यूट्यूब ऑडियो वीडियो डाउनलोड करने वाले सॉफ्टवेयर की जानकारी – YouTube दुनिया की सबसे बड़ी वेबसाइट में से एक है जहाँ आप ऑनलाइन स्ट्रीमिंग कर सकते हैं वीडियो देख सकते हैं। कोई भी यूट्यूब पर अकाउंट बनाकर बिना सॉफ्टवेयर के यूट्यूब वीडियो अपलोड कर सकता है। लेकिन यूट्यूब वीडियो डाउनलोड करने के लिए आपको किसी YouTube Video Downloading Software या Mobile App की जरुरत पड़ती है।
आज हम आपको वैसे वीडियो डौन्लोडेर ऐप और वेबसाइट के बारे में बताएँगे जिसकी मदद से आप ऑनलाइन यूट्यूब वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं। आप चाहें तो बिना सॉफ्टवेयर के भी वीडियो सेव कर सकते हैं। Check list of YouTube Video Download Software in Hindi here.
यूट्यूब वीडियो डाउनलोड सॉफ्टवेयर क्या होते हैं ?
कोई भी वीडियो जो ऑनलाइन स्ट्रीम होता है , उसको डाउनलोड करने के लिए जिस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया जाता है उसे वीडियो डौन्लोडिंग सॉफ्टवेयर बोलते हैं। Vimeo, Dailymotion, TikTok, Facebook Videos और अन्य वेबसाइट पर डाले गए वीडियो डाउनलोड करने के लिए आपको किसी वीडियो डौन्लोडिंग वेबसाइट या ऐप की जरुरत होगी।
इसी प्रकार जो सॉफ्टवेयर Youtube Video डाउनलोड करने का काम करते हैं , ताकि आपको उस वीडियो को देखने के लिए इंटरनेट की जरुरत न परे , उसे Youtube Video Downloading Software Application कहते हैं।
Download Moj App Here
फ्री यूट्यूब वीडियो डाउनलोड सॉफ्टवेयर की लिस्ट
अगर आप ऑनलाइन वीडियो डाउनलोड करने वाले सॉफ्टवेयर की लिस्ट खोज रहे हैं , तो यहाँ हम आपको बेस्ट फ्री यूट्यूब वीडियो डाउनलोड सॉफ्टवेयर के बारे में जानकारी देंगे। यहाँ दिए गए सभी ऐप्स और सॉफ्टवेयर वेबसाइट बिलकुल मुफ्त है।
YouTube Video Downloader Software | Website Link |
Y2Mate | https://y2mate.guru/en6/ |
Savefrom | https://en.savefrom.net/ |
Ym4 | https://ymp4.download/en2/ |
Freemake Video Downloader | https://www.freemake.com/ |
ClipGrab | https://clipgrab.org/ |
Ytmp3 Youtube to MP3 Downloader | https://ytmp3.cc/en13/ |
Videoder | https://www.videoder.com/ |
Tube Mate | http://tubemate.net/ |
YT Downloader | https://www.ytddownloader.com/ |
SConverter | https://sconverter.com/en3/ |
X2Convert | https://x2convert.com/ |
4K Download | https://www.4kdownload.com/ |
Airy video Downloader | https://www.airy-youtube-downloader.com/ |
NewPipe | https://newpipe.schabi.org/ |
यूट्यूब वीडियो डाउनलोड सॉफ्टवेयर लिस्ट 2021
Also download following apps –
यूट्यूब वीडियो डाउनलोड सॉफ्टवेयर इस्तेमाल करने का तरीका
How to use YouTube Video Downloading Software to save YouTube videos?
- वीडियो डाउनलोड सॉफ्टवेयर खोलिये
सबसे पहले आप अपने फोन या पीसी मे डाउनलोड किए हुए यूट्यूब विडिओ डाउनलोड सॉफ्टवेयर को ओपन करिए ।
- यूट्यूब पर वीडियो का लिंक खोलिये
अब आप यूट्यूब पर जाइए और वहाँ से अपने पसंद के विडिओ का लिंक खोल लीजिए ।
- जो वीडियो डाउनलोड करनी है उसका URL कॉपी करिये
जब वह विडिओ का यूट्यूब पेज खुल जाएगा तो आपको वहाँ से उसका वेब अड्रेस कॉपी कर लेना है ।
- YouTube Video URL को वीडियो डाउनलोड सॉफ्टवेयर में पेस्ट कर दीजिए
अब आपको वह वेब अड्रेस विडिओ डाउनलोड करने वाले सॉफ्टवेयर मे जाकर डाल देना है ।
- अब एंटर बटन या डाउनलोड बटन पर क्लिक करिये
इसके बाद आपको वहाँ फॉर्म सबमिट करना है ताकि आपका यूट्यूब विडिओ लोड हो जाए ।
- आपका यूट्यूब वीडियो वहां आ जायेगा
थोड़ी देर मे वह विडिओ डाउनलोड करने वाला सॉफ्टवेयर आपके यूट्यूब विडिओ के वेब अड्रेस से विडिओ को लोड कर लेगा ।
- वीडियो का फॉर्मेट और डायमेंशन सेलेक्ट करिये
अब आपको यह सिलेक्ट करना है की आप किस फॉर्मैट का विडिओ डाउनलोड करना चाहते हैं । वहाँ पर avi, mp4 जैसे कई ऑप्शन आपको मिलेंगे ।
- डाउनलोड करने के लिए फोल्डर का चयन करिये
फॉर्मैट सिलेक्ट करने के बाद आपको यह चुनना है की आपका यूट्यूब विडिओ डाउनलोड होने के बाद किस फ़ोल्डर मे जाएगा ।
- डाउनलोड किये गए यूट्यूब वीडियो को रीनेम करिये
डाउनलोड ऑप्शन पर जाने के बाद आपको अपने यूट्यूब विडिओ को किस नाम से सेव करना है उसका ऑप्शन मिलेगा । अपने पसंद का नाम देकर विडिओ सेव करिए ।
- सेव बटन पर क्लिक करिये और वीडियो डाउनलोड कर लीजिए
अब आपका विडिओ डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा ।
YouTube App में बिना सॉफ्टवेयर के वीडियो डाउनलोड करने का तरीका
आप चाहें तो बिना एक्सटर्नल सॉफ्टवेयर या ऐप के भी यूट्यूब वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं। यह वीडियो आपके फ़ोन में सेव हो जाएगी पर YouTube ऐप के अंदर ही। यानी वाच ऑफलाइन के डाउनलोड ऑप्शन का इस्तेमाल करके आप बिना सॉफ्टवेयर के यूट्यूब वीडियो को डाउनलोड कर सकते हैं।
अगर आपको यूट्यूब से वीडियो डाउनलोड करना है , तो अपने फ़ोन में यूट्यूब ऐप खोलिये। उसके बाद कोई भी वीडियो खोलिये और उसमे वाच ऑफलाइन का एक बटन होता है , उस बटन पर क्लिक करिये। क्लिक करने के बाद आपका वीडियो आपके फ़ोन में सेव हो जायेगा। उस वीडियो को आप कभी भी देख सकते हैं।
अधिक जानकारी आप गूगल के सपोर्ट वेबसाइट पर पढ़ सकते हैं।
यूट्यूब वीडियो डाउनलोड सॉफ्टवेयर for pc 2022
अगर आप यूट्यूब वीडियो डाउनलोड सॉफ्टवेयर फॉर पक खोज रहे हैं तो आप यहाँ दिए गए लिस्ट मे कोई एक बढ़िया सॉफ्टवेयर डाउनलोड कर सकते हैं ।
- Videoder Video Downloader App
- YTD Video Downloader
- 4k Video Downloader
- EagleGet
- aTube Catcher
- Ummy Video Downloader
- Freemake Video Downloader
इनमे से कोई भी ऐप आप सॉफटोनिक जैसे वेबसाईट पर जाकर फ्री मे डाउनलोड कर सकते हैं ।
यूट्यूब वीडियो डाउनलोड सॉफ्टवेयर से जुड़े FAQs
क्या हमे ऐसे सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करना चाहिए ? किसी यूट्यूब वीडियो को डाउनलोड करना गूगल के पालिसी के खिलाफ है। इसलिए ऐसा कोई ऐप या सॉफ्टवेयर प्ले स्टोर पर नहीं होता है। आपको ऐसे सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
क्या वीडियो डाउनलोड सॉफ्टवेयर सुरक्षित होते हैं ? सभी यूट्यूब वीडियो डाउनलोड करने वाले सॉफ्टवेयर सुरक्षित नहीं होते हैं। इसलिए किसी भी सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करने से पहले उसकी जानकारी पढ़े और एंटी वायरस से स्कैन कर ले।
यूट्यूब वीडियो लीगल तरीके से कैसे डाउनलोड कर सकते हैं ? आप यूट्यूब ऐप में बने ‘वाच ऑफलाइन’ फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह लीगल तरीका है।
क्या मैं अपने यूट्यूब वीडियो को डाउनलोड कर सकता हूँ ? जी हाँ , यदि आपने वह वीडियो खुद अपलोड किया है तो आप उस वीडियो को SD Card में डाउनलोड कर सकते हैं।
वाच ऑफलाइन वाले वीडियो कैसे देख सकते हैं ? यूट्यूब ऐप में जाइये और लाइब्रेरी का ऑप्शन चुनिए। वहां ऑफलाइन डौन्लोडस का एक ऑप्शन होता है। उस ऑप्शन में जाकर आप अपने डाउनलोड किये गए यूट्यूब वीडियो देख सकते हैं।