SSPMIS Bihar – SSPMIS पेमेंट स्टेटस, रिपोर्ट और लाभार्थी देखे

SSPMIS Payment Status Check Online – SSPMIS एक बिहार सरकार की पेंशन योजना के लिए बनायीं गयी वेबसाइट है जहाँ पर विभिन्न पेंशन योजनाओ की पेमेंट स्टेटस, रिपोर्ट, पासबुक और लाभार्थी स्टेटस देख सकते हैं। SSPMIS बिहार की वेबसाइट https://sspmis .in है। आज हम आपको SSPMIS भुगतान स्थिति और आधिकारिक वेबसाइट से सम्बंधित जानकारी हिंदी और अंग्रेजी में यहाँ देंगे।

जानिये SSPMIS बिहार पेंशन पोर्टल कैसे काम करता है और वहां लाभार्थी अपना पेंशन स्टेटस कैसे देख सकते हैं। इ लाभार्थी की स्थिति यहाँ देख सकते हैं

About SSPMIS

SSPMIS का मतलब है सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्रबंधन सुचना प्रणाली। इसको इंग्लिश में social security pension management information system कहते हैं। SSPMIS Bihar राज्य के समाज कल्याण विभाग द्वारा स्थापित है। SSUPSW की जरुरत को पूरा करने के लिए बिहार सरकार ने इ लाभार्थी नाम से ऑनलाइन पेंशन स्थिति देखने की वेबसाइट बनायीं है। Check SSPMIS Payment Status here.

योजना का नामSSPMIS
अन्य नामSSPMIS Bihar, SSPMIS Pension Portal, इ लाभार्थी
स्थापकबिहार सरकार का समाज कल्याण विभाग
उद्देश्यपेंशन स्थिति सम्बंधित जानकारी लाभार्थियों को देना
आधिकारिक वेबसाइटयहाँ क्लिक करे
टोल फ्री नंबर18003456262
About SSPMIS

SSPMIS Pension Schemes

SSPMIS पर केंद्र सरकार और बिहार सरकार की अलग अलग पेंशन योजनाएं है। उन सभी पेंशन योजनाओ की स्थिति, पेंशन अकाउंट के पासबुक, SSPMIS भुगतान की स्थिति और पेंशन लाभार्थी सूची SSPMIS पर देख सकते हैं। नीचे SSPMIS पेंशन योजनाओ की सूची दी गयी है।

SSPMIS पेंशन योजनाओ की सूची

तीन तरह के पेंशन योजना SSPMIS सूची में आते हैं –

  • विधवा पेंशन या विडो पेंशन (Widow Pension)
  • विकलांग पेंशन या डिसेबिलिटी पेंशन (Disability Pension)
  • वृद्धावस्था पेंशन, वृद्धजन पेंशन या ओल्ड ऐज पेंशन (Old Age Pension)

इन तीनो SSPMIS पेंशन योजनाओं में राज्य सरकार और केंद्र सरकार की अलग अलग योजनाएं हैं। इन योजनाओं की विस्तार में जानकारी दी गयी है।

SSPMIS Status Check – SSPMIS Payment Status 2024

SSPMIS बिहार की वेबसाइट पर आप पेंशन की स्थिति या SSPMIS भुगतान की स्थिति ऑनलाइन देख सकते हैं। इसके लिए SSPMIS स्टेटस इन्क्वारी फॉर्म बनाया गया है जहाँ आप अपने खाते का बैलेंस और पासबुक रिपोर्ट सहित देख पाएंगे।

  • SSPMIS Bihar Status – SSPMIS पर बिहार सरकार के योजनाओ की स्थिति देख सकते हैं। अगर आपका नाम लक्ष्मी बाई सोशल सिक्योरिटी पेंशन , बिहार स्टेट डिसेबिलिटी पेंशन या मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना में है , तो आप SSPMIS बिहार स्टेटस इन्क्वारी के लिए इ लाभार्थी की वेबसाइट पर जा सकते हैं। वहां आपको SSPMIS स्थिति की जानकारी मिलेगी।
  • SSPMIS Payment StatusSSPMIS भुगतान की स्थिति यानी पेंशन पेमेंट स्टेटस भी देख सकते हैं। इसके लिए आपको https://www.sspmis.in/ AddBeneStatusByAppIdPage यानी बेनेफिशरी पेमेंट स्टेटस के पेज पर जाना होगा। वहां आप SSPMIS भुगतान स्थिति यानी SSPMIS पेमेंट स्टेटस ऑनलाइन देख सकते हैं।
  • SSPMIS Passbook Status – आप चाहे तो अपने पेंशन अकाउंट की पासबुक यानी SSPMIS पासबुक भी अपडेट कर सकते हैं। यह सुविधा इ लाभार्थी के वेबसाइट पर इ लाभार्थी पासबुक खंड पर मिलेगी।
  • SSPMIS Pension Status – अन्य सभी पेंशन योजनाओ की स्थिति यानी SSPMIS पेंशन स्टेटस आप सीधा SSPMIS लाभार्थी स्थिति यानी बेनेफिशरी पेज पर जाकर देख सकते हैं। इसके लिए आपको अपनी बेनेफिशरी आईडी यानी की लाभार्थी आईडी नंबर की जरुरत पड़ेगी।

SSPMIS Status Updates

अभी SSPMIS status में चार तरह की पेंशन स्थिति बताई जा रही है। अगर आपका पेंशन खाता इन में से किसी स्थिति में है तो आप SSPMIS टोल फ्री नंबर पर इसकी जानकारी ले सकते है –

SSPMIS पेंशन स्टेटस लिस्ट

SSPMIS StatusWhat does it mean?
SSPMIS Status : Pending/
Processed By DEO
It means that your SSPMIS status is in first stage. Your pension application has been accepted and submitted by the Data Entry Operator. Now, your pension status shall be updated once your application goes through the Panchayat Office.
SSPMIS Status : Pending/
Processed By Panchayat
It means that your SSPMIS status is in second stage. Your Bihar pension application has been transferred by DEO and is in Panchayat Office. Once forwarded, the SSPMIS status will change from Panchayat to BDO and then Block Development officer will review your pension application.
SSPMIS Status : Pending/
Processed By BDO
It means that your SSPMIS status is in third stage. Now, your have been forwarded by Panchayat office and your pension account is bein reviewed at the BDO office or block office. From there, your SSPMIS status shall be updated once the Block development officer forwards it to the sub divisional officer.
SSPMIS Status : Pending/
Processed By SDO
It measns that your SSPMIS status is in fourth and final stage. Here, the application is verified by the sub divisional officer and then your pension account is updated on the SSPMIS website. After that, your name will be added in the SSPMIS beneficiary list.
SSPMIS Status List
CLICK HERE TO CHECK YOUR STATUS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *