पीएफ बैलेंस चेक करें – EPF Balance Check Online

पीएफ बैलेंस पता करना है तो यहाँ दिए गए जानकारी का उपयोग करें। यहाँ हम आपको पीएफ नंबर से बैलेंस चेक, या यूएएन नंबर से पीएफ राशि चेक करना, एसएमएस से बैलेंस चेक या मिस्ड कॉल से पीएफ बैलेंस चेक करने का तरीका बताएँगे। दोस्तों, आज आप जानेंगे की पीएफ अकाउंट बैलेंस देखने के लिए क्या करना होता है और पीएफ बैलेंस कैसे चेक कर सकते हैं – Without UAN Number and With UAN Number.

How to check pf balance without registered mobile number ? – पंजीकृत मोबाइल नंबर के बिना पीएफ बैलेंस चेक करें

दोस्तों, अगर आपके पीएफ अकाउंट राशि की जांच के लिए आपके पास पंजीकृत मोबाइल नंबर नहीं है , तो रजिस्टर्ड नंबर के बिना भी आप ईपीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं। इसके लिए हम आपको यहाँ पूरी विधि बता रहे हैं।

पंजीकृत मोबाइल नंबर के बिना पीएफ बैलेंस चेक कैसे होता है ?

अपने UAN Login पेज पर जाएँ और वहां बिना पंजीकृत मोबाइल के लॉगिन करें। बैलेंस चेक के लिए ईपीएफ पासवर्ड का इस्तेमाल करें। इसके बाद आप लॉगिन करें और पंजीकृत मोबाइल के बिना मेंबर इंटरफ़ेस खोलें। वहां पर आपका पासबुक यानी ईपीएफ बैलेंस पासबुक दिख जाएगा।

How to check pf balance by SMS? – पीएफ बैलेंस चेक बय मैसेज

अगर आप चाहे तो अपना ईपीएफ अकाउंट बैलेंस एसएमएस के माध्यम से भी चेक कर सकते हैं। इसके लिए यहाँ बताये गए तरीके का इस्तेमाल करें। ध्यान दें की इसके लिए आपके पास आपका पीएफ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर होना चाहिए।

एसएमएस मैसेज से पीएफ बैलेंस चेक कैसे करे?

पीएफ बैलेंस चेक करने के लिए एसएमएस का उपयोग करें। इसके लिए मैसेज में EPFO<space>UAN<space>ENG लिखें। एसएमएस में जाकर इस मैसेज को पीएफ बैलेंस चेक नंबर 7738299899 पर भेज दें। आपका पीएफ अकाउंट बैलेंस चेक हो जायेगा।

How can i check my PF balance with UAN number? – UAN संख्या से पीएफ बैलेंस की जांच

यूएएन नंबर से बैलेंस चेक करने के लिए आप दो तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप चाहे तो पहले पीएफ लॉगिन करके भी अपना बैलेंस चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको UAN नंबर और पासवर्ड की जरुरत होगी।

दूसरा तरीका है पीएफ बैलेंस मैसेज के द्वारा चेक करना जिसमे आपको UAN Numbe पीएफ बैलेंस चेक नंबर पर मैसेज करना होगा। इसके बाद आपको मैसेज से पीएफ राशि की जानकारी हो जाएगी।

How can i check my pf balance online? – चेक पफ बैलेंस ऑनलाइन

PF Balance ऑनलाइन चेक करने के लिए आपको epfindia.gov.in के यूनिफाइड पोर्टल या एकीकृत सदस्य पोर्टल पर लॉगिन करना होगा। इसके बाद आप वहां पर अपने मेंबर पस्बाक और क्लेम स्टेटस के पेज पर जाएंगे। वहां आपको पफ बैलेंस जांच करने का ऑप्शन मिलेगा।

unifiedportal-mem.epfindia.gov.in पर ऑनलाइन पीएफ बैलेंस चेक करने की व्यवस्था है। आप चाहें तो उमंग एप्लीकेशन की मदद से भी पीएफ बैलेंस ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।

How to check pf balance by missed call ? – पीएफ बैलेंस चेक बय मिस कॉल

मिस्ड कॉल से पीएफ बैलेंस चेक करने के लिए EPFO ने एक बैलेंस इन्क्वारी नंबर बनाया है। इस नंबर से आप अपना पीएफ अकाउंट बैलेंस की जांच कर सकते हैं। मिस्ड कॉल नंबर 011 229 02 406 पर मिस कॉल से पीएफ बैलेंस चेक किया जाता है।

इस नंबर पर आपको एक रिंग होने तक कॉल करना है। इसके बाद कॉल खुद डिसकनेक्ट हो जाएगी। थोड़े देर बाद आपको मैसेज से पीएफ बैलेंस राशि की जानकारी मिल जाएगी।

How to check pf balance with old pf number? – पुराने पीएफ संख्या से पीएफ बैलेंस चेक करें

आपके UAN Login पेज पर आपके सभी पीएफ अकाउंट का बैलेंस दिया होता है। यदि आपने पुराने कंपनी को छोड़ दिया है और आपका नया पीएफ अकाउंट खुल गया है , तो आप पुराने पीएफ नंबर से पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं।

इसके लिए आपको अपने UAN डैशबोर्ड यानी मेंबर पोर्टल पर जाना होगा। वहां पर Unified Member Portal के लॉगिन करने के बाद आपके सभी पुराने पीएफ अकाउंट और नए पीएफ अकाउंट का बैलेंस चेक कर पाएंगे।

how to check pf balance with pf number? – ऑनलाइन पीएफ नंबर के साथ पीएफ बैलेंस की जांच

पीएफ नंबर के साथ पीएफ बैलेंस चेक करने के लिए ईपीएफओ की वेबसाइट पर जाएँ। वहां लॉगिन करने के बाद passbook.epfindia.gov.in के पेज पर जाएँ। अपना पासबुक लॉगिन करें। वहां आपके पीएफ अकाउंट नंबर से बैलेंस चेक करने का ऑप्शन होता है। आपको जिस पीएफ नंबर का बैलेंस चेक करना है , उसपर क्लिक करें। आपका पासबुक आएगा जिसमे आपका पीएफ बैलेंस की जांच हो जाएगी।

पीएफ नंबर से पीएफ बैलेंस की जांच

  • पीएफ यूनिफाइड मेंबर पोर्टल पर जाएँ।
  • लॉगिन करें।
  • पासबुक का पेज खोले।
  • अपना पफ अकाउंट सेलेक्ट करें।
  • पीएफ बैलेंस पीएफ नंबर से देखें।
  • बैलेंस चेक करने के बाद लोग आउट करें।

How to check pf balance with pf number – UAN संख्या के बिना पीएफ बैलेंस की जांच

अगर आप बिना UAN नंबर के पीएफ अकाउंट बैलेंस की जांच करना चाहते हैं , तो आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से मिस कॉल देना होगा। इसका तरीका हमने ऊपर बताया है। यहाँ हम आपको विस्तार में बता रहे है की UAN संख्या के बिना पीएफ बैलेंस चेक कैसे करें।

Check PF Account Balance Without UAN No.

  • सबसे पहले मोबाइल में पीएफ बैलेंस इन्क्वारी नंबर डायल करें।
  • फ़ोन में बिना UAN Number के बैलेंस इन्क्वारी नंबर लिखें।
  • रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 01122901406 को कॉल करें।
  • मिस कॉल देकर फ़ोन डिसकनेक्ट कर दें।
  • मैसेज से बैलेंस मिलने का इंतज़ार करें।
  • आपका पीएफ बैलेंस बिना UAN नंबर के चेक हो जायेगा।

How to check pf balance on mobile? – मोबाइल पर पीएफ बैलेंस की जांच

मोबाइल नंबर पर पीएफ बैलेंस चेक करने के लिए आपको अपने मोबाइल में उमंग एप्लीकेशन डाउनलोड करना होगा। EPFO उमंग एप्लीकेशन एक एंड्राइड ऐप है जो प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। आपको डाउनलोड करने के लिए फ्री में इनस्टॉल बटन पर क्लिक करना है। इसके बाद वहां लॉगिन करें और अपना पीएफ बैलेंस मोबाइल पर चेक करें।

चेक पीएफ बैलेंस ऑन मोबाइल नंबर

  • अपने फ़ोन पर प्ले स्टोर पर जाएँ
  • EPFO उमंग एप्लीकेशन सर्च करें
  • इनस्टॉल बटन करें
  • पीएफ अकाउंट लॉगिन करें और बैलेंस चेक करें
  • अपना पासबुक अपडेट करें और पीएफ अकाउंट राशि जांच कर ले।

दोस्तों, इस तरह से आप सभी मोबाइल नंबर पर पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको कंप्यूटर की जरुरत नहीं है। आपके पास एंड्राइड फ़ोन और इंटरनेट होना चाहिए।

यह भी देखिये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *