PFMS भुगतान की स्थिति – PFMS payment status check

पब्लिक फाइनेंस मैनेजमेंट सिस्टम ने आपका भुगतान पता करने के लिए ऑनलाइन PFMS भुगतान प्रणाली बनायीं है। आप अपने PFMS भुगतान की स्थिति आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। https://pfms.nic.in/ पर भुगतान सूची और भुगतान स्थिति डाली जाती है। इसके लिए आपको आपके बैंक अकाउंट नंबर, और बैंक का नाम चाहिए होता है।

PFMS भुगतान स्थिति देखने का तरीका

PFMS की वेबसाइट के पेमेंट स्टेटस पेज पर आप राज्यों के स्कालरशिप, NSP , मनरेगा, DBT स्कीम, केंद्र स्पॉन्सर्ड स्कीम व अन्य सरकारी भुगतान स्थिति देख सकते हैं। PFMS के होमपेज पर दो तरह के पेमेंट की स्टेटस डाली गयी है – PFMS Know your payments और PFMS Track NSP Payments. Check PFMS Login here.

PFMS Know your payments

PFMS पेमेंट स्टेटस देखने के लिए आप अकाउंट नंबर का इस्तेमाल कर सकते हैं। अकाउंट नंबर से PFMS भुगतान की स्थिति देखने के लिए ये करे –

  1. सबसे पहले PFMS Know your payments पेज पर जाए।
  2. वहां पर अपने बैंक का नाम लिखे।
  3. उसके नीचे अपने बैंक अकाउंट का नंबर डाले।
  4. अपना बैंक अकाउंट नंबर कन्फर्म करे।
  5. सिक्योरिटी कोड डालकर फॉर्म जमा करे और भुगतान की स्थिति देखे।

Know your payments के लिए यहाँ क्लिक करे।

PFMS Track NSP Payments

PFMS के वेबसाइट पर आप nsp भुगतान की स्थिति भी देख सकते हैं। इसके लिए NSP पेमेंट ट्रैकिंग पेज बनाया गया है। अपने NSP पेमेंट स्टेटस देखने के लिए आपको बैंक का नाम , अकाउंट नंबर और NSP एप्लीकेशन आईडी चाहिए होगा। इसके बाद आप NSP पेमेंट ट्रैक कर सकते हैं। NSP PFMS भुगतान स्थिति देखने के लिए यह करे –

  1. PFMS के Track NSP Payments पेज पर जाए।
  2. वहां अपने बैंक का नाम और नंबर डाले।
  3. उसके बाद अपनी NSP आवेदन नंबर या एप्लीकेशन आईडी लिखे।
  4. वर्ड वेरिफिकेशन के बाद पेमेंट स्टेटस ट्रैकिंग फॉर्म जमा कर दे.
  5. आपकी PFMS भुगतान की स्थिति वहां दिखाई जाएगी।

Track NSP Payments के लिए यहाँ क्लिक करे

PFMS Scholarship भुगतान स्थिति

NSP यानि नेशनल स्कालरशिप पोर्टल पर विभिन्न छात्रवृतिओं के भुगतान की स्थिति दिखाई जाती है। वहां पर केंद्रीय और राज्य सरकार के सभी स्कालरशिप की भुगतान सूची और स्टेटस दी जाती है। PFMS छात्रवृति सूची यहाँ दी गयी है।

किन केंद्रीय छात्रवृतियों की भुगतान स्थिति PFMS पर देख सकते हैं

  • Pre Matric Scholarships Scheme for Minorities
  • Post Matric Scholarships Scheme for Minorities
  • Merit Cum Means Scholarship For Professional and Technical Courses CS
  • Pre-matric Scholarship for Students with Disabilities
  • Post-matric Scholarship for Students with Disabilities
  • Scholarships for Top Class Education for students with disabilities.
  • Top Class Education Scheme for SC Students
  • Financial Assistance for Education of the Wards of Beedi/Cine/IOMC/LSDM Workers – Post-Matric
  • Financial Assistance for Education of the Wards of Beedi/Cine/IOMC/LSDM Workers – Pre-Matric
  • Aam Aadmi Bima Yojna Scholarship for Andhra Pradesh
  • National Fellowship and Scholarship for Higher Education of ST Students – Scholarship (Formally Top Class Education for Schedule Tribe Students) – only for scholarships
  • National Scheme of Incentive to Girls for Secondary Education(NSIGSE)
  • National Means Cum Merit Scholarship
  • CENTRAL SECTOR SCHEME OF SCHOLARSHIPS FOR COLLEGE AND UNIVERSITY STUDENTS
  • Prime Minister’s Scholarship Scheme For Central Armed Police Forces And Assam Rifles
  • PRIME MINISTER’S SCHOLARSHIP SCHEME FOR WARDS OF STATES/UTs POLICE PERSONNEL MARTYRED DURING TERROR/NAXAL ATTACKS
  • Prime Minister’s Scholarship Scheme For RPF/RPSF

दिए गए UGC स्कॉलरशिप की भुगतान स्थिति PFMS पर देख सकते हैं –

  • ISHAN UDAY – Special Scholarship Scheme For North Eastern Region
  • PG INDIRA GANDHI SCHOLARSHIP FOR SINGLE GIRL CHILD
  • PG SCHOLARSHIP FOR UNIVERSITY RANK HOLDERS(Ist and IInd RANK HOLDERS)
  • PG SCHOLARSHIP SCHEME FOR SC ST STUDENTS FOR PERSUING PROFESSIONAL COURSES

साथ ही राज्य सरकारों के स्कालरशिप की भुगतान स्थिति भी PFMS पेमेंट स्टेटस के पेज पर देख सकते हैं।

भुगतान स्थिति देखने के लिए यहाँ क्लिक करे

4 thoughts on “PFMS भुगतान की स्थिति – PFMS payment status check

  1. Meri scholarship 4 April se dikhai jaa rhi lekin account me transfer nhi ho Pai hai…kb aayegi

  2. Main Bahar kam karta hun Rajasthan mein mujhe sarkari suvidha kyon nahin Mili jabki sarkar Na mujhe registration karke bheja sarkari na yahan per aane ke bad mujhe Koi ration prapt hua sarkar ki taraf se na koi shak Facebook ki sahayata majduri card par koi suvidha nahi mili

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *