मनरेगा भुगतान सूची २०२२ – दोस्तों, जैसा की हमने अपने पिछले पोस्ट में मनरेगा जॉब कार्ड अकाउंट की जानकारी दी। इसी तरह आज हम आपको मनरेगा भुगतान सूची यानी पेमेंट लिस्ट देंगे। जिन भाइयों को अपना मनरेगा का पेमेंट देखना है , वो MGNREGA Payment List में जाकर अपना भुगतान की जांच कर सकते हैं। इसके लिए आपको एक जॉब कार्ड अकाउंट नंबर और नरेगा बैंक अकाउंट की लिंक्ड आधार नंबर की जरुरत पड़ेगी। नरेगा का पेमेंट चेक करना हैं तो अधिक जानकारी हमने नीचे दी है।
- मनरेगा भुगतान सूची – MGNREGA Payment List 2022
- मनरेगा का पेमेंट देखना है – कैसे देखें नरेगा पेमेंट लिस्ट ऑनलाइन ?
- नरेगा पेमेंट लिस्ट की जानकारी क्या होती है ?
- नरेगा का भुगतान किन राज्यों के लिए देख सकते हैं ?
- NREGA Postal Payments 2022 – नरेगा पोस्ट ऑफिस भुगतान की जानकारी
- MGNREGA Post Office Payment Process in Hindi
- नरेगा पोस्टल पेमेंट के लिए वेज लिस्ट कैसे भेजी जाती है ?
- Update Post Office Bank Account in NREGA Job Card
- NREGA Payment List FAQs
मनरेगा भुगतान सूची – MGNREGA Payment List 2022
मनरेगा भुगतान लिस्ट में आप देख पाएंगे की किन लोगों को कितना पेमेंट किया गया है। आप देख पाएंगे की किस राज्य में कितना भुगतान हुआ है, और कितने लोगों को रोजगार मिला है। आज हम नरेगा भुगतान सूची और नरेगा पेमेंट की जानकारी के बारे में जानेंगे।
नरेगा का पेमेंट बताइए –
मनरेगा का पेमेंट देखना है – कैसे देखें नरेगा पेमेंट लिस्ट ऑनलाइन ?

नरेगा पेमेंट लिस्ट या नरेगा में मेट का पेमेंट 2022ऑनलाइन देखने के लिए यह करें –
- https://nrega.nic.in/Netnrega/stHome.aspx पर जाएँ।
नरेगा पेमेंट लिस्ट चेक करने के लिए आपको सबसे पहले नेट नरेगा की आधिकारिक वेबसाईट पर जाना है । वहाँ पर आपको होम पेज पर अपने राज्य के नागरिकों का नरेगा भुगतान सूची देखने की सुविधा मिलती है ।
- अपने राज्य का चयन करें।
नेट नरेगा के होम पेज पर जाने के बाद आपको नरेगा राज्य की सूची मिलेगी । उस सूची मे से आपको जिस राज्य का पेमेंट लिस्ट देखना है वो राज्य चुने ।
- नरेगा डिस्ट्रिक्ट पेमेंट लिस्ट के लिए जिला चुने
राज्य का चयन करने के बाद आपको पेमेंट लिस्ट के लिए अपने जिले का नाम चुनना है । आप जिस जिले मे नरेगा कर्मी के रूप मे काम कर रहे हैं और अपना पेमेंट चेक करना चाहते हैं , उस जिले के लिंक पर क्लिक करें ।
- ब्लॉक यानि प्रखंड की नरेगा सूची के लिए ब्लॉक चुने।
जिले के चयन के बाद आपको ब्लॉक यानि जिस प्रखण्ड मे आप नरेगा कार्य कर रहे हैं वो चुने । मनरेगा पेमेंट लिस्ट के लिए आपको उस सूची मे से अपना प्रखण्ड सिलेक्ट करना है ।
- मनरेगा पंचायत सूची में अपना पंचायत चुने
अब अपना पंचायत वहाँ चुने ताकि आप नरेगा ग्राम पंचायत पेमेंट लिस्ट देख सके । अपने पंचायत मे कितना पैसा आपके बैंक अकाउंट मे आया है वो आप वहाँ देख सकते हैं ।
- Consolidate Report of Payment to Worker पर क्लिक करें
अब आपको एक ऑप्शन मिलेगा जहां पर आपको Consolidate Report of Payment to Worker लिखा दिखाई देगा । उस ऑप्शन को आपको सिलेक्ट करना है ताकि आपके सामने नरेगा लिस्ट आए ।
- अगले पेज पर आपको नरेगा पेमेंट लिस्ट दिखा दी जाएगी।
इसको क्लिक करने के बाद आपको आपके स्क्रीन पर नरेगा भुगतान की सूची २०२२ ऑनलाइन दिख जाएगी । इस प्रकार आपका नरेगा पेमेंट लिस्ट 2022 डाउनलोड हो जाएगा ।
नरेगा पेमेंट लिस्ट की जानकारी क्या होती है ?
यदि आपको नरेगा का पेमेंट देखना है, तो आप ऊपर बताये तरीके से देख पाएंगे। उसके बाद आपको वहां नरेगा पेमेंट की ये जानकारी मिलेगी।
Nrega Payment Details
- Village Name
- Job card No.
- Applicant Name
- Father/Husband Name
- Work Name (Work Code)
- No of days employment provided
- Amount Earned in Rs.
नरेगा का भुगतान किन राज्यों के लिए देख सकते हैं ?
यहाँ दिए गए राज्यों के लिए मनरेगा का पेमेंट देख सकते हैं – Andhra Pradesh, Arunachal Pradesh, Assam, Bihar, Chhattisgarh, Goa, Gujarat, Haryana, Himachal Pradesh, Jammu and Kashmir, Jharkhand, Karnataka, Kerala, Madhya Pradesh, Maharashtra, Manipur, Meghalaya, Mizoram, Nagaland, Odisha, Punjab, Rajasthan, Sikkim, Tamil Nadu, Telangana, Tripura, Uttar Pradesh, Uttarakhand, West Bengal, Andaman and Nicobar, Chandigarh, Dadra and Nagar Haveli, Daman and Diu, Lakshadweep, Delhi, Puducherry
ऊपर दिए गए राज्य मे से किसी भी राज्य का नरेगा पेमेंट लिस्ट आप देख सकते हैं ।
NREGA Postal Payments 2022 – नरेगा पोस्ट ऑफिस भुगतान की जानकारी
नरेगा पोस्टल पेमेंट देखने का तरीका आज हम आपको बताएँगे। इस से पहले हमने आपको नरेगा पेमेंट लिस्ट देखने की विधि बताई थी। आज हम नरेगा भुगतान का प्रोसेस यानी पेमेंट प्रोसेस जानेंगे और जांच करेंगे की नरेगा पोस्टल पेमेंट या बैंक से पेमेंट का प्रोसेस क्या है। पोस्ट ऑफिस द्वारा नरेगा अकाउंट में पैसा भेजा जाता है । इसके लिए जॉब कार्ड अकाउंट और पोस्ट ऑफिस पेमेंट बैंक का अकाउंट लिंक होना चाहिए। देखिये पूरी जानकारी नीचे।
नरेगा पोस्ट ऑफिस पेमेंट की जानकारी हिंदी में देखिये
MGNREGA Post Office Payment Process in Hindi
e-FMS की वेबसाइट नेट नरेगा या mgnrega.nic.in पर आपको एक मैन्युअल मिलता है जिसमे पेमेंट यानी भुगतान से सम्बंधित जानकारी होती है। वहां पर पोस्ट ऑफिस और बैंक से पेमेंट कैसे होता है , इसकी पूरी डिटेल बताई गयी है।
- आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार नरेगा पोस्टल पेमेंट्स ऑनलाइन इ एफएमएस के द्वारा किया जाता है।
- यह पेमेंट जॉब कार्ड होल्डर के अकाउंट में ऑनलाइन ट्रांसफर किया जाता है।
- इसके माध्यम NEFT / RTGS होतें है।
- नरेगा पोस्टल पेमेंट के लिए पोस्ट ऑफिस और कमर्शियल बैंक के पेमेंट प्रोसेस का भी उपयोग होता है।
नरेगा पोस्टल पेमेंट के लिए वेज लिस्ट कैसे भेजी जाती है ?
नरेगा के द्वारा पोस्ट ऑफिस में पेमेंट करने के लिए सबसे पहले वेज लिस्ट (NREGA Wage List) भेजी जाती है। यह प्रक्रिया इन चरण के माध्यम से पूरी होती है जो यहाँ दी गयी है –
- nrega.nic.in पर जाइये।
- वहां District/Block Administrator पर क्लिक करिये
- send wage list to bank/postoffice by PO का लिंक खोलिये
- लॉगिन पेज पर जाइये
- वित्तीय वर्ष, ब्लॉक और डिस्ट्रिक्ट चुनिए
- अकाउंटेंट का नाम और पासवर्ड डालिये
- इंडेक्स पेज खोलिये
- FTO से डिजिटल सिग्नचर जोड़िये
- पोस्ट पेमेंट का नरेगा वेज लिस्ट भेज दीजिए
इसके बाद बैंक द्वारा FTO को CBS में बदला जायेगा। अगर डेबिट और क्रेडिट अकाउंट एक बैंक के होंगे तो CBS से भुगतान होगा नहीं तो NEFT से नरेगा पोस्टल पेमेंट किया जायेगा।
Update Post Office Bank Account in NREGA Job Card
जानिये नरेगा जॉब कार्ड में पोस्ट ऑफिस पेमेंट बैंक का अकाउंट कैसे जोड़ा जाता है। पोस्टल पेमेंट के लिए आपके नरेगा जॉब कार्ड में आपका पोस्ट ऑफिस अकाउंट लिंक होना चाहिए। इसकी विधि यहाँ बताई गयी है।
नरेगा से पोस्ट ऑफिस अकाउंट कैसे जोड़े ?

- नरेगा की नेट नरेगा वेबसाइट खोले
- ग्राम पंचायत डाटा एंट्री पेज पर जाइये
- Update Applicant’s Post office details as per downloaded format पर क्लिक करिये
- http://nregalndc.nic.in/Netnrega/EditAppBank.aspx के लिंक पर जाइये
- अपना पोस्ट ऑफिस बैंक अकाउंट डालिये
- सेव करिये
इस तरह पोस्टल पेमेंट के लिए आप नरेगा पोस्ट ऑफिस अकाउंट अपडेट कर सकते हैं।
नरेगा भुगतान से सम्बंधित अन्य जानकारी
NREGA Payment List FAQs
आप नेट नरेगा की वेबसाईट पर जाकर अपना राज्य , डिस्ट्रिक्ट तथा प्रखण्ड , पंचायत के खंड मे जाकर अपना नरेगा बैलन्स चेक कर सकते हैं । आप अपने बैंक अकाउंट के माध्यम से भी बैलन्स चेक कर पाएंगे ।
आप अगर नरेगा पेमेंट लिस्ट मे अपना नाम नहीं देख पा रहे हैं या आपका नरेगा का पैसा नहीं आया है तो आप ग्रामीण विकास मंत्रालय की वेबसाईट पर रिपोर्ट सेक्शन मे जाकर चेक कर सकते हैं । आप संबंधित अधिकारी से भी आवेदन डालकर यह जानकारी ले सकते हैं की आपका नरेगा का पैसा क्यू नहीं आ रहा है ।
आपका नरेगा का पैसा नवंबर मे भेज गया था । जिनका पैसा अभी नहीं आया है वो अपना नाम नरेगा पेमेंट लिस्ट मे चेक करें और पता करें की आपका नरेगा का पेमेंट कब आएगा । आप अपने लोकल आधिकारिक से यह जानकारी ले सकते हैं की आपका नरेगा का भुगतान कब तक आ जाएगा ।