प्ले स्टोर डाउनलोड कैसे करें (प्ले स्टोर एप्प डाउनलोड फ्री) ?

यदि आप अपने फोन मे प्ले स्टोर एप्प डाउनलोड करना चाहते हैं, तो आज हम आपको यह बात रहे है की प्ले स्टोर डाउनलोड कैसे करें जियो फोन में या फिर किसी भी एंड्रॉयड फोन मे प्ले स्टोर डाउनलोड एप्प इनस्टॉल कैसे करते हैं । साथ ही हम आपको यह भी बताएंगे की प्ले स्टोर अपडेट कैसे करते है ।

प्ले स्टोर डाउनलोड कैसे करें ?

सबसे पहले हम यह जानेंगे की प्ले स्टोर डाउनलोड कैसे करें और प्ले स्टोर एप्प इनस्टॉल कैसे होता है । प्ले स्टोर डाउनलोड करने का तरीका यहाँ दिया गया है –

  1. सबसे पहले प्ले स्टोर ऐप डाउनलोड करने के लिए उसकी एपिके फाइल डाउनलोड करें ।

    यदि आपके फोन मे गूगल प्ले स्टोर नहीं है और आप प्ले स्टोर एप्प फ्री डाउनलोड करना चाहते हैं , तो किसी भी एपिके डाउनलोड करने वाली वेबसाईट पर जाइए । वहाँ पर आप लैटस्ट अपडेट वाले प्ले स्टोर एपिके फाइल को डाउनलोड कर लीजिए ।

  2. फोन मे प्ले स्टोर एपिके इंस्टॉल करिए

    इसके बाद आपको अपने फोन मे गूगल प्ले स्टोर का एप इंस्टॉल करना होगा । ध्यान दें की इसके लिए आपको अपने फोन के सेटिंग मे कुछ बदलाव करने होंगे ।

  3. अब गूगल प्ले सर्विसेज़ को इंस्टॉल या अपडेट करिए

    जब आपके फोन मे गूगल प्ले स्टोर डाउनलोड हो जाएगा तो आपको चेक करना है की गूगल प्ले सर्विसेज़ इंस्टॉल है या नहीं । यदि नहीं है तो आप उसे इंस्टॉल करिए और तब उसको अपडेट करिए ।

  4. गूगल अकाउंट से प्ले स्टोर मे लॉगिन करिए

    जब आपका गूगल प्ले स्टोर एप फ्री डाउनलोड हो जाएगा , तब आपको उसमे लॉगिन करने के लिए जीमेल या गूगल अकाउंट का इस्तेमाल करना होगा । उसके बाद ही आप अन्य अप्प्स डाउनलोड कर पाएंगे ।

  5. आपका गूगल प्ले स्टोर डाउनलोड हो जाएगा

    इस तरह से आप अपने एंड्रॉयड फोन मे गूगल प्ले स्टोर डाउनलोड कर पाएंगे ।

तो दोस्तों, हमने आपको ऊपर प्ले स्टोर डाउनलोड एप्प इनस्टॉल फॉर एंड्राइड के बारे मे बताया है । अब हम आपको यह बताएंगे की प्ले स्टोर डाउनलोड कैसे करें जियो फोन में ।

Play store अपडेट कैसे करें – प्ले स्टोर अपडेट डाउनलोड फ्री

Play store अपडेट ऑटोमैटिक हो जाता है ,किन्तु यदि आपका Play store अपडेट नहीं हुआ है तो इसे अपडेट करने के लिए आपको निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा।

  • सबसे पहले आपको Play store को ओपन कर लेना है।
  • अब होम पेज ओपन हो जाएगा ,इस पेज पर आपको बैन साइड में तीन लाइन दिखेंगे ,उस पर क्लिक कर लेना है।
  • इसके बाद आपको Setting में जाना है ,इस ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • इस पर क्लिक करने के बाद आपको “Play store Version” के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • इस ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने मैसेज आएगा कि Play store अपडेट है या नहीं। यदि Latest Version नहीं है तो यह ऑटोमैटिक डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा और अपडेट हो जाएगा।
  • इस मैसेज में आपको “Get It ” के बटन पर क्लिक करना देना है।
  • इस प्रकार आप Play store अपडेट कर सकते हैं।

Also check –

Computer में Play store कैसे फ्री डाउनलोड करें ?

यदि आप Computer में Playstore डाउनलोड करना चाहते हैं तो आपको निम्नलिखित चरणों का क्रमबद्ध रूप से पालन करना होगा।

  • सबसे पहले आपको Google Chrome पर जाना होगा।
  • अब Playstore टाइप करके search के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब नए पेज पर आपको “GooglePlay ” के पहले लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने नया पेज ओपन हो जाता है। इस पेज पर आपको दाएँ साइड के थ्री डॉट के ऑप्शन पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपको “More Tools ” के ऑप्शन पर जाकर “Create Shortcut ” के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब नए पेज पर आपको “Open As Windows ” के ऑप्शन को टिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको “Create ” के बटन पर क्लिक करना है।
  • अब आपके कंप्यूटर में Playstore डाउनलोड हो गया है और आप इसका उपयोग कर पाएँगे।

प्ले स्टोर डाउनलोड कैसे करें जियो फोन में – आसान तरीका

जिओ फोन में Playstore डाउनलोड कैसे करें ?

यदि आप जिओ फोन का उपयोग करते हैं और इसमें Play store डाउनलोड करना चाहते हैं तो आपको निम्नलिखित चरणों का क्रमबद्ध रूप से पालन करना होगा।

  • * सबसे पहले आपको Google Chrome पर जाना होगा।
  • अब Play Store टाइप करके Search के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने नया पेज ओपन हो जाता है ,यहाँ आपको Play Store के पहले लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको Google Play Store का Sign दिखाई देगा ,जिसके नीचे Download का ऑप्शन दिया गया है।
  • अब आपको “Download ” के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • इस ऑप्शन पर क्लिक करते ही Downloading शुरू हो जाती है। Downloading पूरी होने के बाद आपके पास Complete Downloading का मैसेज आ जाता है।
  • इस प्रकार आपके फोन में Play Store डाउनलोड कर सकते हैं।

नोट : यदि आपके जिओ फोन मे प्ले स्टोर डाउनलोड नहीं हो रहा है तो हो सकता है की अभी गूगल प्ले ने वो अपडेट नहीं जारी कीया है । आपका फोन सपोर्ट नहीं करता है तो गूगल प्ले स्टोर जिओ फोन मे डाउनलोड नहीं होगा । इसके लिए आपको इंतज़ार करना है की जियो फोन में प्ले स्टोर कब आएगा । जानकारी मिलने पर हम यहाँ वो जानकारी देंगे ।

प्ले स्टोर से ऐप डाउनलोड करने का तरीका

Play Store से किसी App को डाउनलोड कैसे करें ?

  • सबसे पहले आपको Google Play Store पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज ओपन हो जाएगा।
  • इस पेज पर अलग-अलग प्रकार की Categories दी गई हैं ,जैसे – For you ,Top charts ,Children ,Events ,Premium ,Categories ,Editors Choice .
  • इसमें से आपको किसी एक को सेलेक्ट करना होगा।
  • अब इससे रिलेटेड जितने भी App हैं ,उनकी लिस्ट ओपन हो जाएगी।
  • अब आप जिस App को Install करना चाहते हैं ,उस पर क्लिक कर दें।
  • इसके बाद आपको Install के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इस ऑप्शन पर क्लिक करते ही Installation की प्रक्रिया शुरू हो जाती है।
  • Installation 100% होने के बाद यह ऍप आपके फोन में डाउनलोड हो जाता है।
  • आप अब इसे Open करके इसका उपयोग कर सकते हैं। Playstore से App को सीधे SD कार्ड में कैसे Install करें ?
  • सबसे पहले आपको अपने फोन के “Setting ” में जाना है।
  • इसके बाद आपको “About Phone ” के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • अब आपको “Version ” पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको “Build Number ” का ऑप्शन मिलेगा ,जिस पर आपको 7 बार क्लिक करना है।
  • अब आपके फोन का Developer Option एक्टिवेट हो जाएगा
  • अब आपको Password दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद आपको “Additional Setting ” में जाना होगा ,इसके बाद Developer Option पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने फोन के सभी Settings आ जाएँगे।
  • अब आपको “Force Allow Apps On External Storage ” को Enable करना होगा।
  • इस ऑप्शन को Enable करने के बाद आप Play Store से किसी भी App को इंस्टॉल करते हैं तो वह SD कार्ड में इंस्टॉल होगा।

यदि Playstore से कोई ऍप इंस्टॉल नहीं हो रहा तो क्या करें और मोबाइल की RAM को कैसे कम करें ?

यदि आप Google Play Store से किसी भी App को इंस्टॉल करना चाहते हैं तो आपको निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा।

  • सबसे पहले आपको Google Play Store को ओपन करना है।
  • अब आपके सामने होम पेज ओपन हो जाता है।
  • इस पेज पर आपको थ्री लाइन के साइन पर जाकर “Settings ” के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको “App Download Preferences ” के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब इसके बाद आपको “Over Any Network ” के ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा।
  • इसके बाद आपको “Done ” के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपको फिर से थ्री लाइन के साइन पर जाकर “My Apps & Games ” के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • इस ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपका एप्लीकेशन लोड होने लगता है।
  • इसके बाद आपको “Installed ” के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • आप जिस एप्लीकेशन को डाउनलोड करना चाहते हैं ,उसे पेंडिंग से हटाना होगा।
  • यदि फिर भी आपको किसी प्रकार की प्रॉब्लम आ रही है तो आपको अपने फोन के “Settings ” में जाना होगा।
  • अब आपको “Application ” के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • इस ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने एप्लीकेशन ली लिस्ट आ जाएगी।
  • अब आपको “Google Play Store” करके इसे ओपन कर लेना है और इसके बाद आपको “Storage ” के ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है।
  • अब नए पेज पर आपको “Clear Data ” के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • आपको “OK ” के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • अब Back जाकर आपको Google Play Services के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको “Storage ” के ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है और फिर “Manage Storage ” पर क्लिक का देना है।

अब नए पेज पर आपको “Clear All Data ” के ऑप्शन पर क्लिक करना है। इसके बाद आपको “OK ” के ऑप्शन पर क्लिक करना है। इसके बाद Back जाकर आप जिस App को सबसे ज्यादा Use करते हैं ,उसका भी “Clear Data ” करना होगा। इस प्रकार आपके मोबाइल का RAM कम हो जाता है और आप आसानी से किसी भी App को इनस्टॉल कर पाएँगे।

तो दोस्तों , हमने आपको बताया की गूगल प्ले स्टोर ऐप डाउनलोड करने का आसान तरीका क्या है और आप कैसे ऑनलाइन फ्री मे गूगल प्ले स्टोर एप डाउनलोड कर सकते हैं । साथ ही हमने बताया की जिओ फोन मे गूगल प्ले स्टोर कैसे इंस्टॉल होता है या अपडेट होता है । अन्य जानकारी के लिए हमारे वेबसाईट को पढ़ते रहे ।