवाद ऑर्ग वेबसाइट पर आवेदन किया है , तो आप उस राशन स्टेटस को राशन जनता संवाद के वेबसाइट पर ही चेक कर सकते हैं।

  • इसके लिए आपको राशन कूपन नंबर या राशन रिफरेन्स नंबर चाहिए होगा।
  • उसके बाद आपको मोबाइल नंबर पर मिले लिंक और ओटीपी का इस्तेमाल करना होगा।
  • आप चाहे तो जनता संवाद ऑर्ग राशन के वेबसाइट पर चेक स्टेटस ऑप्शन का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

राशन जनता संवाद ऑर्ग पर राशन स्टेटस चेक करने के लिए क्लिक करे

One thought on “ट्रैक राशन कार्ड नंबर, दिल्ली – Ration Card Name Check

  1. Mujh aaj tk ration nhi mila or na hi ration ki dukan mili or na hi ration card pe mera naam likha gya to plz mujh rations provide kraya jai

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *