JIO Phone मे गाने डाउनलोड करें – जिओ फोन मे Mp3 गाने और यूट्यूब से विडिओ गाने डाउनलोड

Jio Phone MP3 Songs, Movies, YouTube Videos Download Online & App:- जिओ स्मार्टफोन (Jio Smartphone) आकार में छोटे होते हैं तथा कम दामों पर बाजार में उपलब्ध हैं। कार तथा स्पेस यानी जगह में कम होने की वजह से जियो के फोन में बड़े आकार के स्मार्टफोन वाले एप्स डाउनलोड नहीं किए जा सकते हैं। ऐसे में यदि कम दाम पर खरीदे गए जिओ स्मार्टफोन के माध्यम से अध्यापक मनोरंजन के लिए गाने सुनना चाहते हैं (Download Songs in Jio Phone), वीडियो देखना चाहते हैं (Download Videos on Jio Phone), कोई फिल्म डाउनलोड करना चाहते हैं (Download Movies in Jio Smartphone) या कोई गेम खेलना चाहते हैं (Download Games in Jio Mobile Phone) तो काफी मुश्किल सामने आ जाती है। अपने आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको निम्नलिखित बिंदुओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान कर रहे हैं।

  • जियो फोन में गाना डाउनलोड कैसे करें?
  • जिओ फोन में Mp3 गाने डाउनलोड कैसे किए जाते हैं?
  • जिओ फोन में गाना डाउनलोड करने वाला ऐप कौन सा है?
  • जियो फोन में यूट्यूब से गाना कैसे डाउनलोड करें?

देश के जो नागरिक उपरोक्त बिंदुओं में से किसी भी बिंदु के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही आर्टिकल पर आए हैं। हम आंखों पर सभी बताए गए बिंदुओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दे रहे हैं। अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी समझ में नहीं आती है यह आपको जानकारी प्राप्त करने में कोई परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तो आपने हमको वचन नीचे कमेंट बॉक्स में हम पर अपना प्रश्न पूछ सकते हैं।

Also check – Jio Phone में आईपीएल

How to Download Songs on a Jio Phone – जियो फोन में गाने कैसे डाउनलोड करें

जियो फोन में गाने कैसे डाउनलोड करें? – रिलायंस कंपनी द्वारा जिओ फोन को 2017 में जुलाई के महीने में लांच किया गया था। इस फोन के फीचर में 2.40 इंच की डिस्प्ले दी गई है इसमें 240 पिक्सल तथा 320 पिक्सल रेसोलुशन दिया जाता है। रिलायंस के जियो फोन में 1.2 गीगा हर्टज कार्ड ड्यूल कोर SPRD 9820A का एक प्रोसेसर लगा हुआ है। इसके साथ-साथ इस फोन में 512mb की टीम भी दी गई है।

अगर आप अभी जियो फोन में गाने कैसे डाउनलोड करें (How to Download Songs in Jio Phone) प्रश्न का उत्तर ढूंढ रहे हैं तो आप बिल्कुल सही आर्टिकल पर आए हैं। नीचे हम आपको चरण-दर-चरण जियो फोन में गाने डाउनलोड (Jio Phone Songs Download) करने की पूरी प्रक्रिया प्रदान कर रहे हैं।

Also check – यूट्यूब ऐप डाउनलोड

जियो फोन में गाने कैसे डाउनलोड करें?

  • ₹500 वाले जियो फोन में गाने डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले फोन में मेनू (Menu) बटन को क्लिक करना होगा।
  • सेटिंग में जाकर यह सुनिश्चित कर लें कि आप इंटरनेट सक्रिय है। मगर आपका इंटरनेट ऑन नहीं है तो पहले अपना नेट ऑन कर लें।
  • अपने फोन में इंटरनेट ब्राउज़र को खोलना होगा गूगल लिखकर सर्च बटन पर क्लिक करना होगा।
  • आपके फोन की स्क्रीन पर गूगल सर्च बार खुल कर आ जाएगा जहां आपको अपने मनपसंद के गाने का नाम लिखकर एंटर दबाना होगा।
  • जैसे अगर आप किशोर कुमार के गाने डाउनलोड करना चाहते हैं तो गूगल सर्च बाहर में किशोर कुमार MP3 सॉन्ग डाउनलोड लिखे।
  • आपके फोन की स्क्रीन पर बहुत सारी वेबसाइट है खुल कर आ जाएंगे जिनमें से आप अपनी मनपसंद की इच्छा अनुसार किसी भी वेबसाइट पर क्लिक कर सकते हैं।
  • इस वेबसाइट के माध्यम से आप MP3 वर्जन में अपना गाना डाउनलोड कर सकते हैं तथा भविष्य में इसे सुन सकते हैं।

इस प्रकार बताई गई प्रक्रिया को फॉलो करके आप आसानी से अपने जियो फोन में गाना डाउनलोड (Song Download on Jio Mobile Phone) कर सकते हैं। डाउनलोड करने में उस वेबसाइट से कोई परेशानी आ रही है तो फिर से ऊपर बताए गए प्रक्रिया आपको फॉलो कर सकते हैं तथा दूसरी वेबसाइट पर जाकर अपना गाना डाउनलोड कर सकते हैं।

JIO Phone Me Video Gaana Kaise Download Kare

जियो फोन में वीडिओ गाना कैसे डाउनलोड करें? => रिलायंस द्वारा जारी किए गए ₹500 के जियो मोबाइल फोन में MP3 गाना डाउनलोड (Songs Download on Rs 500 Jio Phone) करने की प्रक्रिया हमने ऊपर बता दी है। आर्टिकल के किस भाग में हम आपको जियो फोन में वीडियो गाना कैसे डाउनलोड करें (How To Download Video Songs In Jio Phone) इस विषय पर पूरी जानकारी दे रहे हैं।

अक्सर देखा जाता है कि जिओ स्मार्ट फोन में वीडियो गाना डाउनलोड (Video Song Download on Jio Smartphone) करने के लिए उपयोगकर्ता को काफी मशक्कत करनी पड़ती है। लेकिन इसमें घबराने की कोई बात नहीं है हम अपने आर्टिकल में नीचे आपको चरण दर्द चरण वीडियो गाना डाउनलोड करने की पूरी प्रक्रिया प्रदान कर रहे हैं। जियो फोन में वीडियो गाना डाउनलोड (Jio Phone Video Song Download) करने की पूरी प्रक्रिया नीचे दी गई है।

  • वीडियो गाना डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले अपने जियो फोन में गूगल असिस्टेंट (Jio Phone Google Assistant) को खोलना होगा।
  • आपके फोन में गूगल असिस्टेंट आता है आप नहीं आया तो पहले आपको अपने जियो फोन को अपडेट (Jio Phone Update) करना होगा।
  • गूगल असिस्टेंट खोलने के बाद आपको उसमें गूगल सर्च बार खोलना होगा। या आप उस में ओपन गूगल (Open Google) बोलकर भी इसे खोल सकते हैं।
  • हम आपके मोबाइल की स्क्रीन पर ओक गूगल खुलते ही उसमें डीजे पंजाब (DJ Punjab) लिखकर एंटर बटन दबा दें।
  • अब आपकी फोन की स्क्रीन पर डीजेपंजाब नाम की वेबसाइट (DJPunjab Website) सामने दिखाई देगी।
  • इसके बाद आपको किस वेबसाइट में उस गाने को खोजना होगा जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं।
  • इस वेबसाइट पर टॉप 20 सॉन्ग डाउनलोड (Top 20 Songs Download) का एक विकल्प भी दिया गया है।
  • जैसे ही आप इस विकल्प पर क्लिक करेंगे आपके सामने टॉप 20 गानों की पूरी लिस्ट आ जाएगी।
  • अगले चरण में आप को नए पेज में भेजा जाएगा जहां आपको खाने के फॉर्मेट का चयन करके उसे डाउनलोड करना होगा करें।

कार्गो पर बताएं गई प्रक्रिया के अनुसार आप आसानी से अपने फोन में वीडियो गाने डाउनलोड कर सकते हैं। डीजे पंजाब वेबसाइट पर जिओ फोन के लिए वीडियो डाउनलोड (Download Video Songs for Jio Phone) करने के लिए एक अलग ही विकल्प दिया गया है।

Download Mp3 Songs On A Jio Phone

जिओ फोन में Mp3 गाने डाउनलोड कैसे किए जाते हैं? => जियो स्मार्टफोन में लार्ज साइज यानी बड़े आकार के गाने डाउनलोड करके चलाएं नहीं जा सकते हैं। आपको जिओ फ़ोन में MP3 गाने डाउनलोड (Jio Phone MP3 Songs Download) करके ही चलाने होंगे। जिओ मोबाइल फोन एक एंड्राइड मोबाइल फोन की तरह ही काम करता है। इसमें आप अपने मनपसंद के MP3 गाने डाउनलोड (Jio Phone Mp3 Download) करके कभी भी भविष्य में सुन सकते हैं।

आर्टिकल के इस भाग में हम आपको जिओ फोन में MP3 गाने डाउनलोड (Jio Phone MP3 Song Download) करने की विस्तारपूर्वक मूल प्रक्रिया प्रदान कर रहे हैं।

  • जियो फोन में MP3 सॉन्ग डाउनलोड (Mp3 Song Download in Jio Phone) करने के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल का इंटरनेट कनेक्शन सक्रिय करना होगा।
  • जैसे ही आपके फोन में इंटरनेट प्रारंभ हो जाएगा आपको अपने फोन में गूगल असिस्टेंट आप के ऊपर क्लिक करना होगा।
  • गूगल असिस्टेंट में आपको बोलना होगा कि MP3 सॉन्ग डाउनलोड (MP3 Song Download)।
  • आपके मोबाइल के स्क्रीन पर बहुत सारी वेबसाइट ओं कीजिए पूरी लिस्ट खुलकर आ जाए और ग्राम इस लिस्ट में से आपको अपनी मनपसंद की वेबसाइट के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • जैसे ही वेबसाइट आपके मोबाइल की स्क्रीन पर खुल जाएगी आपको उस गाने पर क्लिक करके MP3 वर्जन (MP3 Song Download) को सेलेक्ट करना होगा।

इस प्रकार के ऊपर बताए गए प्रक्रिया मुगलों करके आप आसानी से जियो मोबाइल फोन में MP3 गाने डाउनलोड (MP3 Songs Download in Jio Mobile Phone) कर सकते हैं। डाउनलोड करने के बाद आप जिसे अपने फोन में सुरक्षित रख सकते हैं तथा भविष्य में कभी भी एक से प्ले करके सुन सकते हैं।

इसके अलावा अगर आपके पास जियो का स्मार्टफोन है तो आप MP3 गाने को ऐप के माध्यम से भी डाउनलोड कर सकते हैं। ऑनलाइन बाजार में तथा गूगल प्ले स्टोर पर कई प्रकार के अन्य कंपनियों द्वारा शुरू किए गए म्यूजिक ऐप है जिन्हें आप अपने फोन में डाउनलोड करके MP3 गानों को सुन सकते हैं तथा उन्हें अपने फोन में डाउनलोड कर सकते हैं। गूगल प्ले स्टोर वर्धा का ऑनलाइन बाजार में उपलब्ध गानों के ऐप की सूची नीचे प्रदान की गई है।

  • रेडली (Readly)
  • बैंडकेम्प (Bandcamp)
  • टिडाल (Tidal)
  • सहजाम (Shazam)
  • स्पॉटीफाई (Spotify)

इन सभी मोबाइल म्यूजिक एप आप स्मार्ट फोन में डाउनलोड कर सकते हैं फोन ग्राम इन ऐप के माध्यम से आप गाने डाउनलोड भी कर सकते हैं या फिर आप इंटरनेट की मदद से ऑनलाइन भी सुन सकते हैं। जिओ फोन MP3 डाउनलोड (Jio Phone MP3 Download) करने के लिए इन ऐप्स में विकल्प किए हुए होते हैं।

Which is the Best Song Download App On The Jio Phone?

जिओ फोन में गाना डाउनलोड करने वाला ऐप कौन सा है? => अपने जिओ सिम और स्मार्टफोन (Jio Sim & Smartphone) के साथ ऑनलाइन लाइव संगीत स्ट्रीमिंग का आनंद लेने के लिए जिओ म्यूजिक ऐप डाउनलोड (Jio Music Download) करना होगा। जिओ संगीत और सर्वश्रेष्ठ ऑनलाइन गानों के विक्रेता सावन मोबाइल ऐप (Saavn Music Mobile App) अब जिओसावन म्यूजिक मोबाइल ऐप (JioSaavn Music Mobile App) के रूप में परिवर्तित हो गया है। इस ऐप के माध्यम से जिओ फ़ोन उपयोगकर्ता विभिन्न भाषाओं और शैलियों में मुफ्त संगीत स्ट्रीमिंग का आनंद ले सकते हैं। आप अपने एंड्रॉइड स्मार्टफोन और टैबलेट पीसी के लिए जियो म्यूजिक ऐप एपीके डाउनलोड (Jio Music App APK Download) कर सकते हैं जो नवीनतम संस्करण उपलब्ध है। जिओम्यूजिक ऐप (JioMusic App) को जिओ कॉलर ट्यून ऐप (Jio Caller Tune App Download) भी कहा जाता है। ऐसा इस लिए बोला जाता है क्योंकि आप इस ऐप के माध्यम से जिओ ट्यून्स को फ्री में सेट कर सकते हैं। यानी जब भी आपको कोई व्यक्ति कॉल करेगा उसे घंटी यानी रिंग बेल की जगह गाना सुनाई दे। इस ऐप के माध्यम से आपने अपने नंबर पर जो गाना या जियो ट्यून सेट की है उसके लिए आपको अलग से कोई चार्ज नहीं देना होगा।

अपने आर्टिकल के इस भाग में हम आपको जिओ फोन में गाना डाउनलोड करने वाला ऐप कौन सा है (Which is the Best Song Download App On The Jio Phone) से सम्बंधित पूरी जानकारी प्रदान कर रहे हैं। जिओ फोन गाना एप डाउनलोड (Jio Phone Song App Download) करने के लिए पूरी प्रक्रिया नीचे विस्तार पूर्वक बताई गई है।

  • जिओ म्यूजिक ऐप या जिओ सावन ऐप (Jio Music App Download / Jio Saavn App Download) को डाउनलोड करने के लिए आपको पहले हमारे द्वारा दिए गए नीचे लिंक पर क्लिक करना होगा।

Jio Music (JioSaavn) App Download => https://play.google.com/store/apps/details?id=com.jio.media.jiobeats&hl=en_IN&gl=US

  • उपरोक्त दिए गए लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने गूगल प्ले स्टोर खुल जाएगा।
  • यहां आपको आपके सामने दिए गए इंस्टॉल बटन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके मोबाइल में यह ऐप खुल कर आ जाएगा। आपके खुलने के बाद आप अपने मनपसंद के गाने को चला सकते हैं या अपने फोन में डाउनलोड कर सकते हैं।

Also check – जिओ सावन डाउनलोड कैसे करें

किस प्रकार आप जियो का ऑफिशल म्यूजिक ऐप ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं। जिओ फोन में गाना डाउनलोड करने वाला ऐप कौन सा है (Which is the Best Song Download App On The Jio Phone) से संबंधित हमने पूरी जानकारी ऊपर प्रदान कर दी है। अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी को समझने में किसी प्रकार की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तो कृपया नीचे कमेंट के माध्यम से हम से अपना प्रश्न अवश्य पूछें।

How To Download Song From Youtube In Jio Phone?

जियो फोन में यूट्यूब से गाना कैसे डाउनलोड करें? => इस पेज में आप इस बारे में जानेंगे कि आप अपने जिओ फोन में यूट्यूब वीडियो कैसे डाउनलोड (How To Download Song From Youtube In Jio Phone) कर सकते हैं। वीडियो डाउनलोड करने के बाद आप इसे बिना इंटरनेट के ऑफलाइन यानी बिना इंटरनेट की मदद से भी देख सकते हैं। आप इसे दूसरे मोबाइल फोन या एसडी कार्ड यानी मेमोरी कार्ड में भी ट्रांसफर सकते हैं।

आप न केवल वीडियो बल्कि गाने को भी अलग-अलग फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते हैं। जिओ फोन में एमपी3 गाने व वीडियो गाने डाउनलोड (MP3 Songs & Video Song Download in Jio Phone) करने के कई पूरी प्रक्रिया नीचे दी गई है।

पहली प्रक्रिया: SS लगाकर जिओ फोन में यूट्यूब वीडियो गाने डाउनलोड करें (Download Youtube Video in Jio Phone using SS)

  • अपने फोन में सबसे पहले आपको ब्राउज़र ऐप खोलना होगा जिसमें आपको यूट्यूब लिखकर सर्च करना होगा।
  • सर्च करने के बाद जो सबसे पहले विकल्प युटुब का दिखाई देगा उसके लिंक पर आपको क्लिक करना होगा।
  • ब्राउज़र में जिस स्थान पर m.youtube.com लिखा हुआ होगा उसके आगे आपको बस ss कितना है।
  • यानी आपको ब्राउज़र में m.ssyoutube.com लिखना होगा।
  • आपको यह लिंक एक दूसरे पेज पर ले जाएगा जहां आपको वीडियो को डाउनलोड करने का विकल्प दिखाई देगा।
  • आपको अपने वीडियो को डाउनलोड करने के फॉर्मेट का विकल्प का भी चयन करना होगा।
  • इसके बाद आपके इंटरनेट का प्रयोग करके आसानी से वीडियो को डाउनलोड किया जा सकता है।

दूसरी प्रक्रिया: UBE हटा कर जिओ फोन में यूट्यूब वीडियो गाने डाउनलोड करें (Download Youtube Video in Jio Phone Removing ube)

  • दूसरी प्रक्रिया के अनुसार वीडियो डाउनलोड करना यूट्यूब से काफी सरल है।
  • जैसे ऊपर पहली प्रक्रिया बताई गई है उसी तरह से आपको बस अंत में UBE ही हटाना है।
  • यानी आपको लिंक वाली जगह पर m.yout.com लिखना होगा।
  • इसके बाद आपके इस मोबाइल की स्क्रीन पर एक पेज को कराएगा जहां पर आपको वीडियो को डाउनलोड करने के फॉर्मेट का चयन करना होगा।
  • वीडियो फॉर्मेट के अनुसार आप इसे MP3 यानी सिर्फ ऑडियो कथा MP4 यानी सिर्फ वीडियो में भी डाउनलोड कर सकते हैं।
  • इतना ही नहीं इस लिंक के माध्यम से आप वीडियो की क्वालिटी को भी बढ़ा सकते हैं जिसमें आपका इंटरनेट डाटा ज्यादा खर्च होगा।

इस प्रकार आसानी से आप ऊपर बताए गए दोनों प्रक्रियाओं को फॉलो करके आसानी से यूट्यूब के माध्यम से वीडियो को डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा अन्य प्रक्रियाएं भी हैं जिनके जरिए आप जियो फोन में यूट्यूब वीडियो डाउनलोड (Jio Phone Youtube Video Download) कर सकते हैं। जैसे आपने युटुब के लिंक से पहले SS लिखा है उसी तरह आप PWD लिखकर भी अलग क्वालिटी में वीडियो को डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा आप युटुब के लिंक के बाद PP लगाकर भी वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं।

इस प्रकार हमने यूट्यूब से वीडियो डाउनलोड करने के लिए पूरी प्रक्रिया आपको प्रदान कर दी है। अगर आप अन्य किसी विधि की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं जो जियो फोन के माध्यम से पूरी की जा सकती है तो हमें नीचे कमेंट के माध्यम से अवश्य बताएं। आप एंड में अपना पर्सनल लिखकर छोड़ सकते हैं हमारी टीम जल्द से जल्द उसके समाधान के लिए पूरा प्रयास करेगी।