श्रमिक कार्ड कैसे निकालें – Shramik Card Ki Jaankari

मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में मजदुर कार्ड या श्रमिक कार्ड बनाया जाता है। यह कार्ड श्रमिक पंजीयन के बाद आपको मिलता है। इस स्थिति में यदि आप जानना चाहते हैं की श्रमिक कार्ड कैसे निकाले या श्रमिक कार्ड ऑनलाइन कैसे करें , तो आज हम आपको बताएँगे की श्रमिक कार्ड कैसे बनाये और इसके क्या लाभ हैं। इस कार्ड को श्रमिक पंजीयन कार्ड भी कहते हैं। श्रमिक पंजीयन स्थिति यहाँ देखें

श्रमिक पंजीयन कार्ड – Shramik Panjiyan Card

What is Shramik Panjiyan Card?

http://shramiksewa.mp.gov.in पर मध्य प्रदेश सरकार द्वारा श्रमिक पंजीयन कार्ड बनाया जाता है। मध्य प्रदेश सरकार श्रमिकों के लिए लगातार सरकारी योजना लागू करती है। इसमें रोजगार भत्ता और राशन जैसे कई योजनाएं होती हैं। इन योजना का लाभ उठाने के लिए हर मजदुर के पास एक कार्ड होना चाहिए जिसे श्रमिक पंजीयन कार्ड कहते हैं।

श्रमिक कार्ड कैसे बनाये – Shramik Card Kaise Nikale?

Time needed: 20 minutes.

श्रमिक कार्ड बनाने के लिए आपको मध्य प्रदेश के संबल पोर्टल या श्रमिक पोर्टल पर जाना होगा। वहां श्रमिक कार्ड पंजीयन की जानकारी मिलेगी। श्रमिक कार्ड निकालने के लिए आप जनकल्याण पोर्टल या नया सवेरा पोर्टल की मदद भी ले सकते हैं। नयी वेबसाइट मुख्यमंत्री प्रवासी श्रमिक पोर्टल पर श्रमिक कार्ड बनाने के लिए आवेदन पत्र उपलब्ध है।

श्रमिक कार्ड कैसे निकाले ?

  1. मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री प्रवासी श्रमिक पोर्टल पर जाएँ

    http://shramiksewa.mp.gov.in/PravasiShramik/Default.aspx के लिंक पर जाइये। वहां आपको मध्य प्रदेश सरकार के प्रवासी मजदुर पंजीकरण की वेबसाइट प्रवासी श्रमिक पोर्टल मिलेगा।

  2. म.प्र. के प्रवासी श्रमिकों का सर्वे और पंजीयन फॉर्म डाउनलोड करें

    वेबसाइट के ऊपर खंड में आपको योजना के लिए फॉर्म डाउनलोड करने का लिंक मिलेगा। उसपर क्लिक करें और मध्य प्रदेश के प्रवासी श्रमिकों का पंजीयन फॉर्म डाउनलोड कर ले।

  3. श्रमिक कार्ड निकालने के लिए समग्र आईडी डालें।

    यदि आपका पंजीकरण समग्र पोर्टल पर हो चूका है और मजदुर अपना समग्र आईडी डालें। समग्र आईडी से श्रमिक पंजीयन कर पाएंगे और श्रमिक कार्ड निकाल पाएंगे।

  4. श्रमिक कार्ड में श्रमिक पंजीयन की जानकारी डालें।

    श्रमिक पंजीयन की जानकारी जैसे श्रमिक का नाम, आधार नंबर, मोबाइल नंबर इत्यादि डालें। यह जानकारी श्रमिक कार्ड में होगी।

  5. प्रवासी श्रमिक आवेदक का हस्ताक्षर करें और फॉर्म जमा कर दें।

    सभी जानकारी लिखने के बाद श्रमिक कार्ड पंजीयन संपन्न करें। इस प्रकार आप श्रमिक कार्ड ऑनलाइन कर सकते हैं।

ऊपर दिए गए तरीके का इस्तेमाल करें और श्रमिक कार्ड निकालें। यदि आप जानना चाहते हैं की श्रमिक कार्ड कैसे बनता है और इसमें क्या कागजात लगते हैं , तो यहाँ श्रमिक कार्ड के दस्तावेज की लिस्ट है।

MP श्रमिक कार्ड ऑनलाइन बनाने के लिए दस्तावेज – Documents and Information Required

MP श्रमिक कार्ड में यह जानकारी देनी आवश्यक है –

  • श्रमिक की समग्र आईडी
  • प्रवासी श्रमिक का नाम
  • मोबाइल नंबर
  • आधार नंबर
  • जन्म तिथि
  • नियोजन का राज्य
  • संगठित / असंगठित / भवन निर्माण कार्य के मजदुर होने की जानकारी
  • कारखाने / उद्योग / फैक्ट्री में कार्यरत होने वाले श्रमिक की जानकारी
  • मनरेगा जॉब कार्ड नंबर
  • बैंक खाते का नंबर
  • आईएफएससी कोड
  • घोषणापत्र और हस्ताक्षर

MP Shramik Card – FAQ

श्रमिक कार्ड कैसे बना सकते हैं ?

ऑनलाइन श्रमिक पोर्टल या संबल पोर्टल पर पंजीकरण करें और श्रमिक कार्ड बनवाये।

श्रमिक पंजीयन कार्ड की जानकारी कैसे मिलेगी ?

मुख्यमंत्री प्रवासी श्रमिक पोर्टल पर आपको श्रमिक पंजीयन कार्ड की जानकारी मिलेगी।

मध्य प्रदेश सरकार के श्रमिक कार्ड के क्या फायदे हैं ?

श्रमिक कार्ड के लाभ यह हैं की आपको सरकार के सभी मजदुर एवं श्रमिक योजनाओ का लाभ इस कार्ड के माध्य से मिलता है।

श्रमिक कार्ड के लिए कौन मजदुर पंजीयन करा सकते हैं ?

जो मजदुर संगठित , असंगठित, और भवन निर्माण या कारखाने में कार्यरत है , वो श्रमिक कार्ड बनवा सकते हैं।

श्रमिक कार्ड कैसे निकाल सकते हैं ?

समग्र आईडी या श्रमिक आईडी से आप श्रमिक कार्ड निकाल सकते हैं।

3 thoughts on “श्रमिक कार्ड कैसे निकालें – Shramik Card Ki Jaankari

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *