ग्रामीण पथ विक्रेता पंजीयन और शहरी या ग्रामीण कामगार सेतु पंजीयन status चेक

मध्य प्रदेश मे ग्रामीण कामगार सेतु पंजीयन करने के लिए सरकार ने एक वेबसाईट बनाई है – http://kamgarsetu.mp.gov.in/ । वहाँ पर आप मुख्यमंत्री ग्रामीण स्ट्रीट वेंडर ऋण योजना के लिए पंजीकरण ऑनलाइन कर सकते हैं । ग्रामीण पथ विक्रेता पंजीयन के लिए आपको पूरी जानकारी यहाँ मिल जाएगी ।

ग्रामीण पथ विक्रेता पंजीयन कैसे करें

ग्रामीण पथ विक्रेता पंजीयन करने के लिए आपको यहाँ दिए गए तरीके का इस्तेमाल करना है –

  1. स्ट्रीट वेंडर पोर्टल पर जाएं

    सबसे पहले आपको मध्य प्रदेश सरकार के स्ट्रीट वेंडर पोर्टल पर जाना है । इसके लिए kamgarsetu.mp.gov.in की वेबसाईट को ओपन करें ।

  2. पंजीकरण करें का ऑप्शन चुने

    ग्रामीण पथ विक्रेता पंजीयन के लिए अब आपको वहाँ होम पेज पर पंजीकरण करें का ऑप्शन सिलेक्ट करें ।

  3. मोबाईल नंबर दर्ज करें

    ग्रामीण कामगार सेतु पंजीयन करने के लिए अब आप वहाँ अपना मोबाईल नंबर डालें और ओटीपी से वेरफाइ करें ।

  4. आधार का सत्यापन करें ।

    अगले पेज पर आपको आधार नंबर डालना है और रेजिस्टर्ड मोबाईल नंबर पर आए हुए ओटीपी से उसको वेरीफाई करना है ।

  5. समग्र नंबर डालें ।

    आधार को कन्फर्म करने के बाद आपको समग्र आईडी वहाँ डालनी है । इसके बाद आपके परिवार के लोगों की जानकारी वहाँ आ जाएगी ।

  6. परिवार के सदस्य सिलेक्ट करें ।

    अब आप जिन सदस्यों को अपने व्यवसाय मे जोड़ना चाहते हैं उनको सिलेक्ट कर लें ।

  7. व्यवसाय की जानकारी वहाँ डालें ।

    अब आप जिस काम के लिए ग्रामीण पथ विक्रेता पंजीकरण कर रहे हैं उसकी जानकारी वहाँ डाल दें ।

  8. रजिस्टर करने के लिए फॉर्म जमा कर दें ।

    सारी जानकारी भरने के बाद आपको वह पंजीकरण फॉर्म जमा कर देना है । इसके बाद आपका ग्रामीण पथ विक्रेता पंजीयन हो जाएगा ।

इस प्रकार आप मध्य प्रदेश सरकार के ग्रामीण पथ विक्रेता योजना के पंजीकरण का काम कर सकते है । आपका नाम अब ग्रामीण कामगार सेतु लिस्ट मे आ जाना चाहिए । आप पथ विक्रेता प्रमाण पत्र डाउनलोड भी कर सकते हैं ।

Also check – महाराष्ट्र श्रमिक कार्ड

पथ विक्रेता प्रमाण पत्र डाउनलोड

अब आप पंजीकरण करने के बाद पथ विक्रेता प्रमाण पत्र डाउनलोड कर सकते हैं ।

पथ विक्रेता प्रमाण पत्र कैसे डाउनलोड करें ?

  1. सबसे पहले http://103.94.204.46:8080/ को अपने ब्राउजर मे खोलें
  2. अब अपडेट करें का ऑप्शन सिलेक्ट करें
  3. जो मोबाईल नंबर आपने दर्ज किया है वह वहाँ डालें
  4. ओटीपी से लॉगिन करें
  5. वहाँ आपको पथ विक्रेता प्रमाण पत्र से संबंधित जानकारी मिलेगी ।
  6. सर्टिफिकेट सिग्नचर स्टैटस के ऑप्शन मे जाएं
  7. वहाँ से आप पथ विक्रेता प्रमाण पत्र डाउनलोड कर सकते हैं ।

Also check – बिहार लेबर कार्ड

पथ विक्रेता पंजीयन स्टेटस कैसे चेक करें ?

ग्रामीण कामगार सेतु पंजीयन status चेक करने के लिए यह तरीका इस्तेमाल करें –

  1. शहरी असंगठित कामगार पोर्टल की वेबसाईट पर जाएं
  2. अपडेट करने वाला ऑप्शन चुने
  3. मोबाईल नंबर और ओटीपी से लॉगिन करें
  4. वहाँ आपको पथ विक्रेता पंजीयन स्टेटस की जानकारी मिल जाएगी ।

पथ विक्रेता पंजीयन की जानकारी

वहाँ उपलब्ध जानकारी इस प्रकार से है –

  1. Beneficiary Name
  2. Registration date
  3. Category
  4. Types of vending
  5. Family
  6. Photo
  7. Verify Status
  8. Approval Status
  9. ID Card signature status
  10. Certificate signature status
  11. Edit and receipt options.

ये सारे ऑप्शन आपको लॉगिन करने के बाद पथ विक्रेता पंजीयन स्टेटस चेक करने के समय मिलते हैं । वहाँ आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी ।

अन्य किसी भी जानकारी के लिए हेल्प लाइन नंबर : 0755-2700800 पर संपर्क कर सकते हैं । कृपया संपर्क करने से पहले आधिकारिक वेबसाईट से यह कस्टमर केयर नंबर कन्फर्म कर लें ।