मोबाइल नंबर की लोकेशन मैप देखने का तरीका

अक्सर जब हमारा मोबाइल फ़ोन गायब हो जाता है या हमे मोबाइल नंबर ट्रैक करने की जरुरत पड़ती है , तो हम गलती से नकली मोबाइल नंबर ट्रैकर एप्लीकेशन इनस्टॉल कर लेते हैं। यह मोबाइल फ़ोन ट्रैकिंग सॉफ्टवेयर वायरस भी हो सकते हैं।

इसलिए आज हम आपको ऐसे तरीके के बारे में बताएँगे जिस से आप ऑनलाइन फ़ोन की सही लोकेशंन गूगल मैप पर ट्रैक कर सकते हैं। यह ऐप आपके फ़ोन के जीपीएस की मदद से लोकेशन का पता करता है।

Google Find My Device – Free Mobile Phone Tracker

अपने मोबाइल ट्रेस करने और लोकेशन का पता करने के लिए आपको गूगल फाइंड माय डिवाइस नाम के सेवा का इस्तेमाल करना चाहिए। गूगल फाइंड माय डिवाइस आपके फ़ोन के ग्लोबल पोज़िशनिंग सिस्टम का उपयोग मोबाइल नंबर की सही लोकेशन पता करने के लिए करता है।

Requirement for tracking mobile on map

गूगल फाइंड माय डिवाइस के उपयोग करने से पहले आपको अपने एंड्राइड फ़ोन में कुछ सेटिंग करने होते हैं।

  • अपने फ़ोन में प्ले स्टोर से गूगल फाइंड माय डिवाइस एप को डाउनलोड करे
  • इस सेवा को गूगल एंड्राइड डिवाइस मैनेजर भी कहते हैं।
  • फ़ोन में एप इनस्टॉल करके उसको लोकेशन और जीपीएस ट्रैकिंग का परमिशन दे दे।
  • उसके बाद आपका फ़ोन गूगल प्ले सर्विसेज का इस्तेमाल करके ऑनलाइन ट्रेस किया जा सकता है।

Trace Mobile Phone Location Using Android Device Manager

जब आप अपने मोबाइल में गूगल फाइंड माय डिवाइस का एंड्राइड एप डाउनलोड कर लेंगे, तो आप अपने लैपटॉप पर फ़ोन को ऑनलाइन ट्रेस कर पाएंगे। इसके लिए आपको गूगल में एंड्राइड डिवाइस मैनेजर का वेबसाइट खोलना होगा।

गूगल मैप पर फ़ोन ट्रेस करने का तरीका यह है –

  • अपने कंप्यूटर पर https://www.google.com/android/find खोले।
  • अपने गूगल अकाउंट से लॉगिन करे।
  • ध्यान दे की आपको वही अकॉउंट लॉगिन करना है जो आपके फ़ोन में है।
  • लॉगिन करने के बाद अपने फ़ोन का ब्रांड और मॉडल चुने।
  • एंड्रॉइड डिवाइस मैनेजर आपके फोन के लोकेशन को गूगल मैप पर ट्रैक करेगा।

Watch this video –

Mobile Phone Location Tracing – FAQ

क्या कोई भी एंड्राइड फ़ोन का लोकेशन ट्रेस किया जा सकता है ?

जी हाँ। आप चाहे तो किसी भी एंड्राइड फ़ोन का सटीक लोकेशन गूगल मैप पर ट्रेस कर सकते हैं।

क्या फाइंड माय डिवाइस फ्री मोबाइल फ़ोन ट्रैकर है ?

हाँ , गूगल फाइंड माय डिवाइस फ्री मोबाइल फ़ोन ट्रैकिंग सॉफ्टवेयर है। इसके लिए आपको अपने गूगल अकाउंट यानी जीमेल से लॉगिन करना होता है।

क्या फ़ोन ट्रैकिंग कानूनी तौर पर सही है ?

अगर आप अपने फ़ोन को अपने गूगल अकाउंट की मदद से ट्रेस कर रहे है तो वैसे में फ़ोन ट्रैकिंग लीगल है। अगर आप किसी और के फ़ोन को उसकी मर्ज़ी के बिना ट्रैक करेंगे गैरकानूनी फ़ोन ट्रैकिंग कहलायेगा। हम आपको गैरकानूनी ट्रैकिंग सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करने से मना करते हैं।

क्या गूगल मैप पर फ़ोन की लोकेशन सही बताई जाती है ?

जी हाँ , गूगल मैप पर फ़ोन ट्रैक करने के लिए फाइंड माय डिवाइस का उपयोग सही होता है। यह गूगल की आधिकारिक सेवा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *