Play Store से संगीत डाउनलोड कैसे करें ? – गाना डाउनलोड करने वाला ऐप्स

अगर आप प्ले स्टोर से विडिओ सॉन्ग या हिन्दी गाने डाउनलोड करना चाहते हैं , तो आपको अनलाइन म्यूजिक डाउनलोडर ऐप इंस्टॉल करना होगा । प्ले स्टोर पर बहुत सारे संगीत डाउनलोड करने वाला ऐप फ्री मे उपलब्ध हैं । आपको सिर्फ उन Mp3 सॉन्ग डाउनलोड करने वाले मोबाईल ऐप्लकैशन को अपने एंड्रॉयड फोन मे इंस्टॉल करना है और उसके बाद आप फ्री संगीत डाउनलोड कर सकते हैं ।

संगीत डाउनलोड कैसे करें – Play Store Mp3 Download

प्ले स्टोर से संगीत डाउनलोड कैसे करें ?

  1. प्ले स्टोर ओपन करिए

    सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर का मोबाईल ऐप्लकैशन खोलना है ।

  2. वहाँ गाना ऐप सर्च करिए

    इसके बाद आपको प्ले स्टोर मे गाना ऐप लिखकर सर्च करना है । सर्च करते ही आपके सामने गाना डाउनलोड करने वाला ऐप डाउनलोड करने का ऑप्शन आएगा ।

  3. गाना ऐप इंस्टॉल करिए

    इसके बाद आपको इंस्टॉल बटन पर क्लिक करना है । फ्री म्यूजिक ऐप आपके फोन मे डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा ।

  4. ऐप खोलिए और मोबाईल नंबर से रजिस्टर करिए

    इसके बाद आपको संगीत डाउनलोड करने वाला ऐप खोलना है और उसको रजिस्टर करना है । अपना मोबाईल नंबर डालें और verify करें ।

  5. पसंद के सॉन्ग सर्च करें और संगीत डाउनलोड करें

    इसके बाद आप मुफ़्त मे फ्री गाना सर्च कर सकते हैं और संगीत गाना डाउनलोड कर सकते हैं ।

डाउनलोड शुरू करने के लिए आप ओके गूगल बोलकर यह कमांड दें – “प्ले से संगीत डाउनलोड करो” ऐसा बोलते ही आपके सामने प्ले स्टोर के बहुत सारे गाना डाउनलोड करने वाला ऐप्स आ जाएंगे । उनमे से कोई भी ऐप चुनकर आप डाउनलोड कर पाएंगे । यूट्यूब वीडियो डाउनलोड सॉफ्टवेयर यहाँ हैं ।

विडिओ गाने डाउनलोड फ्री कैसे करें? – Video Song Download

अगर आप विडिओ गाने फ्री डाउनलोड करना चाहते हैं तो आपको उसके लिए यूट्यूब ऐप खोलना होगा । यूट्यूब एक फ्री विडिओ स्ट्रीमिंग ऐप है जहां आपको सारे नए विडिओ सॉन्ग फ्री मे मिलते हैं । यूट्यूब ने अब फ्री विडिओ गाने डाउनलोड करने का ऑप्शन भी दिया है । आपको किसी भी विडिओ के नीचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करना है ।

जैसे ही आप डाउनलोड विडिओ सॉन्ग बटन दबाएंगे , आपके फोन मे वह गाना ऑफलाइन सेव हो जाएगा । इसके बाद आप जब चाहें वह विडिओ गाने फ्री मे देख सकते हैं बिना नेटवर्क के।

दोस्तों, किसी भी अन्य वेबसाईट से यूट्यूब विडिओ गाने डाउनलोड फ्री मे करना भारत मे इलीगल माना जाता है । इसके लिए सजा का प्रावधान भी हो सकता है ।

Free Mp3 Downloading Apps

अगर आप सबसे बेस्ट संगीत डाउनलोड करने के लिए ऐप खोज रहे हैं तो यहाँ लिस्ट दी गई है । इस लिस्ट मे डीजे सॉन्ग डाउनलोड करने वाले ऐप्स भी हैं और फ्री mp3 सॉन्ग डाउनलोड करने के लिए मोबाईल ऐप भी हैं । इनमे से कोई भी फ्री मोबाईल ऐप्लकैशन इंस्टॉल करें और मुफ़्त संगीत डाउनलोड करें –

  • Gaana App
  • Spotify App
  • Soundcloud App
  • Hungama Music App
  • Youtube Music App
  • Wynk Music App
  • JioSaavn Music App
  • Google Play संगीत ऐप
  • Shazam App

संगीत डाउनलोड करने से जुड़े FAQs

क्या फ्री संगीत डाउनलोड कर सकते हैं ?

हाँ, यदि आप लीगल ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आप फ्री संगीत डाउनलोड कर सकते हैं ।

Play से संगीत डाउनलोड करो , कैसे?

अगर आप गूगल को कहेंगे – Play से संगीत डाउनलोड करो, तो वो आपको बेस्ट सॉन्ग डाउनलोड करने वाले ऐप्स की लिस्ट दे देगा ।

विडिओ गाने डाउनलोड फ्री करना लीगल है क्या?

अगर आप किसी गैरकानूनी वेबसाईट से सॉन्ग विडिओ डाउनलोड नहीं कर रहे हैं तो विडिओ गाने डाउनलोड फ्री करना लीगल है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *