लाभार्थी अपना पेंशन विवरण देखे – पेंशन लाभार्थी लिस्ट

हरियाणा और बिहार सरकार ने पेंशन विवरण देखने के लिए लाभार्थी पेंशन विवरण नाम से पोर्टल बनाया है। सोशल जस्टिस नाम से बनाये गए इस वेबसाइट पर कोई भी पेंशन लाभार्थी अपने पेंशन विवरण देख सकते हैं। इस सुविधा को बेनेफिशरी पेंशन डिटेल ट्रैकिंग भी कहते है। इसके लिए आवेदक को अपने पेंशन का पेंशन आईडी, खाता संख्या यानी अकाउंट नंबर या आधार संख्या चाहिए होगा।

पेंशन विवरण देखने का तरीके नीचे विस्तार में बताया जा रहा हैं। बिहार सरकार ने इसके लिए इ लाभार्थी नाम से पेंशन पोर्टल बनाया है। हरियाणा सरकार ने सोशल जस्टिस हरियाणा नाम से पोर्टल लांच किया है। इन दोनों वेबसाइट पर लाभार्थी अपना पेंशन विवरण देख सकते हैं।

लाभार्थी अपना पेंशन विवरण देखे का पेज ऐसा दिखता है

Haryana लाभार्थी पेंशन विवरण देखने का तरीका

हरयाणा सरकार की विभिन्न पेंशन योजना जैसे वृद्धा पेंशन , विधवा पेंशन और विकलांग पेंशन योजना के लाभार्थी को अपने पेंशन के भुगतान की स्थिति, पेंशन हिस्ट्री, स्टेटमेंट , पासबुक, खाते का विवरण इत्यादि देखने के लिए पेंशन आईडी दिया जाता है। इस पेंशन आईडी की मदद से लाभार्थी के पेंशन विवरण का पता चलता है।

पेंशन के विवरण देखने का तरीका नीचे दिया गया है –

  1. हरयाणा सरकार के सोशल जस्टिस वेबसाइट पर जाये।
  2. वहां पेंशन का विवरण देखने के लिंक पर क्लिक करे।
  3. लाभार्थी के पेंशन विवरण देखने के लिए तीन उपाय वहां दिए गए हैं।
  4. उनमे से कोई भी एक उपाय चुने।
  5. पेंशन आईडी, आधार संख्या और खाता संख्या में से एक सेलेक्ट करे।
  6. उसके बाद अपना आईडी नंबर वहां डाले।
  7. सिक्योरिटी कोड एंटर करे और फॉर्म जमा कर दे।
  8. विवरण देखे / व्यू डिटेल्स बटन पर क्लिक कर दे.
  9. लाभार्थी के पेंशन का विवरण वहां आ जायेगा।

इस प्रकार कोई भी पेंशन धारी अपने पेंशन का विवरण निकाल सकता है। आप चाहे तो लाभार्थी पेंशन के विवरण को पीडीऍफ़ में डाउनलोड भी कर सकते हैं।

पेंशन विवरण देखने के लिए यहाँ क्लिक करे

हरयाणा पेंशन लिस्ट 2024

पेंशन विवरण के साथ हरयाणा के पेंशन आवेदक जैसे बुढ़ापा पेंशन , डिसेबिलिटी पेंशन इत्यादि के सूची के लिए हरयाणा पेंशन लिस्ट जारी होती है। यह लिस्ट ब्लॉक वाइज या म्युनिसिपेलिटी वाइज होती है। इसके लिए आपको हरियाणा सोशल जस्टिस पेंशन पोर्टल पर जाकर पेंशन लिस्ट खोलना होगा।

हरयाणा पेंशन लिस्ट देखने का तरीका यह है –

  1. सबसे पहले हरयाणा बेनिफिशरी लिस्ट पेज खोले।
  2. खण्ड/ नगरपालिका के अनुसार लाभपात्रों की सूची देखने का फॉर्म खोले।
  3. जिला, क्षेत्र, नगरपालिका, गाँव या वार्ड का नाम लिखे।
  4. पेंशन का नाम सेलेक्ट करे।
  5. लाभपात्र आईडी , लाभपात्र का नाम या खाता संख्या के हिसाब से हरयाणा पेंशन लिस्ट खोले।
  6. सिक्योरिटी कोड डालकर व्यू बेनेफिशरी लिस्ट पर क्लिक कर दे।
  7. इसके बाद हरयाणा पेंशन लाभार्थी लिस्ट आपके सामने आ जाएगी।

ऊपर दिए गए तरीके से आप हरयाणा के पेंशन लिस्ट को खोल सकते हैं।

पेंशन लिस्ट देखने के लिए यहाँ क्लिक करे

पेंशन लाभार्थी सूची में पेंशन का क्या विवरण देखा जा सकता है ?

वहां दिए गए पेंशन लिस्ट में बैंक / डाकघर का नाम / Bank/PO Name खाता नंबर / Account No / IFSC बैंक या डाक घर द्वारा अपलोड किए गए लाभार्थी / पिता-पति के नाम / Beneficiary Name / F_H Name By Bank खाते की अपलोडिंग की तारीख सहित अन्य विवरण मिल जाएगा।

Leave a Reply 0

Your email address will not be published. Required fields are marked *