बिहार श्रमिक कार्ड ऑनलाइन पंजीकरण / अप्लाई – लेबर रजिस्ट्रेशन बिहार labour.bih.nic.in

Labout Registration Bihar @ labour bih nic in / https://blrd.skillmissionbihar.org – बिहार में कोरोना महामारी के कारण जो मजदुर वापस लौटे हैं , उनका पंजीकरण किया जा रहा है। इसके लिए बिहार श्रमिक कार्ड रजिस्ट्रेशन शुरू किया गया है। आज हम आपको बिहार श्रमिक रजिस्ट्रेशन या लेबर रजिस्ट्रेशन के बारे में बताएँगे। इसके लिए लेबर बीच णिच इन नाम की वेबसाइट बनायीं गयी है। जानिये कैसे होता है Bihar labour registration और श्रमिक कार्ड अप्लाई करने के लिए क्या प्रक्रिया निर्धारित की गयी है। चेक करिये – skillregister.hp.gov.in

लेबर कार्ड ऑनलाइन अप्लाई बिहार – labour.bih.nic.in बिहार श्रमिक कार्ड आवेदन

बिहार में लेबर कार्ड अप्लाई करने का तरीका यहाँ दिया गया है। इस माध्यम से आप ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे और बिहार लेबर कार्ड ऑनलाइन कैसे करते हैं वो जान पाएंगे –

Bihar Labour Card Online Apply

  1. http://labour.bih.nic.in/ पर जाइये

    सबसे पहले आपको बिहार लेबर कार्ड अप्लाई करने के लिए ऑनलाइन वेबसाइट http://labour.bih.nic.in/ पर जाना होगा।

  2. श्रमिक पंजीकरण के लिंक पर जाएँ

    वहां पर आपको बिहार श्रमिक कार्ड पंजीकरण करने का लिंक मिलेगा। उस लिंक पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने https://blrd.skillmissionbihar.org नाम से नयी वेबसाइट खुलेगी। वह वेबसाइट बिहार लेबर रजिस्ट्रेशन की आधिकारिक वेबसाइट है।

  3. blrd.skillmissionbihar.org रजिस्ट्रेशन पेज पर जाएँ

    इसके बाद आप बिहार स्किल मिशन के आधिकारिक पेज पर जायेंगे। वहां आपको BLRD की पंजीकरण लिंक मिलेगी। वहां तीन ऑप्शन होते हैं – श्रमिक पंजीकरण, श्रमिक लॉगिन, अधिकारी लॉगिन।

  4. प्रथम लिंक पर क्लिक करें

    आपको उनमे से पहले लिंक यानी श्रमिक कार्ड पंजीकरण वाले लिंक पर क्लिक करना है। इसके बाद आपके सामने https://blrd.skillmissionbihar.org/#/register का पेज खुलेगा।

  5. श्रम संसाधन विभाग रजिस्ट्रेशन फॉर्म खोलें

    अगले पेज पर आपको श्रम संसाधन विभाग रजिस्ट्रेशन फॉर्म मिलेगा। इसे बिहार श्रमिक कार्ड पंजीकरण फॉर्म भी कहते हैं। बिहार लेबर रजिस्ट्रेशन के लिए आपको यहाँ फॉर्म भरना होगा और ऑनलाइन अप्लाई करना होगा।

  6. रजिस्ट्रेशन फॉर्म में मांगी गयी जानकारी भरें।

    श्रमिक कार्ड अप्लाई करने के लिए आपको पंजीकरण फॉर्म में डिटेल्स लिखने होंगे। आपसे जो जानकारी मांगी जाये वह भरें और बिहार श्रमिक कार्ड ऑनलाइन करें।

तो इस प्रकार से आप labour.bih.nic.in लेबर कार्ड या बिहार श्रमिक कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। आधिकारिक फॉर्म खोलने के लिए लॉगिन पेज पर जाएँ – https://blrd.skillmissionbihar.org/login . श्रमिक कार्ड कैसे निकालें 

बिहार श्रमिक कार्ड रजिस्ट्रेशन की जानकारी – labour.bih.nic.in Bihar Labour Registration Details in Hindi

जब आप बिहार श्रमिक कार्ड अप्लाई ऑनलाइन करने के लिए लेबर रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरेंगे , तो यह जानकारी आपके काम आएगी। यहाँ आपको बिहार लेबर रजिस्ट्रेशन डिटेल्स हिंदी में मिलेगी।

योजना का नामबिहार लेबर रजिस्ट्रेशन
उद्देस्यमजदुर पंजीकरण, श्रमिक पंजीकरण, लेबर कार्ड, श्रमिक कार्ड
राज्यबिहार
मंत्रालयश्रम संसाधन विभाग , बिहार सरकार
आधिकारिक वेबसाइटlabour.bih.nic.in
blrd.skillmissionbihar.org

Documents Required for Bihar Shramik Card – Bihar Labour Card Application

बिहार श्रमिक कार्ड या लेबर रजिस्ट्रेशन के लिए यह डॉक्यूमेंट और जानकारी जमा करें –

  • लेबर का नाम
  • श्रमिक का आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • पिता या पति का नाम
  • जन्म तिथि
  • जेंडर
  • वैवाहिक स्थिति की जानकारी

इसके बाद आपको यह शपथ पत्र स्वीकार करना होगा –

“मैंने अपना आधार संख्या समर्पित किया है एव में स्वेच्छापूर्वक सहमति देता /देती हूँ की यु आई डी आई आई द्वारा प्रदत्त आधार संख्या को मेरी पहचान को प्रमाणित एव स्थापित करने में उपयोग किया जाय.
मेरे द्वारा आवेदन में अंकित मोबाईल नंबर SMS अलर्ट हेतु उपयोग में लाया जाय.”

labour.bih.nic.in बिहार श्रमिक लॉगिन – Bihar Labour Card Login Page

लॉगिन करने के लिए आपको निम्नलिखित जरुरत होगी –

  • आधार नंबर
  • मोबाइल नंबर
  • ओटीपी

बिहार लेबर लॉगिन करने के लिए आपको इस लिंक पर जाना होगा – https://blrd.skillmissionbihar.org/login .

Bihar Labour Registration Status – लेबर रजिस्ट्रेशन स्टेटस चेक बिहार

बिहार में http://www.bocwbihar.in/ की वेबसाइट पर कोई भी bocw bihar labour registration status check कर सकता है। इसके लिए बिहार बिल्डिंग एंड अदर कंस्ट्रक्शन वर्कर्स वेलफेयर बोर्ड वेबसाइट पर व्यू रजिस्ट्रेशन स्टेटस लिंक पर क्लिक करें। यहाँ बिहार श्रमिक पंजीकरण स्थिति की जांच का तरीका दिया गया है।

बिहार लेबर कार्ड रजिस्ट्रेशन स्टेटस चेक करने का तरीका

  1. http://www.bocwbihar.in/ पर जाएँ
  2. View Registration Status पर क्लिक करें
  3. नए पेज पर मोबाइल नंबर डालें
  4. आधार नंबर लिखें
  5. शो बटन पर क्लिक करें
  6. अपना बिहार लेबर रजिस्ट्रेशन स्टेटस देखें

labour.bih.nic.in Bihar Shramik Card – FAQs

बिहार श्रमिक कार्ड कैसे ऑनलाइन होता है ?

ऑनलाइन श्रमिक कार्ड बिहार में श्रम संसाधन विभाग द्वारा जारी किया जाता है।

बिहर लेबर कार्ड कैसे बनेगा ?

बिहार लेबर कार्ड बनाने के लिए आपको ऑनलाइन मजदुर रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके लिए labour.bih.nic.in पर अप्लाई करे।

बिहार लेबर कार्ड श्रमिकों के लिए है क्या ?

जी हाँ , जो भी मजदुर बिहार में नौकरी करना चाहते हैं , उनको बिहार श्रमिक कार्ड मिलेगा।

श्रमिक कार्ड कॉमन सर्विस सेण्टर पर अप्लाई होगा क्या ?

CSC की मदद से भी बिहार श्रमिक कार्ड बनाया जा सकता है।

लेबर कार्ड के लिए आधार नंबर जरुरी है ?

जी हाँ , बिहार लेबर कार्ड के लिए आधार जरुरी है।

Check – नरेगा पेमेंट लिस्ट

5 thoughts on “बिहार श्रमिक कार्ड ऑनलाइन पंजीकरण / अप्लाई – लेबर रजिस्ट्रेशन बिहार labour.bih.nic.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *