LSBA भुगतान की स्थिति – पेमेंट रिपोर्ट ऑनलाइन देखे

LSBA या लोहिया स्‍वच्‍छ बिहार अभियान योजना के भुगतान की स्थिति या पेमेंट स्टेटस के लिए http://lsba.bih.nic.in/ नाम से वेबसाइट बनायीं गयी है। लाभार्थी जिन्होंने LSBA आवेदन किया है और अपना पेमेंट स्टेटस या LSBA रिपोर्ट देखना चाहते हैं ,वो आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर LSBA SBJM के माध्यम से भुगतान सूची देख पाएंगे। अधिक जानकारी नीचे दी जा रही है।

LSBA भुगतान स्थिति कैसे देख सकते हैं ?

LSBA के वेबसाइट http://lsba.bih.nic.in/SBMJ/SBMJEEVIKA/ पर जाने के बाद आपको वहां लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान से जुड़ी ऑनलाइन सेवाओं की लिस्ट मिलेगी। उसमे आपको LSBA भुगतान स्थिति, ऑनलाइन आवेदन, रिपोर्ट देखना और पेमेंट स्टेटस चेक करने का ऑप्शन मिलेगा।

वहां महत्वपूर्ण लिंक के सूचि में यह सेवाएं उपलब्ध है –

  • निर्मित शौचालय के प्रोत्साहन राशि के भुगतान हेतु ऑनलाइन लिंक
  • LSBA आवेदन की स्थिति
  • शौचालय आच्छादन से छूटे हुए घरों /N.O.L.B. / बेसलाइन से छूटे हुए लाभार्थी हेतु मोबाइल ऐप

इसमें से आपको LSBA आवेदन की स्थिति के लिंक पर क्लिक करना है।

अगले पेज पर आप अपना आधार नंबर दर्ज़ करेंगे। इसके बाद आपके सामने आपके LSAB अकाउंट की पेमेंट रिपोर्ट आ जाएगी। इस प्रकार आप LSAB भुगतान स्थिति ऑनलाइन देख सकते हैं।

Click here to check payment status.

How to check Bihar Sauchalay Payment Status?

बिहार शौचालय पेमेंट स्टेटस देखने के लिए यह करें –

  • LSBA के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
  • वहां रिपोर्ट सेक्शन में क्लिक करें।
  • टोटल फ्रेश अवेलेबल फॉर पेमेंट टुडे के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अगले पेज पर आपको शौचालय पेमेंट स्टेटस देखने का फॉर्म मिलेगा।
  • वहां पर पेमेंट का दिनांक चुने और व्यू ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • उसके बाद आपके जिले के शौचालय पेमेंट रिपोर्ट आपके सामने आएगी।
  • जिस जिले की लिस्ट देखनी हो उसके नाम पर क्लिक करें।
  • LSBA शौचालय योजना का पेमेंट स्टेटस दिखा दिया जायेगा।

LSBA रिपोर्ट की लिस्ट और पेमेंट स्टेटस

LSBA के रिपोर्ट और पेमेंट स्टेटस से सम्बंधित जानकारी के लिए नीचे दिए गए सूची का उपयोग करे। यहाँ हर प्रकार की पेमेंट रिपोर्ट उपलब्ध है –

LSBA report list 2024
Total SBM+LSY+GAP Beneficiary Available For Aadhar Updation Today
Total LOB+NoLB Beneficiary Available For Aadhar Updation Today
Total Beneficiary Available For Aadhar Updation Today
Total SBM+LSY+GAP Aadhar Updated Today
Total LOB+NoLB Aadhar Updated Today
Total Aadhar Updated Today
Total SBM+LSY+GAP Fresh Available For Payment Today
Total LOB+NoLB Fresh Available For Payment Today
Total Fresh Available For Payment Today
Total SBM+LSY+GAP Rejected Available For Payment Today
Total LOB+NoLB Rejected Available For Payment Today
Total Rejected Available For Payment Today
Total SBM+LSY+GAP Fresh Pushed For Payment Today
Total LOB+NoLB Fresh Pushed For Payment Today
Total Fresh Pushed For Payment Today
Total SBM+LSY+GAP Rejected Pushed For Payment Today
Total LOB+NoLB Rejected Pushed For Payment Today
Total Rejected Pushed For Payment Today

LSBA लोहिया स्वच्छ भारत योजना की जानकारी हिंदी में

  • LSBA एक शौचालय योजना है जिसमे बिहार के ग्रामीण लोगों को शौचालय बनाने के लिए सहायता राशि दी जाती है।
  • यह योजना केंद्र सरकार के स्वच्छ भारत मिशन का एक हिस्सा है।
  • इस योजना में एक करोड़ 66 लाख परिवारों को शौचालय की सुविधा देने का लक्ष्य है।
  • LSBA योजना में बेगुसराय, भागलपुर, भोजपुर, बक्सर, कटिहार, खगरिया, लखीसराय, मुंगेर, पटना, समस्तीपुर, सारण, तथा, वैशाली जिलों में नदी के किनारे शौचालय मुक्त गाँव बनाने का लक्ष्य रखा गया है।
  • स्वच्छ भारत मिशन से जुड़े सरकारी और गैर सरकारी संगठन को इस योजना में भागीदार बनाया गया है ताकि शौचालय निर्माण कार्य जल्दी हो सके।
  • समुदाय आधारित सम्‍पूर्ण स्‍वच्‍छता (CLTS) के आधार पर बिहार में शौचालय निर्माण भुगतान हेतु जल्दी काम करना योजना का उद्देस्य है।

LSBA पधादिकारी से संपर्क करे

LSBA हेल्पलाइन नंबर इस प्रकार से है –

पद पदाधिकारी संपर्क संख्या
Mission Director Mr. Balamurugan D, IAS (+91-9771478301)
State Coordinator Mr. Rajeev Kumar Singh, BAS (+91-9771474716)
State Finance Manager Mr. Uday Kumar Verma (+91-9771468632)
PFMS Mr. Manish Kumar (+91-8809026177)
MIS Mr. Prabhat Ranjan (+91-7544000748)
State Consultant CB-HR Mr. Kaushlendra Kumar (+91-9430957004)
State Consultant IEC Mr. Suman Lal Karn (+91-7983830114)
State Consultant SLWM Mr. Ratnish Verma (+91-9430933565)
Capacity Building Mr. Randhir Kumar (+91-9570367859)
Geo – Tagging & Ganga Gram Mr. Anand Kumar (+91-8860911836)

One thought on “LSBA भुगतान की स्थिति – पेमेंट रिपोर्ट ऑनलाइन देखे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *