जिओ सावन डाउनलोड कैसे करें – JIO Saavn कॉलर ट्यून और ऐप डाउनलोड

हमने आपको पहले बताया की आप जिओ फोन मे गाने डाउनलोड कैसे कर सकते हैं । उसमे हमने आपको यह भी बताया की आप जिओ सावन ऐप की मदद से सॉन्ग डाउनलोड कर सकते हैं और कॉलर ट्यून लगा सकते हैं । आज हम आपको बता रहे है की आप कैसे जिओ सावन ऐप चालू करें , और कैसे जिओ कॉलर ट्यून सेट करें ।

जिओ सावन डाउनलोड कैसे करें

जिओ सावन ऐप डाउनलोड करने के लिए आपको यहाँ बताए गए तरीके का पालन करना है –

  1. एप स्टोर पर जाएं

    सबसे पहले आपको अपने फोन के एप स्टोर मे जाना है । एंड्रॉयड मे गूगल प्ले स्टोर पर जाएँ और जिओ फोन मे उसके एप स्टोर पर आप जाएँ । आईफोन के लिए आईट्यून्स पर जाना होगा ।

  2. जिओ सावन को सर्च करें

    अब अपने प्ले स्टोर पर आपको जिओ सावन ऐप को सर्च करना है । उसे सर्च करने के बाद आपके स्टोर मे ऐप की लिस्ट आएगी । आपको उसमे रिलायंस वाला अफिशल जिओ सावन डाउनलोड करने का ऑप्शन ही सिलेक्ट करना है ।

  3. जिओ सावन डाउनलोड या इंस्टॉल लिंक पर क्लिक करें

    अब आपके फोन के ऐप स्टोर के हिसाब से आपको जिओ सावन ऐप का डाउनलोड लिंक या इंस्टॉल बटन दिखेगा । आपको उस बटन पर क्लिक करना है ।

  4. ऐप डाउनलोड होने तक वेट करें

    अब आपको फोन मे जिओ सावन ऐप के इंस्टॉल होने तक इंतजार करना है । जब ऐप पूरी तरह डाउनलोड हो जाए तब आप उस ऐप को ओपन कर सकते हैं ।

  5. अपने मोबाईल नंबर से जिओ सावन मे लॉगिन करें

    अब आपको अपना जिओ सावन ऐप चालू करना है तो अपने मोबाईल नंबर का इस्तेमाल करें । इसके बाद ही आप अपने जिओ फोन मे सॉन्ग डाउनलोड कर पाएंगे ।

इस तरह से आप अपने एंड्रॉयड फोन मे या जिओ फोन मे जिओ सावन ऐप डाउनलोड कर सकते हैं और चालू कर पाएंगे । आप इसकी मदद से सॉन्ग डाउनलोड , कॉलर ट्यून और रिंगटोन सेट कर पाएंगे ।

जिओ सावन ओपन कैसे करें?

जब आपके फोन मे ऐप डाउनलोड हो जाता है तब आपको उसके ओपन होने का तरीका इस्तेमाल करना है । जिओ सावन ओपन करने के लिए आपको यह स्टेप्स फॉलो करने है –

  • सबसे पहले फोन के ऐप्स का पेज खोलें
  • उसमे आप सर्च ऑप्शन मे जाएं
  • जिओ सावन सर्च करें
  • अब आपके सामने जिओ सावन ऐप का लोगो आएगा
  • उसपर क्लिक करें और अपना जिओ सावन ओपन करें

आपने यदि उसमे अपना मोबाईल नंबर रजिस्टर नहीं किया है तो पहले वह रजिस्टर करें । तभी आप ऐप का सही से इस्तेमाल कर पाएंगे ।

कॉलर ट्यून लगाने के लिए कौन सा एप्स डाउनलोड करें?

अगर आप जिओ का नंबर इस्तेमाल करते हैं तो आपको कोई और ऐप डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है । आप जिओ सावन ऐप मे सीधा कॉलर ट्यून लगा सकते हैं । हम आपको आगे बताएंगे की आप JioSaavn ऐप में कॉलर ट्यून कैसे सेट करें।

आप चाहें तो Wynk ऐप से भी अपने फोन मे कॉलर ट्यून सेट कर सकते हैं । इसके लिए आपके पास एयरटेल का नंबर होना चाहिए या Wynk premium होना चाहिए ।

Also check – Playrep

JioSaavn ऐप में कॉलर ट्यून कैसे सेट करें?

अब हम आपको JioSaavn ऐप में कॉलर ट्यून सेट करना का तरीका बताएंगे । यदि आपने फोन मे ऐप डाउनलोड कर लिया है तो आप अपने मोबाईल नंबर से उस ऐप मे रजिस्टर करें , इसके बाद ही आप कॉलर ट्यून सेट कर सकते हैं । नीचे दिए गए तरीके का इस्तेमाल करें –

  • सबसे पहले JioSaavn ऐप डाउनलोड करें
  • अब अपने फोन के ऐप लिस्ट से जिओ सावन ऐप ओपन करें
  • जिओ के लॉगिन डिटेल्स से या मोबाईल नंबर से लॉगिन करें
  • फिर जो सॉन्ग कॉलर ट्यून बनाना है उसे सर्च करें
  • सॉन्ग के कॉलर ट्यून सेट करने वाले ऑप्शन पर क्लिक करें
  • प्रीव्यू मे चेक करें की कॉलर ट्यून कैसे बजेगा
  • क्रॉप करें और अपना कॉलर ट्यून जिओ फोन मे सेट करें

इस तरह से हमने आपको आज बताया की आप कैसे जिओ फोन मे या एंड्रॉयड मे JioSaavn ऐप डाउनलोड कर सकते हैं । साथ ही हमने आपको जिओ सावन ऐप के इंस्टॉल करने , ओपन करने और कॉलर ट्यून सेट करने के तरीके के बारे मे भी बताया है । अन्य जानकारी आपको आधिकारिक वेबसाईट पर मिलेगी । आप प्ले स्टोर पर दिए गए जिओ ऐप्स के कस्टमर करे से भी मदद ले सकते हैं ।