Tuesday, March 28th, 2023

किसान योजना भुगतान की स्थिति – PM Kisan Balance Check, Payment Status

Ads

अगर आप प्रधानमंत्री किसान योजना के भुगतान की स्थिति यानी पेमेंट स्टेटस देखना चाहते हैं , तो आप आधिकारिक वेबसाइट pmkissan gov in पर दिए गए दिशानिर्देश का पालन करे। किसान सम्मान निधि योजना व अन्य किसान योजना के भुगतान की स्थिति देखने के लिए सरकार ने ऑफिसियल वेबसाइट बनायीं है। pmkisan.nic.in Payment Status 2023 देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाए। साथ ही आप अपना PM kisan बैलेंस चेकभी कर सकते हैं। AP YSR Rythu Bharosa Payment Status.

PM Kisan Panjikaran Online.

जानिये प्रधान मंत्री किसान योजना बेनेफिशरी स्टेटस और pm kishan yojana पेमेंट स्टेटस ऑनलाइन कैसे देख सकते हैं। साथ ही pm किसान योजना लिस्ट में अपना नाम भी देख सकते हैं।

PM किसान योजना के भुगतान की स्थिति कैसे देखे ?

Time needed: 10 minutes.

प्रधानमंत्री किसान योजना के भुगतान की स्थिति

  1. किसान योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर जाये

    सबसे पहले आपको प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। किसान योजना भुगतान स्थिति वहां होती है। इसके लिए आप अपने वेब ब्राउज़र में https://pmkisan.gov.in/ लिखें और वेबसाइट खोले।

  2. अपना आधार नंबर, अकाउंट, मोबाइल में से कोई एक डाले

    अपने किसान योजना पेमेंट स्टेटस या भुगतान स्थिति देखने के लिए आपको वहां अपना बेनेफिशरी नाम खोजना होगा। इसके लिए किसान योजना की वेबसाइट पर नो बेनेफिशरी स्टेटस ऑप्शन में अपनी डिटेल डालें।
    अपना अकाउंट खोजना के लिए आप तीन चीज़ों का इस्तेमाल कर सकते हैं –
    १. आधार कार्ड नंबर से किसान योजना का पेमेंट स्टेटस देखे।
    २. अकाउंट नंबर से पेमेंट स्टेटस खोजे।
    ३. मोबाइल नंबर से किसान योजना भुगतान स्थिति देखे।
    तीनो में से कोई एक संख्या डालकर अगले स्टेप पर जाये।

  3. गेट डाटा बटन पर क्लिक करे

    अपने अकाउंट की डिटेल डालने के बाद वहां नीले रंग के बटन को क्लिक करे। ध्यान दें की उस नीले बटन पर गेट स्टेटस लिखा हो। जब आप उस बटन पर क्लिक करेंगे तो आपको अपने किसान योजना भुगतान की स्थिति पता चल जाएगी।

तो अगर आप अपने किसान योजना के कहते या किश्त की पेमेंट स्टेटस यानी भुगतान की स्थिति देखना चाहते हैं , तो बेनेफिशरी स्टेटस में जाकर देख सकते हैं। अगर आपको किसान योजना से सम्बंधित अन्य समस्या है , तो आप नीचे दिए गए FAQ को ध्यान से पढ़े।

pmkisan.nic.in payment status 2023 की जानकारी

PM kisan payment status के लिए आप pmkissan. nic. in का उपयोग भी कर सकते हैं। हालाँकि अप्रैल 2023 में pmkisan.nic.in पेमेंट स्टेटस पेज बंद है।

नयी वेबसाइट पं किसान गॉव इन पर शिफ्ट कर दी गयी है। इसलिए आपसे अनुरोध है की किसान योजना पेमेंट स्टेटस के लिए pmkishan gov in पर नहीं जाएँ।

PM Kisan Balance Check – Online

पं किसान बैलेंस चेक करने के लिए आपके पास बहुत तरीके हैं। आप किसान योजना का बैलेंस अपने बैंक अकाउंट में चेक कर सकते हैं। आप चाहें तो पीएम किसान बैलेंस अपने पेमेंट स्टेटस पेज पर भी देख सकते हैं।

पं किसान अकाउंट बैलेंस चेक करने का तरीका

  • किसान योजना बैंक अकाउंट के नेट बैंकिंग पेज पर जाइये।
  • वहां अपने इंटरनेट बैंकिंग आईडी से लॉगिन करिये।
  • बैंक अकाउंट बैलेंस चेक करने के ऑप्शन पर जाइये
  • अपना सिक्योरिटी डालकर पं किसान बैलेंस देख लीजिए।

पं किसान बैलेंस मोबाइल पर देखने का तरीके

  • आप यूपीआई एप की मदद से अपना किसान बैलेंस देख सकते हैं।
  • आप sms बैंकिंग से भी अकाउंट बैलेंस देख सकते हैं।
  • *99# सेवा से USSD कोड के द्वारा बैलेंस चेक होता है।
  • आप किसी कॉमन सर्विस सेण्टर या बैंक ब्रांच में जाकर आधार कार्ड से अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते हैं।
  • पीएम किसान बैलेंस चेक करने के लिए आपको अकाउंट नंबर या आधार नंबर का पता होना जरुरी है।

PM Kisan payment status से सम्बंधित FAQ

क्या किसान योजना का भुगतान किश्तों में होता है ?

जी हाँ। प्रधानमंत्री किसान योजना का भुगतान किश्तों में किया जाता है।

किसान योजना में अपना नाम कैसे देख सकते हैं ?

प्रधान मंत्री किसान सम्मान योजना के आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाकर आप योजना लिस्ट में अपना नाम देख सकते हैं।

अगर किसान सम्मान योजना का भुगतान नहीं आया है तो क्या करे ?

आप अपने बैंक के ब्रांच या किसान सम्मान योजना हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करके अपनी शिकायत दर्ज़ करे।

क्या किसान सम्मान योजना के भुगतान हो रहे है ?

हाँ , किसान सम्मान योजना का भुगतान सरकार द्वारा नियमित रूप से किया जा रहा है।

किसान सम्मान योजना के भुगतान की जानकारी बैंक से मिलेगी ?

अगर आपके कहते में पैसा नहीं है तो बैंक इसकी जानकारी नहीं दे सकता है। अगर पैसा आपके होम ब्रांच में आ चूका है पर तकनिकी समस्या के कारन आपके कहते में नहीं गया है , तो आप बैंक से जानकारी ले सकते हैं।

किसान योजना की वेबसाइट नहीं खुल रही है , क्या करे ?

अगर किसान योजना की वेबसाइट अभी नहीं खुल रही है तो आप थोड़ी देर बाद कोशिश करे। कभी कभी सर्वर एरर के कारण किसान योजना पेमेंट स्टेटस देखने में दिक्कत आ सकते हैं। आप आधे घंटे के बाद वेबसाइट दुबारा खोले।

योजना का नामPM Kisan Payment Status 2021
योजना का उद्देस्यकिसान योजना भुगतान स्थिति की जांच
आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.nic.in/
https://pmkisa.gov.in/
जरुरी दस्तावेजआधार नंबर , अकाउंट नंबर , मोबाइल नंबर
प्रक्रियाऑनलाइन
स्थितिसक्रिय
PM Kisan Payment Status 2023 details

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Note : Please do not post your personal details in comment. This website is an informative website and you must always contact official website or official authorities for support. Do not share your personal details here.