यूट्यूब ऐप डाउनलोड करना है कैसे करें – YouTube App Download Karna Hai

अगर आपको यूट्यूब ऐप डाउनलोड करना है और आपको जानना है की यूट्यूब ऐप डाउनलोड कैसे करें , तो आज इस आर्टिकल मे हम आपको यही बताने वाले हैं । आज हम आपको यह बताएंगे की यूट्यूब ऐप डाउनलोड कैसे होता है और आप एंड्रॉयड फोन मे प्ले स्टोर यूट्यूब ऐप से कैसे डाउनलोड कर सकते हैं । साथ ही हम यह भी बताएंगे की जिओ फोन मे यूट्यूब डाउनलोड करने के लिए क्या करें ।

यूट्यूब ऐप डाउनलोड करना है कैसे करें ?

YouTube App Download Karna Hai – आप चाहें तो किसी भी ऐप स्टोर पर जाकर यूट्यूब का अपक यानि एपिके फाइल डाउनलोड कर सकते हैं । उसके बाद आप किसी भी एंड्रॉयड फोन मे उस यूट्यूब ऐप को इंस्टॉल कर सकते हैं । पर आज हम आपको बताएंगे की यदि आपको यूट्यूब ऐप डाउनलोड करना है , तो आप प्ले स्टोर से कैसे डाउनलोड कर सकते हैं ।

यूट्यूब ऐप डाउनलोड करना है , कैसे करें ?

  1. सबसे पहले प्ले स्टोर पर जाएं

    आपको यूट्यूब ऐप डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले गूगल प्ले के आधिकारिक वेबसाईट या ऐप पर जाना होगा । प्ले स्टोर पर हमेशा किसी भी ऐप का अपडेट वर्ज़न मिलता है । अगर आपको YouTube App Download करना है तो आप सबसे पहले play.google.com पर जाएँ ।

  2. वहाँ यूट्यूब ऐप खोजें

    अब आपको वहाँ स्टोर के सर्च बार मे जाना है और वहाँ आपको ‘YouTube App’ टाइप करना है । आप किसी भी भाषा मे ऐप को खोज सकते हैं । डाउनलोड करने से पहले आपको यह कन्फर्म करना है की आपने आधिकारिक यूट्यूब ऐप डाउनलोड पेज ही खोला है ।

  3. अब आप इंस्टॉल बटन पर क्लिक करें

    जब आपके सामने Google का अपलोड किया हुआ यूट्यूब एप आ जाएगा , तो आपको अब वहाँ दिए गए हरे रंग के इंस्टॉल बटन पर क्लिक कर देना है । इसके बाद आपके फोन मे यूट्यूब ऐप डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा । जब वह आप डाउनलोड होने लगे तो आप इंतजार करें जब तक वह 100% डाउनलोड न हो जाए । इसके बाद वहाँ आपको Installing का मैसेज दिखेगा । यूट्यूब ऐप इंस्टॉल होने के बाद आपके फोन मे डाउनलोड हो जाएगा ।

  4. ओपन बटन पर क्लिक करें ।

    जब आपके फोन मे यूट्यूब एप डाउनलोड हो जाए , तब आप उसको खोलने के लिए ओपन बटन पर क्लिक करेंगे। इस से आपके फोन के स्क्रीन पर यूट्यूब ऐप खुल जाएगा और आप वहाँ विडिओ सर्च कर पाएंगे । इस तरह से आप आसानी से यूट्यूब ऐप डाउनलोड कर सकते हैं ।

  5. यूट्यूब ऐप इस्तेमाल कर सकते हैं

    आपके फोन मे अब यूट्यूब ऐप डाउनलोड हो चुका है । आप इस्तेमाल कर सकते हैं ।

अगर आप यूट्यूब विडिओ डाउनलोड करना चाहते हैं तो उसके लिए यह पढे – यूट्यूब वीडियो डाउनलोड सॉफ्टवेयर

यूट्यूब ऐप डाउनलोड करना है जियो फोन में – JIO Phone YouTube App Download

अगर आप जियो फोन का इस्तेमाल करते हैं और आप यूट्यूब ऐप जियो फोन मे डाउनलोड करना चाहते हैं , तो यहाँ हम आपको JIO Phone YouTube App Download करने का तरीका बताएंगे ।

  • सबसे पहले आप फोन मे KaiOS अपडेट करें ।
  • इसके बाद अपने जिओ फोन मे JioApps स्टोर का ऐप खोलें ।
  • वहाँ यूट्यूब सर्च करें ।
  • जियो फोन मे यूट्यूब डाउनलोड करना है तो आपको वहाँ इंस्टॉल बटन पर क्लिक कर दें ।
  • इसके बाद आपके Jio Phone मे YouTube डाउनलोड होने लगेगा ।

अगर आपको इस तरीके से ऐप डाउनलोड करने मे सफटल मिली हो तो हमे आवासीय बताएं ।

Also check – यूट्यूब का माइक कैसे चालू करे

यूट्यूब चालू करना है – कैसे करें ?

YouTube Chalu Karna Hai – यदि आपको अपने फोन मे यूट्यूब डाउनलोड करने के बाद चालू करने मे दिक्कत आ रही है तो हम आपको यह भी बताएंगे की यूट्यूब चालू कैसे होता है । यदि आपके फोन मे बार बार ऐप बंद हो जा रहा है और आपको यूट्यूब चालू करना है, तो यहाँ बताए गए तरीके का इस्तेमाल करें –

  • अपने फोन की सेटिंग मे जाएं ।
  • वहाँ ऐप्लकैशन मैनेजर या ऐप्लकैशन सेटिंग मे जाएं ।
  • अपने ऐप की लिस्ट मे से यूट्यूब ऐप खोजें ।
  • इसके बाद उस पर क्लिक करें ।
  • क्लेयर डाटा पर क्लिक करें । ध्यान दे की इस तरीके से आपके फोन मे यूट्यूब रेसेट हो जाएगा और उसका डाटा गायब हो जाएगा । इसलिए अपने समझ से ही यह तरीका इस्तेमाल करें । इसके बाद आपको दोबारा लॉगिन करना होगा ।
  • अब अपने फोन को रिस्टार्ट करें ।
  • अब आपका यूट्यूब चालू हो सकता है ।

इस तरह से आप चाहें तो आप अपने फोन मे यूट्यूब ऐप डाउनलोड करके उसको इंस्टॉल कर सकते हैं और चालू कर सकते हैं । यदि आपको यह तरीका अच्छा लगा हो तो आप हमारे वेबसाईट पर अन्य आर्टिकल भी जरूर पढ़ें ।