JIO Phone Movies Download Apps – जिओ फोन मे पिक्चर डाउनलोड कैसे करें

अगर आप पिक्चर डाउनलोड करने वाला ऐप खोज रहे हैं जिस से आप जिओ फोन मे मूवी डाउनलोड कर सके , तो यहाँ हम आपको उसकी जानकारी देंगे ।

हम आपको अपने इस पजे पर – जिओ फोन में नई मूवी डाउनलोड करने का तरीका क्या है (How to Download New Movies on the Jio Phone), जिओ मोबाइल में फिल्म डाउनलोड करने वाला ऐप कौन सा है (Which One is the Film Download App in Jio Mobile), जिओ फोन मे मूवी डाउनलोड कैसे करें (How to Download Movies on a Jio Phone), जिओ फोन में मूवी डाउनलोड करने की वेबसाइट (Website to Download Movies in Jio Phone) तथा जिओ रु 1500 फोन में वीडियो कैसे डाउनलोड करें (How to Download Video in Jio Rs 1500 Phone) आदि विषयों पर विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान कर रहे हैं। अगर आप भी एक जिओ स्मार्टफोन उपयोगकर्ता हैं या जिओ फीचर (बटन) फोन चलाते हैं तो आप हमारे इस पेज से अच्छी-अच्छी तथा जिओ फोन में नई हिंदी मूवी डाउनलोड (Download New Hindi Movie in Jio Phone) करने से सम्बंधित पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Also check – play store install app download in jio phone

जिओ फोन में हॉलीवुड/बॉलीवुड मूवी फ्री में डाउनलोड करें

Download Hollywood/Bollywood Best Movies Free in Jio Phone – यह “जिओ फोन नेक्स्ट (JioPhone Next)” Jio स्मार्टफोन Google द्वारा सह-विकसित है और नवीनतम Android अनुकूलित ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। Google और Jio ने इस स्मार्टफोन के लिए नवीनतम अपडेट और OS अपग्रेड का वादा किया। जियोफोन नेक्स्ट (JioPhone Next) बेहद लोकप्रिय जियोफोन 1 और 2 सीरीज में लॉन्च हुआ है। दोनों 4G डिवाइस ने Jio के लिए भारी बिक्री का मील का पत्थर हासिल किया। Jio अपने स्मार्टफोन में पहली बार Android OS दे रहा है।

इसके अलावा Reliance Jio चीनी निर्माताओं के संपर्क में है और जल्द ही सिर्फ 1500 रुपये में 4G- सक्षम स्मार्टफोन लॉन्च कर सकता है। आपको मुकेश अंबानी को रिलायंस जियो द्वारा प्रदान की जाने वाली सभी मुफ्त सेवाओं के लिए और अब सबसे सस्ता 4 जी-सक्षम फोन लॉन्च किया गया है। रिलायंस का 1500 रुपये का 4G-सक्षम फोन कुछ पहले से लोड किए गए एप्लिकेशन के साथ आने की संभावना है। 4G-सक्षम स्मार्टफोन VoLTE कॉलिंग की अनुमति देगा लेकिन उपयोगकर्ताओं के लिए कुछ इंटरनेट उपयोग प्रतिबंध हो सकते हैं। मोबाइल फोन की विशेषताएं व खासियत निम्नलिखित हैं।

जियोफोन नेक्स्ट (JioPhone Next): मूल्य 1999 रूपये

  • 5.45” HD+ मल्टी-टच वाली स्क्रीन
  • 13 एमपी रियर / 8 एमपी फ्रंट
  • 3500 एमएएच बैटरी
  • क्वालकॉम स्नैपड्रैगन QM215
  • 2 जीबी रैम, 32 जीबी इन-बिल्ट स्टोरेज
  • 4जी सक्षम
  • दोहरी सिम
  • वाई-फ़ाई, ब्लूटूथ और बहुत कुछ

जिओ फोन (Jio Phone): मूल्य 1500 रूपये

  • ऑल-4जी नेटवर्क
  • एचडी आवाज
  • मुफ़्त वॉयस कॉल
  • असीमित डेटा
  • व्यापक कवरेज
  • सबसे तेज 4जी स्पीड
  • सर्वश्रेष्ठ मनोरंजन
  • फेसबुक,यूट्यूब,व्हाट्सएप

हालांकि आपको बताते चलें की अभी कोई भी जिओ रु 1500 मोबाइल हेतु मूवी डाउनलोड ऐप (Movie Download App for Jio Rs 1500 Mobile) बनाया नहीं गया है। अगर आप इस फोन को चलाते हैं तथा नई पिक्चर डाउनलोड करना चाहते हैं तो आपको इंटरनेट की मदद से ब्राउज़र पर जाकर इस प्रक्रिया को पूरा करना होगा।  इसके अलावा अगर आप जिओ फोन नेक्स्ट (JioPhone Next) फोन पर नहीं मूवीस डाउनलोड करना चाहते हैं तो इसके लिए कई प्रकार के ऐप्स मोबाइल में पहले से ही उपलब्ध है। रिलायंस द्वारा कई मनोरंजन करने हेतु ऐप इस फोन में पहले से ही इनस्टॉल करके दिए जाते हैं। इसके अलावा आप अन्य मोबाइल ऐप को डाउनलोड करके भी जिओ फोन नेट पर कई पिक्चरें डाउनलोड कर सकते हैं।

Also check – जिओ फोन 3 बुकिंग

How to Download New Movies on the Jio Phone?

जिओ फोन में नई मूवी डाउनलोड करने का तरीका क्या है?

देश में कोरोनावायरस के प्रसार की वजह से सरकार को लॉकडाउन लगाना पड़ा है। इसका सबसे बड़ा नुकसान मनोरंजन क्षेत्र यानी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को हुआ है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए हिंदी तथा अंग्रेजी फिल्म निर्माताओं ने ओवर-द-टॉप (ओटीटी) प्लेटफॉर्म के माध्यम से कहीं नहीं मूवीस को रिलीज किया है। लॉकडाउन के दौरान अकेले तथा परेशान हो रहे नागरिक ओटीटी वेबसाइटों के माध्यम से फ्री में ऑनलाइन मूवी देख सकते हैं। यह सभी ओटीटी प्लेटफॉर्म रिलायंस द्वारा शुरू किए गए जिओ फोन पर भी चलते हैं।

अगर आप भी एक जियो मोबाइल का उपयोगकर्ता हैं तो जियो स्मार्टफोन में मूवीस डाउनलोड (Movies Download in Jio Smartphone) करने की प्रक्रिया निम्नलिखित है।

  • जियो फोन में फिल्म डाउनलोड (Film Download in Jio Phone) करने के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल के ब्राउज़र को खोलना होगा।
  • हम आपको इंटरनेट पर ब्राउज़र की मदद से गूगल में “डाउनलोड मूवीस (Download Movies)” सर्च करना होगा।
  • इसके बाद आपके स्क्रीन पर गूगल के माध्यम से बहुत ही वेबसाइटों के लिंक दिखाई देंगे।
  • अब आप अपनी सुविधा के अनुसार किसी भी वेबसाइट पर जा सकते हैं।
  • अपनी इच्छा अनुसार वेबसाइट पर पहुंचकर आप अपनी मनपसंद “जियो फोन में नई हिंदी फिल्म डाउनलोड (New Hindi Film Download in Jio Phone)” या “जियो फोन में इंग्लिश फिल्म डाउनलोड (New English Film Download in Jio Phone)” कर सकते हैं।
  • अगर आप एक वेबसाइट के माध्यम से “जियो फोन में मूवी डाउनलोड (Movie Download in Jio Phone)” नहीं कर पा रहे हैं तो आप दूसरी वेबसाइट के माध्यम से भी प्रयास कर सकते हैं।

देश में जो मोबाइल यूज करने वाले तथा जिओ मोबाइल का सिम यूज करने वाले करोड़ों नागरिक हैं। यह फोन सस्ते होने के साथ-साथ काफी किफायती भी होते हैं। जिओ फोन उपयोगकर्ताओं के मनोरंजन का खास ख्याल रखते हुए रिलायंस कंपनी ने जो नए स्मार्टफोन बनाए हैं उनमें जिओ इंटरटेनमेंट ऐप पहले ही डाउनलोड करके दिया गया है। जिओ के इस खास मनोरंजन ऐप के माध्यम से आप निशुल्क यानी मुफ्त में बिना कोई रजिस्ट्रेशन कीमती है जिओ मोबाइल में फ्री मूवी (Watch Free Movies in Jio Mobile) देख सकते हैं।

Also check – जिओ मार्ट ऑनलाइन शॉपिंग

How to Download New Films in Jio Phone from YouTube

यूट्यूब के माध्यम से जिओ फोन में मूवी डाउनलोड करने की वेबसाइट

जैसा कि हम सभी जानते हैं इंटरनेट पर यूट्यूब नामक वेबसाइट बहुत ही प्रसिद्ध वेबसाइट है। इस वेबसाइट को गूगल की टीम के द्वारा बनाया गया है। जिओ मोबाइल फोन चलाने वाले उपयोगकर्ता यूट्यूब के माध्यम से फ्री में कई प्रकार की जिओ मोबाइल यूट्यूब हिंदी मूवी डाउनलोड (Jio Mobile YouTube Hindi Movie Download),  जियो फोन में पंजाबी मूवी डाउनलोड (Download Punjabi Movie in Jio Phone),  जियो फोन में नई हॉलीवुड मूवी डाउनलोड (New Hollywood Movies Download in Jio Phone) आदि फ्री में कर सकते हैं।

जियो फोन में यूट्यूब से नई बॉलीवुड मूवी डाउनलोड (New Bollywood Movie Download in Jio Phone) करने के लिए पूरी प्रक्रिया निम्नलिखित है।

  • इसके लिए आपको सबसे पहले अपने फोन का ब्राउज़र खोलना होगा तथा genyt.net लिंक को सर्च करना होगा।
  • जैसे ही आपके मोबाइल की स्क्रीन पर वेबसाइट का लिंक दिखाई देगा उस पर क्लिक करके आपको होम पेज खोल लेना है।
  • वेबसाइट का होम पेज खुलते ही आपको  जियो फोन में लेटेस्ट मूवी डाउनलोड (Latest Movie Download in Jio Mobile) करने का विकल्प तथा कैटेगरी के हिसाब से जियो फोन में नई फिल्म डाउनलोड (New Film Download in Jio Mobile) करने के विकल्प दिखाई देंगे।
  • अब आप अपनी इच्छा अनुसार किसी भी विकल्प पर क्लिक कर सकते हैं जिसके बाद आपकी स्क्रीन पर पिक्चरों के नाम की पूरी लिस्ट खुलकर आ जाएगी।
  • इसके बाद अब आप जो पिक्चर डाउनलोड करना चाहते हैं  उसकी क्वालिटी वर्जन के विकल्प का चयन करके डाउनलोड बटन पर क्लिक करना होगा।

तो देखा आपने आप कितनी आसानी से जियो मोबाइल फोन में लेटेस्ट मूवी डाउनलोड (Latest Movie Download in Jio Mobile Phone) कर सकते हैं। ऊपर बताए गए वेबसाइट के अलावा भी कई ऐसी वेबसाइट है जिनके माध्यम से आप अब बिना किसी भुगतान के ऑनलाइन ही पूरी मूवी देख सकते हैं। इसी प्रकार के अन्य उठती प्लेटफार्म जैसे डिजनी प्लस हॉटस्टार, नेटफ्लिक्स आदि के माध्यम से भी आप ऑनलाइन वेबसाइट पर मूवी देख सकते हैं। इन वेबसाइटों के माध्यम से आपको मासिक, तिमाही, छमाही या सालाना वाला कोई एक पैकेज लेना होगा।

Also check – यूट्यूब ऐप डाउनलोड करना है कैसे करें

How to Download Hindi Movies on a Jio Phone?

जिओ फोन मे हिंदी मूवी डाउनलोड कैसे करें?

हमने आप लोगों पर दो प्रक्रियाओं के माध्यम से पहले ही विस्तार पूर्वक बता दिया है कि जिओ मोबाइल फोन पर आपके इस तरह से नई फिल्म में डाउनलोड कर सकते हैं। ऊपर बताई गई दो वेबसाइटों के अलावा भी कई प्रकार की ऐसी वेबसाइट है जहां से आप अपने जियो मोबाइल फोन में फ्री में कोई भी फिल्म डाउनलोड (Free Movie Download in Jio Mobile Phone) कर सकते हैं। बिना किसी भुगतान के पिक्चर डाउनलोड करने के लिए वेबसाइट की सूची निम्नलिखित है।

  • यूट्यूब
  • इंटरनेट आर्काइव
  • टीसीएम देखें
  • हॉटस्टार
  • कोरियाई फिल्म संग्रह
  • ले सिनेमा क्लब
  • क्रैकल
  • प्लूटो टीवी
  • कनोप्यो पर A24 मूवीज
  • खुली संस्कृति
  • मूवीफाउंडऑनलाइन
  • नोबज
  • पॉपकॉर्नफ्लिक्स
  • हुलु
  • वीमियो
  • आईएमडीबी टीवी
  • यिदियो
  • लीगल टोरेंट साइट्स
  • यिफी मूवीज
  • आंट फिल्में

यह सभी ऐसी वेबसाइटें हैं जिनके माध्यम से आप बिना किसी नुकसान के जियो फोन में कोई सी भी लेटेस्ट साउथ हिंदी डब मूवी डाउनलोड (South Hindi Dubbed Movie Download in Jio Phone) कर सकते हैं। इसके अलावा भी कई ऐसी वेबसाइटें हैं जिनके माध्यम से आप जिओ मोबाइल में हॉलीवुड हिंदी डब मूवी डाउनलोड (Hollywood Hindi Dubbed Movies Download in Jio Phone) कर सकते हैं। इसी प्रकार अगर आप हिंदी फिल्मों के शौकीन हैं तो आप जियो मोबाइल फोन में लेटेस्ट हिंदी मूवी फ्री डाउनलोड (Lasted Hindi Movies Download in Jio Mobile Free) कर सकते हैं।

जिओ मोबाइल में पिक्चर डाउनलोड करने वाला ऐप कौन सा है?

Which One is the Movie Download App in Jio Mobile? – अगर आप भी जिओ मोबाइल का ₹2000 वाला स्मार्टफोन फोन यूज कर रहे हैं या आप जियो का ₹1500 वाला फोन यूज कर रहे हैं तो आप नई मूवी डाउनलोड करने के लिए कोई अन्य ऐप डाउनलोड नहीं कर सकते हैं। लेकिन अगर आपके पास जियो का सिम है तो आप किसी भी स्मार्ट फोन में जिओ सिनेमा ऐप डाउनलोड (Download Jio Cinema App) कर के लेटेस्ट मूवी, टीवी सीरियल, गाने, वीडियो आदि सब कुछ फ्री में यूज कर सकते हैं। अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर जिओसिनेमा मोबाइल एप डाउनलोड करने के लिए डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है।

जिओसिनेमा मूवी मोबाइल ऐप डाउनलोड करके (By Downloading JioCinema Movie Mobile App):

जिस प्रकार आप ऑनलाइन आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से मूवी फ्री में दे सकते हैं उसी तरह आप जिओ कंपनी द्वारा बनाया गया अपना जिओ सिनेमा एप डाउनलोड कर सकते हैं। ऑनलाइन मूवी डाउनलोड करने तथा बिना भुगतान के देखने के लिए आपको यह सिनेमा ऐप में लॉग इन करना होगा। लॉग इन करने के लिए आपके पास जिओ कंपनी का सिम होना चाहिए। केवल जिओ मोबाइल के 10 अंकों के सक्रिय नंबर के जरिए ही इस एप्प लॉगइन किया जा सकता है। वेबसाइट या ऐप के माध्यम से जिओ सिनेमा में मूवी देखने के लिए आपको कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होगा। जिओसिनेमा प्रयोग करने का शुल्क आपको रिचार्ज करते वक्त साथ में मिल जाएगा।

  • “जिओ सिनेमा एप डाउनलोड (JioCinema App Download)” करने के लिए आपको सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाना।

“Jio Cinema App Download for Smartphone – Download Here

  • गूगल प्ले स्टोर पर आपको “जिओ सिनेमा एप (Jio Cinema App)” लिखकर सर्च बार में सर्च बटन को क्लिक करना होगा।
  • अब आपकी स्क्रीन पर जिओ सिनेमा एप दिखाई देगा जिसके नीचे आप को “इंस्टॉल (Install)” बटन पर क्लिक करना होगा।
  • ऊपर बताए गए विकल्प पर क्लिक करते ही यह आपके फोन में स्वत डाउनलोड हो जाएगा तथा इंस्टॉल भी हो जाएगा।
  • पूरा डाउनलोड तथा इंस्टॉल हो जाने के बाद आपको इस सब एप को अपने फोन में ओपन करना होगा।
  • आपके आपके मोबाइल में खुलते ही आपको अपना 10 अंकों का जब करेंगे जियो मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा।
  • अब आपको 10 अंकों के मोबाइल में “वन टाइम पासवर्ड / ओटीपी (One Time Password / OTP)” प्राप्त होगा जो आपको ऐप में दी हुई जगह पर दर्ज करना होगा।
  • लॉग इन करने के बाद आपके मोबाइल में स्क्रीन पर सभी मूवी के नामों की लिस्ट आ जाएगी। इनमें से आप किसी पर भी अपनी इच्छा अनुसार क्लिक करके देख सकते हैं।

रिलायंस जिओ ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से (Through Reliance Jio Official Website):

ऑनलाइन आधिकारिक रिलायंस जिओ फोन की वेबसाइट के माध्यम से भी आप फ्री में मूवीस डाउनलोड कर सकते हैं तथा ऑनलाइन स्ट्रीम में चला सकते हैं। इस वेबसाइट पर आपको पहले अपने जिओ नंबर के जरिए लॉग इन करना होगा। हालांकि किस वेबसाइट पर नई पिक्चरें नहीं डाली जाती हैं लेकिन फिर भी आप काफी इंग्लिश, बॉलीवुड, हिंदी में डब हॉलीवुड तथा हिंदी में डब साउथ इंडियन मूवी (English, Bollywood, Hindi Dubbed Hollywood Movies, Hindi Dubbed South Indian Movies Download in Jio Phone) की हुई डाउनलोड कर सकते हैं तथा ऑनलाइन भी देख सकते हैं।

  • ऑनलाइन जिओ सिनेमा के माध्यम से मूवी देखने के लिए आपको सबसे पहले जिओसिनेमा आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके लिए लिंक हमने नीचे प्रदान किया हुआ है।

“Watch Online Movies Free in Jio Phone Online – https://www.jiocinema.com/

  • वेबसाइट पर पहुंचकर दाईं तरफ आपको “साइन इन (Sign In)” के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • जैसे ही आप ऊपर बताए गए विकल्प पर क्लिक करेंगे आपकी स्क्रीन के सामने एक पॉप-अप खुलकर आ जाएगा।
  • इस पॉपअप में आपको अपना 10 अंकों का सक्रिय जिओ सिम मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा।
  • मोबाइल नंबर डालने के बाद आपके उसी नंबर पर जिओसिनेमा आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से एक “वन टाइम पासवर्ड / ओटीपी (One Time Password / OTP)” भेजा जाएगा।
  • वेबसाइट में दी हुई जगह पर ओटीपी दर्ज करने के बाद आपके मोबाइल की स्क्रीन पर सभी फिल्मों की सूची, मूवी कैटेगरी, टीवी सीरियल, लाइव क्रिकेट मैच व अन्य सभी मनोरंजन करने के लिए बहुत सारे ऑप्शन उपलब्ध होंगे।

ऊपर दिए गए लिंक को के माध्यम से आप आसानी से अपनी इच्छा अनुसार डाउनलोड कर सकते हैं। ऊपर दिए गए लिंक ऑफिशियल जिओ मोबाइल एप मूवी डाउनलोड (Jio Mobile Official Movie Download App) करने के लिए है। इसके अलावा अगर आपके पास फोन नहीं है तो आपको जिओ फोन पर ब्राउज़र के माध्यम से मूवी डाउनलोड करने के विकल्प भी दे दिए हैं। इसके साथ-साथ जिओ फोन में फ्री मूवी डाउनलोड (Free Movies Download in Jio Phone) करने के लिए लिंक तथा वेबसाइट के नाम अभी ऊपर प्रदान कर दिए हैं।

1500 रुपये वाले जिओ फोन में मूवी कैसे डाउनलोड करें?

How to Download Movies in Rs 1500 Jio Phone? – रिलायंस द्वारा शुरू किए गए जियो फोन में एक फोन दो हजार का है तथा दूसरा पंद्रह सौ का है। इन दोनों मोबाइल में आप ब्राउज़र की मदद से फ्री में मूवी देख सकते हैं। आपके फोन में 4G इंटरनेट की सुविधा के साथ-साथ डाटा पैक वाला रिचार्ज होना चाहिए। इसके अलावा अगर आप जिओ नंबर पर महंगा रिचार्ज करवाते हैं तो कई प्रकार के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मुफ्त में पिक्चर देखने हेतु आपको विकल्प भी मिल जाएंगे। इसके अलावा हमने जो फ्री मूवी डाउनलोड करने की वेबसाइट के नाम ऊपर बताए हैं उन पर जाकर आप अपनी इच्छा अनुसार कोई भी पिक्चर डाउनलोड कर सकता है।

रिलायंस जिओ 1500 फोन में पिक्चर डाउनलोड (Picture Download in Jio 1500 Phone) करने की प्रक्रिया निम्नलिखित है। हम आपको जो नीचे वेबसाइट के बारे में बता रहे हैं उससे आप कोई फिल्म ऑनलाइन भी देख सकते हैं।

  • 1500 रुपए वाले जियो मोबाइल फोन में कोई भी मूवी देखना है थोड़ा डाउनलोड करने के लिए बैठे आपको नीचे दी गई सूची में से किसी एक व्यक्ति साइट पर विजिट करना होगा।
    • Fzmovies
    • HDmp4mania
    • FMovies
    • 9Xmovies
    • ToxicWap
    • TheNetNaija
    • BollyShare
    • FullHD
  • आप डायरेक्ट नामों को गूगल पर सर्च कर सकते हैं जिसके बाद आपके मोबाइल की स्क्रीन और उस वेबसाइट का आधिकारिक लिंक आ जाएगा।
  • इसके बाद आप वेबसाइट के सबसे ऊपर सर्च बार में मूवी का नाम लिखकर भी अपनी मनपसंद फिल्म खोल सकते हैं।
  •  वेबसाइट के आपके मोबाइल की स्क्रीन पर खुलते ही आपके सामने पूरी फिल्मों की एक लिस्ट खोल कर आ जाएगी।

जिओ मोबाइल फोन के उपयोगकर्ता लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। जिओ मोबाइल में ऑनलाइन फिल्म देखने के अलावा शॉपिंग करने वाले एप्स, फिटनेस यानी स्वास्थ्य से संबंधित ऐप, ऑनलाइन गाने सुनने तथा डाउनलोड करने के लिए एप आदि जैसे ना जाने कितने ऐप डाउनलोड किए जा सकते हैं। इसके अलावा अगर आप जियो का स्मार्टफोन यूज करते हैं या कोई अन्य 4G फोन का इस्तेमाल करते हैं तो आप नीचे दिए गए एप्स अपने फोन में डाउनलोड कर सकते हैं।

  • MyJio ऐप – सभी Jio ऐप्स और सेवाओं के लिए एक ऐप
  • JioSaavn – आपका सारा संगीत, कभी भी, कहीं भी
  • JioPages – तेज़, सुरक्षित और सरलता से आपका
  • JioMeet – एक उद्यमी-ग्रेड मीटिंग ऐप
  • JioHome – घरेलू मनोरंजन को बढ़ाना
  • JioTV – मनोरंजन की आपकी दैनिक खुराक
  • JioCinema – फिल्में, टीवी शो, संगीत, और बहुत कुछ
  • JioPOS लाइट – Jio ग्राहकों की मदद करके कमाएं
  • JioNews – आपकी खबर, आपकी भाषा
  • JioChat – संचार की खुशी का अनुभव करें
  • JioCloud – अपनी फ़ाइलों और संपर्कों का बैकअप लें
  • JioCall – किसी भी फोन पर उच्च गुणवत्ता वाले वीडियो/वॉयस कॉल
  • JioSecurity – फ़ोन को सुरक्षित रखें, डेटा सुरक्षित करें
  • JioHealthHub – पुस्तक परीक्षण, डॉक्टरों से परामर्श करें और रिपोर्ट प्राप्त करें

ऊपर बताए गए सभी ऐप आप अपने 4G स्मार्टफोन के लिए डाउनलोड कर सकते हैं। इनमें से अधिकांश है आप फ्री में चला सकते हैं। आपको बस अपने जियो मोबाइल नंबर को ऐसे मोबाइल डाटा पैकेज के माध्यम से रिचार्ज करवाना होगा जिसमें ये सभी ऐप शामिल किए गए हैं। अगर आपको रिलायंस जियो फोन में मूवी एप डाउनलोड (Reliance Jio Movie App Download) करने में किसी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तो कृपया हम से मदद प्राप्त कर सकते हैं।