Temporary Ration Card Delhi – राशन संवाद ऑर्ग

टेम्पररी राशन कार्ड या Temporary Ration Card राशन जनता संवाद ऑर्ग की एक योजना है। दिल्ली सरकार ने दिल्ली निवासियों के लिए टेम्पररी राशन कार्ड निकाल दिया है। इसके अंतर्गत कोरोना के वक़्त जिनके पास राशन कार्ड नहीं है , वो बिना राशन कार्ड के राशन ले सकते हैं। टेम्पररी राशन कार्ड को राशन इ कूपन भी कहते हैं। आज यहाँ आपको टेम्पररी राशन कार्ड कूपन की जानकारी दी जाएगी।

What is Temporary Ration Card?

टेम्पररी राशन कार्ड दिल्ली सरकार द्वारा जारी एक ऑनलाइन राशन कार्ड है। इस कूपन का इस्तेमाल कोरोना लॉक डाउन के वक़्त राशन लेने के लिए किया जाता है। टेम्पररी राशन कार्ड के लिए सिर्फ ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। इसके लिए आपको कुछ डाक्यूमेंट्स देने पड़ते है और आपके परिवार की जानकारी राशन जनता संवाद ऑर्ग वेबसाइट पर जमा करानी होती है।

Is Temporary Ration Card same as NFSA Ration Card?

जी नहीं , टेम्पररी राशन कार्ड दिल्ली सरकार सिर्फ जनता संवाद वेबसाइट के द्वारा देती है। यह NFSA राशन कार्ड की तरह परमानानेन्ट राशन कार्ड या खाद्य सुरक्षा कार्ड नहीं है। टेम्पररी राशन कार्ड बीपीएल कार्ड भी नहीं है।

बीपीएल राशन कार्ड और टेम्पररी राशन कार्ड में फर्क है –

  • टेम्पोररी राशन कार्ड का इस्तेमाल किसी पहचान पत्र के रूप में नहीं किया जा सकता है।
  • टेम्पररी राशन कार्ड प्रिंटेड नहीं होता है। यह एक कूपन है जो ऑनलाइन मिलता है।
  • टेम्पररी राशन कार्ड सिर्फ दिल्ली में मान्य है और उसको आप किसी और राज्य में किसी इस्तेमाल में नहीं ले सकते हैं।
  • टेम्पररी राशन कार्ड अप्रैल में शुरू किया गया है और सिर्फ लॉक डाउन के पीरियड तक वैलिड रहेगा।
  • टेम्पररी राशन कार्ड के लिए आपको कार्यालय जाने की जरुरत नहीं है।

टेम्पररी राशन कार्ड नंबर क्या है ?

जब आप जनता संवाद की वेबसाइट पर अप्लाई करेंगे तो आपको एक सीरियल नंबर दिया जाएगा। इस नंबर को राशन कूपन नंबर या रिफरेन्स नंबर भी बोला जाता है। जब आपका आवेदन पत्र जमा हो जायेगा , तब आपको एक मैसेज द्वारा आपके मोबाइल नंबर पर टेम्पररी राशन कार्ड नंबर प्राप्त होगा।

इसी राशन कार्ड नंबर का इस्तेमाल आप ऑनलाइन राशन कार्ड डाउनलोड करने के लिए करेंगे। जब आप टेम्पररी राशन कार्ड डाउनलोड कर लेंगे , तब आपको वह नज़दीकी राशन वितरण केंद्र पर ले जाना होगा। उसके बाद आप राशन ले पाएंगे।

Get Temporary Ration Card on Mobile Number

दिल्ली सरकार ने मोबाइल पर राशन कार्ड नंबर प्राप्त करने की व्यवस्था की है। अगर आपके पास एंड्राइड फ़ोन है तो आप मोबाइल से राशन कार्ड अप्लाई कर सकते हैं।

सबसे पहले आपको अपने मोबाइल पर राशन कार्ड की वेबसाइट राशन जनता संवाद ऑर्ग राशन पर जाना होगा। इसके लिए आप इस लिंक पर जाए – ration.jantasamvad.org./ration . अगर यह वेबसाइट काम नहीं कर रही है तो आप नए वेबसाइट पर जा सकते हैं। जनता संवाद नयी वेबसाइट का लिंक है – https://epass.jantasamvad.org/epass/relief/english/ .

उसके बाद आप वहां राशन रिक्वेस्ट पर क्लिक करेंगे। तब आपको टेम्पररी राशन कार्ड आवेदन का ऑप्शन दिखेगा।

अपना मोबाइल नंबर डालकर वहां OTP के लिए निवेदन करे। उसके बाद आपके फ़ोन पर राशन कार्ड OTP नंबर आएगा। इस OTP को jantasamvad.org पर जमा करे।

उसके बाद आपके सामने टेम्पररी राशन कार्ड आवेदन पत्र आएगा। इस तरह आप दिल्ली टेम्पररी राशन कार्ड मोबाइल से आवेदन कर सकते हैं।

सम्बंधित जानकारी

Temporary Ration Card Online Application Form

अगर आप तत्काल राशन कार्ड डाउनलोड करने के लिए आवेदन पत्र चाहते हैं , तो आपको दिए गए आवेदन प्रक्रिया को पूरा करना होगा। टेम्पररी राशन कार्ड आवेदन पत्र की वेबसाइट जनता संवाद पर आवेदन पत्र उपलब्ध है।

हालाँकि टेम्पररी राशन कार्ड एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड नहीं किया जा सकता है। चूँकि यह आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है , इसलिए इसके लिए ऑफलाइन आवेदन फॉर्म नहीं मिलता है। अगर आपको टेम्पररी राशन कार्ड एप्लीकेशन फॉर्म चाहिए , तो आप इ डिस्ट्रिक्ट की वेबसाइट पर तत्काल राशन कार्ड आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

टेम्पररी राशन कार्ड एप्लीकेशन फॉर्म सिर्फ ऑनलाइन भरा जा सकता है। ऑनलाइन टेम्पररी राशन कार्ड के लिए यहाँ जाए – डाउनलोड टेम्पररी राशन कार्ड एप्लीकेशन फॉर्म।

Download temporary ration card in Delhi

दिल्ली राशन कार्ड आवेदन पत्र जमा करने के बाद आप चाहे तो अपना टेम्पररी राशन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल या लैपटॉप पर गूगल में दिल्ली राशन जनता संवाद की वेबसाइट खोजनी है। उसके बाद वहां पर राशन कार्ड डाउनलोड का ऑप्शन आएगा।

दिल्ली राशन कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको आपका रिफरेन्स नंबर या दिल्ली राशन इ कूपन नंबर पता होना चाहिए। अगर आपका राशन नंबर नहीं है या आप राशन नंबर भूल गए हैं , तो बिना राशन नंबर के राशन कार्ड डाउनलोड नहीं कर पाएंगे।

टेम्पररी राशन कार्ड डाउनलोड करने के लिए राशन कूपन नंबर होना महत्वपूर्ण है।

Click here to download.

Delhi Temporary Ration Card Status Enquiry

जब आप टेम्पररी राशन कार्ड डाउनलोड पेज पर जायेंगे तो आपको पहले स्टेटस चेक करने का ऑप्शन दिखेगा। राशन जनता संवाद ऑर्ग स्टेटस चेक पेज पर आप टेम्पररी राशन कार्ड स्टेटस चेक कर सकते हैं। उसका तरीका नीचे दिया गया है –

  • सबसे पहले टेम्पररी राशन कार्ड की वेबसाइट पर जाये।
  • वहां टेम्पररी राशन कार्ड स्टेटस चेक का ऑप्शन आएगा।
  • अपने मोबाइल का मैसेज देखे जिसमे आपको इ राशन कार्ड कूपन नंबर मिला होगा।
  • वह से राशन कार्ड रिफरेन्स नंबर लेकर स्टेटस इन्क्वारी पेज पर जाये।
  • उसके बाद टेम्पररी राशन कार्ड स्टेटस पेज पर अपना कूपन नंबर डाले।
  • आपके टेम्पररी राशन कार्ड की स्थिति बता दी जाएगी।

अगर आपको अन्य कोई सहायता चाहिए तो आप राशन कूपन के पेज पर जाये। धन्यवाद्।

12 thoughts on “Temporary Ration Card Delhi – राशन संवाद ऑर्ग

      1. Chameli Devi
        95600*****
        इस बार मेरा राशन कूपन का मैसेज नहीं आया है मैं रोहताश नगर विधानसभा क्षेत्र झुग्गी में रहती हूं और मेरा 2015 से राशन का फॉर्म भरा था लेकिन आज तक हमारा राशन कार्ड नहीं बना हमारी मदद कीजिए

  1. sir main ration card ke liye apply kar rahi thi lekin pura nahi hua tha or lite cheali gai to ab o open nahi ho raha o open kaise hoga

  2. As baar mera rashan kupan Ka message nhi aaya h m rithala vidhansabh ashetr kaloni m rhti hu air 2018 se rashan kad Ka.fom bhara tha aaj tak hmara rashan kad nhi bna hmari madat kare

  3. Kejriwal sir Maine 3 may Ko rashion k liye apply Kiya tha Abhi thak rashion ka kon response nahi aaya waiting bataata h or aaj 29 may h

  4. Sir maine bhi April m hi Kiya tha ration k liye koi msg nahi aaya Abhi tak .. waiting dikha rhe h……
    .

  5. Sir mere phone me abhi tak message nahi aaya hai please sir reaction nahi le paa rahe hai

  6. Sir is month ka massege nahi aaya hai month khatam hone wala Abhi tak ration nahi liya hai sir

  7. There are ration required. For 1 family in which have 7 members. A had whose name is surender verma his wife sangeeta verma his. He has 5 children in which three daughter and two son… Here, had cause by cancer ..
    Thank you
    From delhi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *