KESCO Bill View And Pay – केस्को लॉगिन और स्मार्ट मीटर रिचार्ज डिटेल्स

Kanpur Electricity Supply Company (KESCO): Bill View/Pay, Smart Meter Recharge, Kanpur ESCO Login & Smart Meter Balance Check -: उत्तर प्रदेश राज्य सरकार के अंतर्गत 14 जनवरी 2024 को कानपुर विद्युत आपूर्ति कंपनी लिमिटेड (केईएससीओ) की स्थापना की गई। केईएससीओ में उपलब्ध डेटा के अनुसार कंपनी द्वारा 5,79,166 घरेलू तथा वाणिज्यिक (कमर्शियल) बिजली कनेक्शन प्रदान किये गए हैं। KESCO विभाग द्वारा राज्य के 500 वर्ग किलोमीटर क्षेत्रफल के अंतर्गत निवास कर रहे उपभोक्ताओं बिजली आपूर्ति की जाती है। इसके साथ-साथ अपने उपभोक्ताओं के लिए KESCO द्वारा लगभग सभी की बिजली आपूर्ति से सम्बंधित सेवाओं तथा योजनाओं के लिए जानकारी व आवेदन फॉर्म प्रदान किया जाता है। अगर आप भी KESCO विभाग द्वारा वितरित किये गए बिजली कनेक्शन का प्रयोग कर रहे हैं तो आप आसानी से ऑनलाइन केईएससीओ बिजली बिल भुगतान (Online KESCO Electricity Bill Payment) कर सकते हैं। उपभोक्ताओं को अब घंटों कतार में खड़े रहकर अपने घरेलू या वाणिज्यिक (कमर्शियल) बिजली कनेक्शन के बिल का भुगतान नहीं करना पड़ेगा। इसके साथ-साथ विभाग द्वारा प्रदान की जाने वाले अन्य सेवाओं जैसे नया बिजली कनेक्शन, डुप्लीकेट बिल कॉपी प्रिंटआउट, लोड (भार) बढ़ाने हेतु आवेदन आदि ऑनलाइन उपलब्ध हैं। 

कानपुर विद्युत आपूर्ति कंपनी लिमिटेड (केईएससीओ) की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आसानी से बिल भुगतान ऑनलाइन पेमेंट मोड के माध्यम से किया जा सकता है। ऑनलाइन बिल भुगतान हो या अन्य कोई भी सेवा सभी प्रक्रियाओं को आसान तथा सुविधाजनक विधि से पूरा किया जा सकता है। इसके साथ-साथ कानपुर के उपभोक्ता अपने घरेलू या वाणिज्यिक कनेक्शन के माध्यम से खर्च की गई बिजली का भी ब्यौरा देख सकते हैं। नए बिजली कनेक्शन आवेदन से लेकर कानपुर के हर एक घर में बिजली पहुँचाने के लिए केईएससीओ उत्तरदाई है। अपने आज के आर्टिकल के माध्यम से हम आपको KESCO द्वारा प्रदान की जाने वाली निम्नलिखित बिंदुओं के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा करेंगे। 

  • केस्को बिल व्यू और पेमेंट (KESCO Bill View and Pay)
  • केस्को स्मार्ट मीटर रिचार्ज (KESCO Smart Meter Recharge)
  • केस्को को इन लॉगिन (KESCO Login)
  • केस्को को इन स्मार्ट मीटर हिस्ट्री प्रोफाइल (KESCO Smart Meter Balance Check)

अगर आप भी उपरोक्त सेवाओं में से किसी सेवा के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया पूरी करना चाहते हैं तो आपको यह आर्टिकल पूरा जरूर पढ़ना होगा। केस्को से सम्बंधित सभी सेवाओं को प्राप्त करने के लिए प्रक्रिया बहुत ही आसान है। कृपया इस आर्टिकल में दिए गए सभी दिशा-निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें तथा उसके बाद ही प्रक्रिया को पूरा करें। 

Kanpur KESCO Bill View and Pay

कानपुर केस्को बिल व्यू और पेमेंट -: केस्को यानी कानपुर बिजली वितरण कंपनी के माध्यम से प्राप्त घरेलू या कमर्शियल कनेक्शन से संबंधित सेवा केस्को बिल देखें व भुगतान () की सुविधा ऑनलाइन उपलब्ध है। केस्को बिजली बिल भुगतान ऑनलाइन आधिकारिक वेबसाइट तथा मोबाइल एप्लीकेशन दोनों के माध्यम से बड़ी सरलता से किया जा सकता है। हम आपको ऑनलाइन बिल पेमेंट करने के दोनों विकल्पों के बारे में पूरी जानकारी दे रहे हैं। 

आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से केस्को बिल देखें व भुगतान (Kesco Bill View & Payment via Official Website):

कानपुर बिजली वितरण कंपनी केस्को बिल व्यू और पेमेंट / देखें व भुगतान (KESCO Bill View and Pay) की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से प्रक्रिया निम्नलिखित है। 

  • केस्को की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से “केस्को बिल व्यू और पेमेंट (KESCO Bill View and Pay)” करने के लिए आपको सबसे पहले https://kesco.co.in/wss/Consumer_Data.htm लिंक पेज पर जाना होगा। 
  • वेबसाइट पेज आपकी स्क्रीन पर खुलने के बाद आपको दी हुई जगह पर अपने बिजली कनेक्शन का “एकाउंट नंबर / खाता संख्या (Account Number)” भरनी होगी। 
  • इसके बाद अगले चरण में आपको खाली स्थान पर पेज पर दिखाई दे रहे कोड को भरना होगा। 
  • अंत में जैसे ही आप “सबमिट (Submit)” बटन पर क्लिक करेंगे आपके कनेक्शन से संबंधित सभी जानकारियां जैसे भुगतान राशि, भुगतान की अंतिम तिथि, ऑनलाइन भुगतान विकल्प, डुप्लीकेट बिल कॉपी डाउनलोड आदि की सभी सुविधाएं प्राप्त हो जाएंगी। 
  • प्रक्रिया के अगले चरण में आपको “केस्को बिल भुगतान (Kesco Bill Payment)” के विकल्प पर क्लिक करना होगा। 
  • इसके बाद आपको बकाया राशि का ऑनलाइन पेमेंट गेटवे की मदद से भुगतान करना होगा। 
  • बिल के भुगतान की प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद आपको इसका प्रिंटआउट अवश्य ही निकाल लेना है। 

Also check – मीटर नंबर से बिजली बिल

मोबाइल ऐप से केस्को बिल भुगतान ऑनलाइन (Kesco Bill View & Pay via Mobile App):

केस्को बिजली बिल देखेने व भुगतान की प्रक्रिया नीचे विस्तारपूर्वक बताई गई है। आप बिल का भुगतान अपने स्मार्टफोन के माध्यम से घर बैठे ही बस चंद मिनटों में कर सकते हैं। मोबाइल से बिल के भुगतान की प्रक्रिया बहुत ही आसान है। मोबाइल ऐप के माध्यम से केस्को बिल देखने व भुगतान () की प्रक्रिया निम्नवत है। 

  • केस्को बिल देखें व भुगतान (Kesco View/Pay Bill) से संबंधित सेवा के लिए आपको सबसे पहले केस्को मोबाइल ऐप अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड करना होगा। 
  • अगर आपको गूगल प्ले स्टोर पर केस्को मोबाइल ऐप डाउनलोड () करने के लिए लिंक प्राप्त नहीं हो पा रहा है तो कृपया KESCO App लिंक पर क्लिक करें। 
  • इसके बाद मोबाइल एप्लीकेशन को अपने फ़ोन में इनस्टॉल कर लें। 
  • इनस्टॉल की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब मोबाइल ऐप को खोलें। 
  • ऐप खुलने के बाद आपको अपना रजिस्ट्रेशन मोबाइल नंबर के माध्यम से करना होगा या सीधे अपने बिजली कनेक्शन के खाता नंबर () से भुगतान कर सकते हैं। 
  • बिल राशि का भुगतान करने के लिए आप यूपीआई, इंटरनेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड जैसी कई सेवाओं का प्रयोग कर सकते हैं। 

इसके साथ-साथ अन्य ऑनलाइन स्मार्टफोन के माध्यम से अन्य भुगतान ऐप जैसे गूगल पे, फोनेपे, पेटीएम, भारत पे आदि के माध्यम से भी केस्को बिल देखें व भुगतान (Kesco Bill View & Payment) की प्रक्रिया को पूरा किया जा सकता है। इस प्रकार आप आसानी से केस्को बिजली बिल भुगतान बड़ी आसानी से ऑनलाइन या मोबाइल ऐप के माध्यम से कर सकते हैं। आप केस्को बिल देखें व भुगतान (Kesco View/Bill & Payment) प्रक्रिया को पूरा करने के बाद आपको अपने बिल का प्रिंटआउट अवश्य ही निकलवा लेना है। इसके माध्यम से आप भविष्य में कई प्रकार की सरकारी सेवाओं तथा योजनाओं के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ-साथ आप केस्को बिल भुगतान व स्टेटस (Kesco Bill Payment & Status) की प्रक्रिया के तहत बिल पेमेंट करने के लिए आप अपने बैंक एकाउंट का डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, यूपीआई विधि या नेट बैंकिंग के माध्यम से भी कर सकते हैं। 

Also check – TNEB Reading

KESCO Smart Meter Recharge

केस्को स्मार्ट मीटर रिचार्ज ऑनलाइन प्रक्रिया -: कानपुर बिजली आपूर्ति कंपनी (Kanpur Electricity Supply Company) अपने उपभोक्ताओं को प्रीपेड बिजली मीटर की सुविधा भी उपलब्ध करवाती है। आपको बताते चलें कि ये प्रीपेड स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं के लिए बहुत सुविधाजनक होते हैं, क्योंकि वे अपने मीटर को अपनी जरूरत के हिसाब से रिचार्ज करवा सकते हैं।

केस्को स्मार्ट मीटर रिचार्ज ऑनलाइन (KESCO Smart Meter Recharge Online) के लिए प्रक्रिया नीचे दी गई है। अपने प्रीपेड मीटर का रिचार्ज करवाने से पहले कृपया नीचे दिए गए सभी दिशा-निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें तथा उसी के बाद प्रक्रिया का अनुसरण करें।

  • केस्को स्मार्ट मीटर प्रीपेड रिचार्ज (Kesco Smart Meter Prepaid) करने के लिए आपको सबसे पहले कानपुर बिजली आपूर्ति कंपनी लिमिटेड मोबाइल सर्विस केयर यानी केस्को एमएसएस () स्मार्टफोन मोबाइल ऐप डाउनलोड करना होगा।
  • मोबाइल एप डाउनलोड करने के बाद आपको इसमें अपने “कनेक्शन नंबर / कंज्यूमर नंबर / मीटर नंबर या अकाउंट नंबर (Connection Number / Consumer Number / Meter Number or Account Number)” की मदद से रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  • रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद आप ऑनलाइन भुगतान विधि से अपना “प्रीपेड स्मार्ट मीटर रिचार्ज (Prepaid Smart Meter Recharge)” कर सकते हैं।
  • अपना प्रीपेड स्मार्ट मीटर रिचार्ज करने के बाद भुगतान की रसीद का प्रिंट आउट अवश्य निकाल लें।

इस प्रकार आप आसानी से केस्को स्मार्ट मीटर रिचार्ज ऑनलाइन (Kesco Smart Meter Recharge Online) कर सकते हैं। यदि आपको ऐप के माध्यम से रिचार्ज करने में किसी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तो आप केस्को बिजली विभाग के संबंधित अधिकारियों से भी संपर्क कर सकते हैं। इसके साथ-साथ आपको बताते चलें कि उपयोग की गई इकाइयों के साथ घरेलू बिजली उपभोक्ताओं की दर बढ़ जाती है। पहली 150 इकाइयों के लिए, दर 5.50 रुपये प्रति यूनिट, 151-300 इकाइयों के उपयोग पर 6 रुपये प्रति यूनिट, 301-500 के उपयोग पर 6.50 रुपये प्रति यूनिट और 500 यूनिट और उससे अधिक की खपत के लिए 7 रुपये प्रति यूनिट है।

Also check – PSA Login

KESCO Login – Kanpur Electricity Supply Company Ltd Consumer

कानपुर बिजली आपूर्ति कंपनी लिमिटेड उपभोक्ता केस्को लॉगिन -: कानपुर बिजली विभाग द्वारा केस्को की ऑफिशल वेबसाइट के माध्यम से कई प्रकार की बिजली योजनाओं के बारे में जानकारी दी जाती है तथा ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा किए जाते हैं। बिजली विभाग द्वारा चलाई जा रही किसी भी योजना अथवा सेवा हेतु आवेदन करने के लिए आपको पहले केस्को वेबसाइट के माध्यम से पहले पंजीकरण करना होगा।

रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूरा करने के बाद आपको लॉगइन आईडी तथा पासवर्ड प्राप्त होगा। इसकी सहायता से आप अपने मोबाइल में लॉगिन कर सकते हैं उसके पास ज्यादा आसानी से बिजली विभाग की सेवाओं के लिए अपना आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं। आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगिन की प्रक्रिया निम्नलिखित है।

  • सबसे पहले आपको कानपुर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई कंपनी लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके पश्चात आपको “कंजूमर सर्विस (Consumer Services)” के अंतर्गत “कंजूमर लॉगिन (Consumer Login)” विकल्प पर क्लिक करना होगा। 

KESCO Consumer Login => https://kesco.co.in/wss/Login.htm

  • वेबसाइट पर लॉगइन करने के पेज को प्राप्त करने के बाद आपको दिए हुए स्थानों पर “यूजर नेम तथा पासवर्ड (Username & Password)” भरना होगा। 
  • उपरोक्त जानकारियों को सही सही दर्ज करने के बाद आपको उसी पेज में दिए गए “सत्यापन कोड (Verification Code)” को दर्ज करना होगा। 
  • सभी जानकारियों को सही सही दर्ज करने के बाद आपको “लॉगइन (Login)” बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके साथ-साथ अगर आप लोग इनका पासवर्ड भूल गए हैं या फिर अपना वजन भी भूल गए हैं तो उसके लिए भी विकल्प दिए गए हैं।
  • इसके साथ-साथ विभाग द्वारा दिए गए रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करके आप आसानी से नए उपभोक्ता के रूप में भी अपना पंजीकरण करवा सकते हैं।

इस प्रकार आप आसानी से केस्को लॉगिन (Kesco Login) कर सकते हैं तथा कानपुर बिजली आपूर्ति कंपनी लिमिटेड की सेवाओं का लाभ ले सकते हैं। अगर आपके घर में नया मीटर कनेक्शन लगा है तो विभाग के अधिकारी आपको खाता संख्या या कंजूमर नंबर आदि प्रदान करेंगे।

Check this video

KESCO Smart Meter Balance Check Online

कानपुर केस्को स्मार्ट मीटर बैलेंस चेक ऑनलाइन -: केस्को बिजली वितरण विभाग द्वारा ऑनलाइन अथवा स्मार्टफोन के माध्यम से अपने स्मार्ट प्रीपेड मीटर का बैलेंस चेक करने की सुविधा भी प्रदान की गई है। उसके लिए आप या तो केस्को विभाग का मोबाइल ऐप अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड कर सकते हैं या फिर आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर लोगिन करने के बाद जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

केस्को स्मार्ट मीटर बैलेंस चेक करने की ऑनलाइन प्रक्रिया नीचे दी गई है। कृपया सभी दिशा निर्देशों को ध्यान पूर्वक पढ़ने के बाद ही प्रक्रिया का अनुसरण करें। केस्को को इन स्मार्ट मीटर हिस्ट्री प्रोफाइल (Kesco Co In KESCO Smart Meter History Profile) की पूरी प्रक्रिया विस्तारपूर्वक बताई गई है। 

  • कानपुर केस्को स्मार्ट मीटर बैलेंस चेक ऑनलाइन (KESCO Smart Meter Balance Check Online) देखने के लिए आपको सबसे पहले कानपुर बिजली विभाग के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • आधिकारिक वेबसाइट पर पहुंचकर आपको “केस्को कंजूमर लॉगइन (Kesco Consumer Login)” के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको बिजली विभाग में रजिस्ट्रेशन करते समय दी गई लॉगइन आईडी तथा पासवर्ड को दिए हुए स्थान पर दर्ज करना होगा।
  • प्रोफाइल में लॉग इन करने के बाद आप आसानी से “केस्को को इन स्मार्ट मीटर हिस्ट्री प्रोफाइल (Kesco Co In KESCO Smart Meter History Profile)” के विकल्प को प्राप्त कर सकते हैं।
  • इसके अलावा आप कानपुर बिजली आपूर्ति कंपनी लिमिटेड मोबाइल सर्विस केअर / केस्को एमएसएस ऐप (Kanpur Electricity Supply Company Ltd Mobile Service Care / KESCO MSS) के माध्यम से भी अपने बिजली के मीटर की बकाया राशि चेक कर सकते हैं। 
  • केस्को स्मार्ट मीटर बैलेंस चेक करने के लिए आपके पास कंजूमर आईडी का पासवर्ड होना अनिवार्य है।

इस प्रकार आसानी से आप कानपुर केस्को स्मार्ट मीटर हिस्ट्री प्रोफाइल या केस्को स्मार्ट मीटर बैलेंस चेक ऑनलाइन कर सकते हैं। इसके अलावा अगर आपको अपने बिजली के बिल के बकाया की राशि चेक करने में किसी प्रकार की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तो वहां पर विभाग के अधिकारियों से भी संपर्क कर सकते हैं।

Also check – PSPCL Bill History

KESCO Smart Meter Toll-Free Helpline Customer Care Contact Number

केस्को स्मार्ट मीटर टोल-फ्री हेल्पलाइन कस्टमर केअर नंबर -: अगर कानपुर के किसी बिजली उपभोक्ता को केस्को बिल व्यू और पेमेंट, केस्को स्मार्ट मीटर रिचार्ज, केस्को को इन लॉगिन, केस्को को इन स्मार्ट मीटर हिस्ट्री प्रोफाइल, या केस्को प्रीपेड स्मार्ट मीटर बैलेंस चेक करने से संबंधित किसी प्रक्रिया को पूरा करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तो आप विभाग के अधिकारियों से भी सीधे संपर्क कर सकते हैं।

राज्य के घरेलू तथा वाणिज्यिक उपभोक्ता कानपुर बिजली वितरण कंपनी में संबंधित अधिकारियों को अपनी परेशानियां बता सकते हैं। विभाग के संबंधित अधिकारी जल्द से जल्द आपकी समस्या के समाधान का पूरा प्रयास करेंगे।

  • KESCO Toll-Free Helpline: 18001801912
  • Kanpur Kesco Control Officer: 9919102123
  • Kesco Kanpur Control Officer: 9919457274

इस प्रकार हमने आपको कानपुर बिजली वितरण कंपनी से संबंधित सभी प्रक्रियाओं को विस्तार पूर्वक बता दिया है। अगर आपको बिजली विभाग द्वारा दी गई किसी से वादा योजना के अंतर्गत आवेदन करने में परेशानी आ रही है तो कोई बात नहीं। आप नीचे कमेंट के माध्यम से हमारी टीम से भी मदद प्राप्त कर सकते हैं। आप नीचे कमेंट बॉक्स में अपना प्रश्न पूछ सकते हैं। हमारी टीम जल्द से जल्द उसका उत्तर देने तथा समाधान के लिए पूरा प्रयास करेगी।