Tuesday, March 28th, 2023

ईपीएफ दावा स्थिति, पीएफ दावे का दर्ज़ा चेक ऑनलाइन – Track PF Claim Status Online

Ads

पीएफ दावे ट्रैक करने के लिए epfo ने ऑनलाइन क्लेम स्टेटस यानी ईपीएफ दावा स्थिति ट्रैक करने का ऑप्शन बनाया है। कोई भी कर्मचारी अपने UAN नंबर से लॉगिन कर सकता है और अपना पीएफ क्लेम स्टेटस चेक कर सकता है। इसके लिए आपको ऑफिस जाने की जरुरत नहीं है। आज हम इस बात पर चर्चा करेंगे की ईपीएफ क्लेम स्टेटस कैसे चेक करे और पीएफ दावे का दर्ज़ा कैसे ट्रैक होता है।

पीएफ दावे की स्थिति ट्रैक – Track EPF Claim Status Online

अपना कर्मचारी भविष्य निधि दावे की स्थिति देखने के लिए आपके पास ऑनलाइन तरीके हैं। आप यहाँ दिए गए किसी भी तरीके का इस्तेमाल करें और अपना पीएफ दावा स्थिति ट्रैक करें। तीन तरीके जिनसे आप अपना पीएफ दावे का दर्ज़ा चेक कर सकते हैं , वो यह है –

  • UAN सदस्य पोर्टल की मदद से स्टेटस चेक करें
  • EPFO Portal पर जाकर क्लेम स्टेटस चेक करें
  • पीएफ क्लेम स्टेटस विथाउट यूएनएन नंबर के तरीके से क्लेम ट्रैक करे
epf daawa sthiti pf claim status in hindi

UAN सदस्य पोर्टल पर पीएफ क्लेम स्टेटस कैसे देखें?

  • UAN Member Portal पर जाएँ।
  • अपना यूएएन नंबर डालें और पासवर्ड डालें।
  • यूएएन लॉगिन करें और मेंबर इंटरफ़ेस खोले।
  • ऑनलाइन सर्विसेज ऑप्शन में ट्रैक क्लेम स्टेटस के लिंक पर क्लिक करें।
  • वहां आपके पीएफ निकासी की जानकारी और दावे की स्थिति दिखाई जायेगी।

तो दोस्तों , इस प्रकार आप अपने ईपीएफ क्लेम स्टेटस ट्रैक करने की विधि जान गए। लॉगिन करें और अपना प्रोविडेंट फण्ड क्लेम स्टेटस देखें। क्लिक करे – https://passbook.epfindia.gov.in/MemClaimStatusUAN/ .

EPFO Portal पर पीएफ क्लेम स्टेटस कैसे ट्रैक करें?

  • EPFO पोर्टल पर जाएँ।
  • वहां आवर सर्विसेज का ऑप्शन होगा।
  • उपलब्ध ऑप्शन में जाएँ और फॉर एम्प्लाइज पर क्लिक करें।
  • अगले पेज पर सर्विस ऑप्शन चुने और क्लेम स्टेटस पर क्लिक करें।
  • अपना यूएएन नंबर डालें।
  • कॅप्टचा कोड डालकर क्लेम स्टेटस फॉर्म जमा करें।
  • ईपीएफ मेंबर आईडी सेलेक्ट करें।
  • व्यू क्लेम स्टेटस के बटन पर क्लिक करें और अपना पीएफ क्लेम स्टेटस देखें।

Check PF Claim Status without UAN – बिना यूएएन नंबर के पीएफ क्लेम स्टेटस चेक करे

  • EPF के Know Your Claim Status पेज पर जाएँ।
  • यहाँ क्लिक करें http://epfoservices.in/homepage_claim_status_new.php
  • वहां लिंक पर क्लिक करें और अगले पेज पर जाएँ।
  • अपने ईपीएफ ऑफिस के राज्य का चयन करें।
  • अपना शहर चुने और अपना पीएफ नंबर डालें।
  • फॉर्म जमा करें और अपना क्लेम स्टेटस विथाउट UAN नंबर देखें।

ईपीएफ क्लेम स्टेटस टोल फ्री नंबर 011-22901406 पर मिस्ड कॉल देकर भी आप अपना पीएफ दावे की स्थिति देख सकते हैं । यह देखें – डाउनलोड करें पीएफ निकासी फॉर्म

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Note : Please do not post your personal details in comment. This website is an informative website and you must always contact official website or official authorities for support. Do not share your personal details here.