किसान सम्मान निधि योजना पंजीकरण – PM KISAN New Farmer Registration

पं किसान सम्मान योजना पंजीकरण या रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन करने के लिए पं किसान गॉव इन या pm kisan gov in वेबसाइट बनायीं गयी है। बिहार में किसान योजना पंजीकरण dbt agriculture की वेबसाइट पर भी होता है। साथ ही आप किसान योजना स्टेटस ऑनलाइन देख सकते हैं और पीएम किसान लिस्ट भी निकल सकते हैं।

सभी पं किसान योजना लाभार्थी अपना नाम किसान सम्मान निधि लिस्ट में देखें। अधिक जानकारी यहाँ दी जा रही है।

Kisan Sabha App

PM KISAN Panjikaran – PM Kisan Registration Online

प्रधान मंत्री किसान योजना के पंजीकरण के लिए दो तरीके हैं। यदि आप बिहार में रहते हैं तो आप dbt agriculture bihar govt के वेबसाइट से पं किसान पंजीकरण कर सकते हैं। इसके लिए आपको किसान रजिस्ट्रेशन नंबर की जरुरत होती है।

dbtagriculture.bihar.gov.in/PMKisan पर पं किसान सम्मान निधि योजना पंजीकरण करे

  • सबसे पहले dbt agriculture bihar gov in की वेबसाइट पर जाएँ।
  • मेनू में ‘ऑनलाइन आवेदन करे’ लिंक पर क्लिक करे।
  • प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के ऑप्शन को चुने।
  • तेरह अंकों का किसान पंजीकरण संख्या डालें।
  • अपना किसान योजना अकाउंट सर्च करके वहां किसान सम्मान निधि एप्लीकेशन फॉर्म भरे।
  • फॉर्म जमा करने के बाद अपनी पावती निकाल ले।

ऑनलाइन पं किसान पंजीकरण करने के लिए बिहार में ऊपर दिए तरीके का इस्तेमाल हो सकता है।

Click here to register for Kisan Yojana.

PM Kisan Gov In – Kisan Samman Nidhi Registrarion Online

जो किसान बिहार के बाहर रहते हैं , वो किसान योजना पंजीकरण फॉर्म के लिए पं किसान गॉव इन पर जायेंगे। https://pmkisan.gov.in/registrationform.aspx पर किसान सम्मान पंजीकरण फॉर्म उपलब्ध है।

पीएम किसान ऑनलाइन पंजीकरण करने के लिए यह तरीका इस्तेमाल करे –

  • पीएम किसान सम्मान निधि योजना के आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएँ।
  • फार्मर्स कार्नर पर क्लिक करे।
  • नई फार्मर्स रजिस्ट्रेशन ऑप्शन पर जाएँ।
  • वहां पर आपको अपना आधार नंबर डालना होगा।
  • आधार संख्या और वेरिफिकेशन कोड डालकर फॉर्म जमा करे।
  • उसके बाद आपके आधार लिंक्ड मोबाइल नंबर पर पीएम किसान पंजीकरण ओटीपी आएगा।
  • उस ओटीपी नंबर जमा करके किसान सम्मान निधि एप्लीकेशन फॉर्म खोल सकते हैं।
  • फॉर्म में जानकारी भरकर और जरुरी कागजात अपलोड करके पीएम किसान पंजीकरण समाप्त करे।

पं किसान सम्मान पंजीकरण करने के लिए यहाँ क्लिक करे – https://pmkisan.gov.in/registrationform.aspx

किसान योजना भुगतान स्थिति देखें
MP किसान पंजीकरण स्टेटस ऑनलाइन देखें
पीएम किसान लाभार्थी स्थिति देखें
dbt agriculture बिहार किसान स्टेटस देखें
PM Kisan लाभार्थी लिस्ट

PM Kisan Registration – FAQ

क्या पं किसान पंजीकरण में आधार नंबर चाहिए ?

जी हाँ। प्रधान मंत्री किसान योजना पंजीकरण के लिए आधार नंबर जरुरी है।

किसान योजना पंजीकरण की स्थिति क्या है ?

पीएम किसान योजना पंजीकरण की करंट स्टेटस एक्टिव है। कोई भी किसान अभी रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन कर सकता हैं।

किसान योजना पंजीकरण कौन कर सकता है ?

कोई भी किसान , एजेंसी , कॉमन सर्विस सेण्टर एजेंट या आवेदक किसान योजना पंजीकरण कर सकता हैं।

फार्मर्स कार्नर क्या है ?

किसान सम्मान निधि योजना की वेबसाइट पर फार्मर्स कार्नर का खंड होता है। वहां पर किसान रजिस्ट्रेशन , बेनेफिशरी स्टेटस, बेनेफिशरी लिस्ट , इत्यादि की जानकारी होती है।

Apply for Bihar berojgari bhatta online registration here.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *