मध्य प्रदेश मे ग्रामीण कामगार सेतु पंजीयन करने के लिए सरकार ने एक वेबसाईट बनाई है – http://kamgarsetu.mp.gov.in/ । वहाँ पर आप मुख्यमंत्री ग्रामीण स्ट्रीट वेंडर ऋण योजना के लिए पंजीकरण ऑनलाइन कर सकते हैं । ग्रामीण पथ विक्रेता पंजीयन के लिए आपको पूरी जानकारी यहाँ मिल जाएगी ।
ग्रामीण पथ विक्रेता पंजीयन कैसे करें
ग्रामीण पथ विक्रेता पंजीयन करने के लिए आपको यहाँ दिए गए तरीके का इस्तेमाल करना है –
- स्ट्रीट वेंडर पोर्टल पर जाएं
सबसे पहले आपको मध्य प्रदेश सरकार के स्ट्रीट वेंडर पोर्टल पर जाना है । इसके लिए kamgarsetu.mp.gov.in की वेबसाईट को ओपन करें ।
- पंजीकरण करें का ऑप्शन चुने
ग्रामीण पथ विक्रेता पंजीयन के लिए अब आपको वहाँ होम पेज पर पंजीकरण करें का ऑप्शन सिलेक्ट करें ।
- मोबाईल नंबर दर्ज करें
ग्रामीण कामगार सेतु पंजीयन करने के लिए अब आप वहाँ अपना मोबाईल नंबर डालें और ओटीपी से वेरफाइ करें ।
- आधार का सत्यापन करें ।
अगले पेज पर आपको आधार नंबर डालना है और रेजिस्टर्ड मोबाईल नंबर पर आए हुए ओटीपी से उसको वेरीफाई करना है ।
- समग्र नंबर डालें ।
आधार को कन्फर्म करने के बाद आपको समग्र आईडी वहाँ डालनी है । इसके बाद आपके परिवार के लोगों की जानकारी वहाँ आ जाएगी ।
- परिवार के सदस्य सिलेक्ट करें ।
अब आप जिन सदस्यों को अपने व्यवसाय मे जोड़ना चाहते हैं उनको सिलेक्ट कर लें ।
- व्यवसाय की जानकारी वहाँ डालें ।
अब आप जिस काम के लिए ग्रामीण पथ विक्रेता पंजीकरण कर रहे हैं उसकी जानकारी वहाँ डाल दें ।
- रजिस्टर करने के लिए फॉर्म जमा कर दें ।
सारी जानकारी भरने के बाद आपको वह पंजीकरण फॉर्म जमा कर देना है । इसके बाद आपका ग्रामीण पथ विक्रेता पंजीयन हो जाएगा ।
ग्रामीण पथ विक्रेता पंजीयन
इस प्रकार आप मध्य प्रदेश सरकार के ग्रामीण पथ विक्रेता योजना के पंजीकरण का काम कर सकते है । आपका नाम अब ग्रामीण कामगार सेतु लिस्ट मे आ जाना चाहिए । आप पथ विक्रेता प्रमाण पत्र डाउनलोड भी कर सकते हैं ।
Also check – महाराष्ट्र श्रमिक कार्ड
पथ विक्रेता प्रमाण पत्र डाउनलोड
अब आप पंजीकरण करने के बाद पथ विक्रेता प्रमाण पत्र डाउनलोड कर सकते हैं ।
पथ विक्रेता प्रमाण पत्र कैसे डाउनलोड करें ?
- सबसे पहले http://103.94.204.46:8080/ को अपने ब्राउजर मे खोलें
- अब अपडेट करें का ऑप्शन सिलेक्ट करें
- जो मोबाईल नंबर आपने दर्ज किया है वह वहाँ डालें
- ओटीपी से लॉगिन करें
- वहाँ आपको पथ विक्रेता प्रमाण पत्र से संबंधित जानकारी मिलेगी ।
- सर्टिफिकेट सिग्नचर स्टैटस के ऑप्शन मे जाएं
- वहाँ से आप पथ विक्रेता प्रमाण पत्र डाउनलोड कर सकते हैं ।
Also check – बिहार लेबर कार्ड
पथ विक्रेता पंजीयन स्टेटस कैसे चेक करें ?
ग्रामीण कामगार सेतु पंजीयन status चेक करने के लिए यह तरीका इस्तेमाल करें –
- शहरी असंगठित कामगार पोर्टल की वेबसाईट पर जाएं
- अपडेट करने वाला ऑप्शन चुने
- मोबाईल नंबर और ओटीपी से लॉगिन करें
- वहाँ आपको पथ विक्रेता पंजीयन स्टेटस की जानकारी मिल जाएगी ।
पथ विक्रेता पंजीयन की जानकारी
वहाँ उपलब्ध जानकारी इस प्रकार से है –
- Beneficiary Name
- Registration date
- Category
- Types of vending
- Family
- Photo
- Verify Status
- Approval Status
- ID Card signature status
- Certificate signature status
- Edit and receipt options.
ये सारे ऑप्शन आपको लॉगिन करने के बाद पथ विक्रेता पंजीयन स्टेटस चेक करने के समय मिलते हैं । वहाँ आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी ।
अन्य किसी भी जानकारी के लिए हेल्प लाइन नंबर : 0755-2700800 पर संपर्क कर सकते हैं । कृपया संपर्क करने से पहले आधिकारिक वेबसाईट से यह कस्टमर केयर नंबर कन्फर्म कर लें ।