Tuesday, March 28th, 2023

पीएफ लॉगिन – EPFO Login केवाईसी, पासबुक, यूएएन लॉगिन

Ads

ईपीएफओ लॉगिन पेज पर कोई भी प्रोविडेंट फण्ड अकाउंट लॉगिन कर सकते हैं। इसके लिए आपके पास UAN नंबर या यूएएन होना चाहिए। आप पासबुक लॉगिन और केवाईसी लॉगिन भी कर सकते हैं। आज हम इस बात पर चर्चा करेंगे की पीएफ लॉगिन कैसे किया जाता है और इसके लिए क्या जरुरत होती है। साथ ही ईपीएफओ सर्विस से जुडी अन्य लॉगिन जानकारी जैसे पासबुक, UAN, KYC की जानकारी भी देखें। पीएफ निकासी फॉर्म यहाँ देखें

EPFO UAN Login – ईपीएफओ यूएएन लॉगिन

कर्मचारी प्रोविडेंट फण्ड संगठन के लॉगिन हेतु ऑनलाइन epfo पोर्टल बनाया गया है। वहां पर कोई भी अपना पीएफ लॉगिन कर सकता है। यूएएन लॉगिन करने के लिए आपको मेंबर इ सेवा पोर्टल पर जाना होता है। लॉगिन करने की सभी जानकारी यहाँ दी जा रही है।

यूएएन लॉगिन कैसे करें ?

  • सबसे पहले https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/ पर जाएँ।
  • वहां पर आपको Universal Account Number (UAN) MEMBER e-SEWA का पेज मिलेगा।
  • नीचे UAN login पेज पर जाएँ।
  • वहां अपना यूएएन नंबर डालें।
  • अपना ईपीएफओ पासवर्ड डालें।
  • वेरिफिकेशन कोड के बाद लॉगिन बटन पर क्लिक करें।
  • आपका यूएएन लॉगिन हो जायेगा।
EPFO UAN Login - ईपीएफओ यूएएन लॉगिन
EPFO UAN Login – ईपीएफओ यूएएन लॉगिन पेज

PF Login Passbook and Claim Status – ईपीएफओ लॉगिन पासबुक

अगर आप अपना प्रोविडेंट फण्ड पासबुक चेक करना चाहते हैं , तो इसके लिए आपको EPF Passbook & Claim Status के पेज पर जाना होगा। वहां आपको sign in करने का ऑप्शन मिलेगा। पीएफ लॉगिन पासबुक पेज पर जाने के बाद यहाँ दिए गए तरीके से लॉगिन करे। पीएफ बैलेंस की जांच करें

पीएफ पासबुक लॉगिन कैसे करें ?

  • सबसे पहले https://passbook.epfindia.gov.in/MemberPassBook/Login पर क्लिक करें।
  • Sign In EPF Passbook & Claim Status के पेज पर जाएँ।
  • अपना यूनिवर्सल अकाउंट नंबर डालें।
  • पीएफ अकाउंट का पासवर्ड डालें।
  • कॅप्टचा कोड डालकर लॉगिन कर ले।
  • आपका ईपीएफ पासबुक डैशबोर्ड खुल जायेगा।
PF Login Passbook and Claim Status - पीएफ पासबुक लॉगिन
PF Login Passbook and Claim Status – पीएफ पासबुक लॉगिन

EPFO KYC Login Online – ईपीएफओ लॉगिन केवाईसी

अगर आप अपने पीएफ अकाउंट का केवाईसी करना चाहते हैं तो आपको ईपीएफओ लॉगिन केवाईसी पेज पर जाना होगा। इसके लिए यहाँ दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।

EPFO Login KYC Proces Steps

  • सबसे पहले लॉगिन पेज पर जाएँ।
  • यूएएन लॉगिन करें और मेंबर डैशबोर्ड खोले
  • इसके बाद मैनेज ऑप्शन में जाएँ।
  • वहां KYC का ऑप्शन चुने और क्लिक करें।
  • इसके बाद EPFO KYC Form ऑनलाइन भरें और जमा कर दें।

ऊपर दिए गए तरीके से आप ईपीएफ केवाईसी लॉगिन कर सकते हैं। साथ ही आप अपने प्रोविडेंट फण्ड अकाउंट को आधार कार्ड से लिंक भी कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Note : Please do not post your personal details in comment. This website is an informative website and you must always contact official website or official authorities for support. Do not share your personal details here.