SSSMID या समग्र आईडी कैसे निकाले – Samagra ID MP SSSMID

SSMID / समग्र आईडी कैसे निकालें? – मध्य प्रदेश राज्य के लोगों के लिए वहां की सरकार ने समग्र आईडी पोर्टल को शुरू किया है जिसके अंतर्गत एमपी में जो लोग आर्थिक रूप से कमजोर होने के साथ-साथ गरीब और वृद्ध हैं उन्हें सभी सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। यहां बता दें कि समग्र आईडी के माध्यम से मध्य प्रदेश के मजदूर, विधवा महिलाएं और वह लोग भी फायदा उठा सकते हैं जिनके पास बीपीएल कार्ड है। अगर आप एमपी राज्य के रहने वाले हैं और समग्र आईडी कैसे निकालें के बारे में जानकारी ढूंढ रहे हैं तो हमारे आज के इस आर्टिकल को सारा पढ़ें। 

What is Samagra ID – in Hindi

समग्र आईडी क्या है? 

सबसे पहले आपको यह जानकारी दे दें कि समग्र आईडी एक ऐसा आईडी कार्ड है जिसके माध्यम से मध्य प्रदेश के लोग सरकार द्वारा निकाली गई स्कीमों का लाभ आसानी के साथ ले सकते हैं इसलिए इस कार्ड का महत्व मध्यप्रदेश में आधार कार्ड की तरह है क्योंकि आज भारत के हर नागरिक के पास आधार कार्ड का होना अत्यंत जरूरी है और इसी तरह से एमपी राज्य के जो निवासी सरकारी योजनाओं का फायदा लेना चाहते हैं उनके पास समग्र आईडी होना बहुत ही ज्यादा आवश्यक है। साथ ही बता दें कि समग्र आईडी दो तरह की होती है पहली परिवार समग्र आईडी जो एक पूरे परिवार को दी जाती है और इसमें 8 अंको का कोड होता है। दूसरी होती है सदस्य समग्र आईडी और यह एक परिवार के हर सदस्य को प्रदान की जाती है एवं इसमें 9 अंकों का कोड दिया जाता है। 

Benefits of Samagra ID in Hindi

एमपी समग्र आईडी के लाभ 

  • समग्र आईडी के माध्यम से मध्य प्रदेश की सरकार यह आसानी के साथ जान सकती है कि राज्य में कौन से लोग ऐसे हैं जिनको सरकारी योजनाओं का लाभ देना चाहिए। 
  • मध्य प्रदेश के रहने वाले सभी निवासी इस स्कीम का फायदा ले सकते हैं। 
  • एमपी में जितनी भी स्कीमें सरकार ने निकाली है उन सभी में ट्रांसपेरेंसी आएगी जिससे कि सारी सरकारी योजनाएं लोगों तक आसानी के साथ पहुंच सकेंगी। 
  • राज्य में चलाई जाने वाली सभी गवर्नमेंट स्कीम के लिए नागरिकों के पास समग्र आईडी होनी आवश्यक है। 
  • राज्य के जो लोग बीपीएल कार्ड बनवाना चाहते हैं तो ऐसे में उनके पास भी समग्र आईडी कार्ड होना जरूरी है।
  • स्कूल में एडमिशन कराने के लिए भी कई बार समग्र आईडी छात्र से मांगी जा सकती है। \

Samagra ID Documents in Hindi

समग्र आईडी के लिए जरूरी दस्तावेज 

  • आवेदनकर्ता एमपी राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए।
  • आधार कार्ड की फोटो कॉपी 
  • राशन कार्ड की फोटो कॉपी
  • दसवीं कक्षा की मार्कशीट 
  • आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • चालू मोबाइल नंबर 

Samagra ID Portal Application Process

समग्र आईडी के लिए आवेदन प्रक्रिया 

मध्य प्रदेश राज्य के उम्मीदवार अपनी समग्र आईडी बनवाने के लिए अगर आवेदन देना चाहते हैं तो उसके लिए निम्नलिखित प्रक्रिया अपनानी होगी- 

  • सबसे पहले उम्मीदवार समग्र आईडी पोर्टल की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाए।
  • वेबसाइट के होम पेज पर citizen service का एक विकल्प दिखेगा जहां पर आपको दो नंबर पर परिवार का रजिस्ट्रेशन का विकल्प मिलेगा। इसके ऊपर क्लिक कर दें। ‌
  • अब आपके सामने samgra ID MP registration form का नया पेज खुलकर आएगा। 
  • इस नए पेज पर आप अपने पते का विवरण, अपना सारा विवरण और अपने परिवार के मुखिया के बारे में सारा विवरण और जो भी बातें पूछी गई हैं सब ठीक प्रकार से भर दें। 
  • सारी जानकारी ठीक प्रकार से भरने के बाद परिवार के दस्तावेज अपलोड कर दें। 
  • अब यहां सबसे अंत में परिवार के सदस्यों को शामिल करने के लिए उनके बारे में सारा विवरण प्रदान कर दें। 
  • इस तरह से समग्र आईडी के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। 

Samagra ID kaise nikale?

समग्र आईडी पोर्टल से समग्र आईडी कैसे देखें ?

  1. सर्वप्रथम आपको मध्य प्रदेश के समग्र आईडी पोर्टल के ऑफिशल पेज पर जाना होगा।

     

  2. वेबसाइट के होम पेज पर आपको समग्र नागरिक सेवा के सेक्शन में जाना है जहां पर आपको समग्र कार्ड प्रिंट करें का एक विकल्प मिलेगा।

     

  3. समग्र कार्ड प्रिंट करें के विकल्प को दबा दें। यहां आपके सामने अगला पेज खुलकर आएगा जिसमें आप अपनी समग्र परिवार आईडी डाल दें।

     

  4. अंत में आपको कैप्चा कोड डालकर देखें का बटन दबाना होगा।

     

  5. और अब आपके सामने समग्र कार्ड खुलकर आ जाएगा जिसको आप प्रिंट कर सकते हैं।

     

SSSMID Madhya Pradesh

SSSMID यानी समग्र आईडी एमपी सरकार मध्य प्रदेश के सभी निवासियों को प्रदान की जाती है जोकि राज्य के सभी लोगों के लिए एक बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण दस्तावेज की तरह होता है और इसके बहुत सारे लाभ भी उनको मिलते हैं जिसके अंतर्गत सभी सरकारी योजनाएं राज्य के सभी नागरिकों को बिना किसी समस्या के उपलब्ध कराई जाती हैं। अगर आप मध्य प्रदेश के निवासी है और SSSMID के बारे में नहीं जानते या फिर इससे संबंधित सारी जानकारी हासिल करना चाहते हैं तो हमारे आज के इस आर्टिकल को सारा पढ़ें और जानें SSSMID के बारे में संपूर्ण और अनिवार्य बातों की जानकारी। 

What is SSSMID – Hindi Information

SSSMID क्या है? 

यहां सबसे पहले आपको जानकारी के लिए बता दें कि SSSMID मध्य प्रदेश की सरकार के द्वारा वहां के नागरिकों को प्रदान की जाने वाली एक यूनिक आईडी है जिससे कि लोगों के परिवारों की आर्थिक स्थिति के बारे में पहचान की जाती है। साथ ही साथ बता दें कि SSSMID का पूरा नाम समग्र सामाजिक सुरक्षा मिशन आईडी है जो कि एमपी राज्य के सभी लोगों को प्रदान किया जाता है। 

Type of SSSMID No.

समग्र आईडी के प्रकार 

यहां आपको बता दें कि SSSMID दो प्रकार की होती है जिसकी जानकारी निम्नलिखित है – 

  1. पारिवारिक समग्र आईडी – family samagra ID – जानकारी दे दें कि परिवार समग्र आईडी परिवार के किसी सदस्य की होती है और यह 8 अंको की यूनिक आईडी है। 
  2. सदस्य समग्र आईडी (Person Samagra ID) – यहां जानकारी दे दें कि सदस्य समग्र आईडी परिवार के हर सदस्य की होती है जो 9 अंकों की एक यूनिक आईडी होती है। 

SSSMID Portal Benefits

SSSMID पोर्टल के लाभ 

  • इसके माध्यम से राज्य के सभी निवासी सरकार द्वारा शुरू की जाने वाली सभी पेंशन योजना की जानकारी हासिल की जा सकती है। 
  • जो छात्र स्कूलों में पढ़ते हैं वह स्कॉलरशिप की जानकारी भी इस पोर्टल के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं। 
  • अगर कोई कैंडिडेट सरकारी नौकरी करना चाहता है वहां पर आवेदन करने के लिए भी समग्र आईडी की आवश्यकता पड़ती है। 
  • मध्य प्रदेश का कोई नागरिक अगर अपना बीपीएल कार्ड बनवाना चाहता है तो तब उसको समग्र आईडी की जरूरत पड़ती है। 
  • साथ ही साथ यह भी बता दें कि मध्यप्रदेश में बच्चों के स्कूल में दाखिले के समय दी समग्र आईडी के बारे में पूछा जाता है। 
  • मध्य प्रदेश राज्य में जो लोग जरूरतमंद है उन सबको सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है या नहीं उस में पारदर्शिता आएगी। 

SSSMID पोर्टल के लिए आवश्यक दस्तावेज 

  • आवेदक एमपी का स्थाई निवासी होना चाहिए।
  • निवास का प्रमाण पत्र 
  • आवेदक का मोबाइल नंबर 
  • कैंडिडेट के पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • आधार कार्ड और राशन कार्ड की फोटो कॉपी
  • दसवीं कक्षा पास का सर्टिफिकेट 

SSSMID Portal Online Application

SSSMID पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

  • इसके लिए कैंडिडेट को सबसे पहले मध्य प्रदेश समग्र पोर्टल के ऑफिशियल पेज पर जाना होगा। जो कि http://samagra.gov.in है। 
  • वेबसाइट के होम पेज पर समग्र नागरिक सेवा (citizen services) एक ऑप्शन दिखेगा जिस पर आप को क्लिक करना है। 
  • उसके बाद समग्र नागरिक सेवा के अंतर्गत परिवार को पंजीकृत करें का एक विकल्प दिखेगा। उसको दबा दें। 
  • इस तरह से आपके सामने अब एक दूसरा नया पेज खुलेगा जहां पर आपको Samagra ID MP Registration Form  दिखेगा। 
  • इस पंजीकरण फॉर्म में आपको परिवार के मुखिया का नाम, घर का पता आदि के बारे में सारी जानकारी भरनी होगी।
  • जब सारी जानकारी भर दे तो उसके बाद सभी जरूरी डाक्यूमेंट्स भी अपलोड कर दें। 
  • बाद में फिर एक के बाद एक परिवार के सारे सदस्यों का नाम भी समग्र आईडी के लिए डाल दें। इसके साथ-साथ सदस्यों की सारी जानकारियां ठीक प्रकार से भर दें। 
  • इस प्रकार मध्य प्रदेश समग्र आईडी के लिए आप का रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा। 

Search SSSMID Online

परिवार समग्र आईडी कैसे देखें 

  • SSSMID की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं जो कि samagra.gov.in है। 
  • यहां वेबसाइट के होम पेज पर आपको know your family का एक विकल्प दिखेगा जिस पर आप को क्लिक करना है। 
  • उसके बाद फिर आपके सामने बहुत सारी जानकारियां खुल कर आ जाएंगी जिसमें आपको सदस्य आईडी से परिवार सदस्यों की जानकारी देखें का एक विकल्प दिखाई देगा। आपको इस पर क्लिक करना है। 
  • इस तरह से इस विकल्प के माध्यम से आप बहुत ही सरलता पूर्वक अपनी समग्र आईडी खोज सकते हैं। 
  • साथ ही आपको यह भी बता दें कि SSSMID देखने के बहुत सारे विकल्प आपको यहां मिल जाएंगे जैसे कि परिवार आईडी द्वारा, परिवार और सदस्य आईडी द्वारा, मोबाइल नंबर द्वारा, आधार कार्ड द्वारा और बैंक खाता संख्या द्वारा। 
  • आपको जिस भी विकल्प के माध्यम से अपनी समग्र आईडी देखनी है आप उस पर क्लिक कर दें। 
  • यहां आपको अपनी कुछ जानकारियां वेरीफाई करनी होगी इसके बाद आपके सामने आपकी समग्र आईडी खुल कर आ जाएगी। 

Check SSSMID Family List – Parivar Suchi

SSSMID समग्र परिवार सूची कैसे देखें 

अगर किसी व्यक्ति को अपने परिवार के किसी भी मेंबर की समग्र आईडी को सर्च करना है तो फिर इसके लिए उसे निम्नलिखित प्रक्रिया अपनानी होगी – 

  • सबसे पहले समग्र आईडी के वेब पोर्टल पर जाएं।
  • उसके बाद यहां पर search family के ऑप्शन पर क्लिक कर दें। 
  • क्लिक करने के बाद आप एक दूसरे वेब पेज पर पहुंच जाएंगे जहां पर आपको कुछ जानकारियां डालनी होंगी जैसे कि स्थानीय निकाय, ग्राम पंचायत,वार्ड नंबर, क्षेत्र इत्यादि को भी चुन लें। 
  • उसके बाद आपके सामने कैप्चा कोड को भर दें और बाद में सबमिट का बटन दबा दें। 
  • सबमिट करते ही आपके सामने सारी जानकारी खुल जाएंगी। 

Print Samagra ID Card

समग्र आईडी कार्ड प्रिंट कैसे करें 

मध्य प्रदेश राज्य के जो निवासी अपना समग्र आईडी कार्ड प्रिंट करना चाहते हैं उसके लिए उन्हें निम्नलिखित प्रक्रिया स्टेप बाय स्टेप अपनानी होगी जो कि इस प्रकार से है – 

  • इसके लिए आपको सबसे पहले मध्य प्रदेश के समग्र आईडी पोर्टल ऑफिशल वेबसाइट पर जाना पड़ेगा। 
  • वेबसाइट के होम पेज पर  नागरिक सेवा के सेक्शन में जाएं। यहां पर आपको समग्र कार्ड प्रिंट करें का एक ऑप्शन मिलेगा। 
  • दिए गए लिंक पर क्लिक कर दे और जब आप लिख कर देंगे तो आपके सामने नया पेज खुल कर आ जाएगा। इस पेज पर समग्र परिवार आईडी भर दें।  
  • यहां पर अब आप अपना कैप्चा कोड डाल दें और इस तरह से आपके सामने आप अपने समग्र कार्ड को प्रिंट कर सकते हैं। 

SSSMID सदस्य कार्ड प्रिंट करें 

  • इसके लिए आप सबसे पहले समग्र आईडी के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं। 
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको समग्र नागरिक सेवा का सेक्शन दिखेगा। 
  • यहां पर आप समग्र सदस्य कार्ड प्रिंट करें एक विकल्प देखेंगे जिस पर क्लिक करें।
  • अब यहां आकर सामने दूसरा पेज खुलकर आएगा जिसमें आपको अपनी समग्र आईडी किस तरह से बढ़नी है और साथ ही साथ कैप्चा कोड भी डालना है। 
  • उसके बाद जब आप देखे के बटन पर क्लिक कर देंगे तो आपके सामने समग्र सदस्य कार्ड खुल जाएगा जिसको आप देखने के साथ-साथ प्रिंट भी कर सकते हैं। 

समग्र आईडी ऑफलाइन बनवाने की प्रक्रिया 

मध्य प्रदेश राज्य के जो नागरिक अपनी समग्र आईडी ऑफलाइन बनवाना चाहते हैं उन्हें इसके लिए ग्राम पंचायत या फिर जनपद पंचायत कार्यालय में जाकर अपनी आईडी बनवा सकते हैं। इसके लिए उन्हें अपने सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज भी अपने साथ ले कर जाने होंगे। सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन करने के बाद मध्य प्रदेश के रहने वाले नागरिकों की समग्र आईडी ऑफलाइन प्रक्रिया के द्वारा बन सकती है।

SSSMID Correction in Samagra ID 

समग्र आईडी में सुधार कैसे करें 

अगर आप समग्र पोर्टल के माध्यम से अपनी दर्ज की हुई जानकारियों में सुधार करना चाह रहे हैं तो इसके लिए आपको निम्नलिखित प्रोसेस अपनानी होगा – 

  • सबसे पहले मध्य प्रदेश समग्र ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं। 
  • एमपी सिटिजन सर्विस पोर्टल पर आपको समग्र प्रोफाइल अपडेट करें का ऑप्शन दिखाई देगा। 
  • समग्र प्रोफाइल अपडेट के ऑप्शन में आपको आईडी में सुधार करने के बहुत सारे ऑप्शन मिल जाएंगे। जिस तरीके से भी आप अपना आईडी कार्ड सुधारना चाहते हैं उस पर क्लिक कर दें। 
  • क्लिक करने के बाद आप जिस पेज पर जाएंगे उसमें आपसे कुछ जानकारी मांगी जाएगी जिसे आप ठीक प्रकार से भर दें और फिर सबमिट का बटन दबा दें। 
  • इस तरह से आप बहुत आसानी के साथ SSSMID में सुधार कर सकते हैं।

Search SSSMID by Name

अगर आप नाम से समग्र आईडी खोजना चाहते हैं तो आपको ससमिड बाय नेम सर्च ऑप्शन का यूज करना होगा । इसके लिए यहाँ दिए गए तरीके का इस्तेमाल करें –

How to search SSSMID by name?

  • Go to http://samagra.gov.in/Public/Dashboard/ Search_Family_Member.aspx?s=s
  • Enter district name
  • Enter gender of person
  • Enter permanent address
  • Enter your name
  • Select your gram panchayat and zone
  • Choose your SSSMID Gram Ward
  • Submit the form and search SSSMID by name.

SSSMID No. FAQ 

समग्र आईडी कैसे निकालें?

अगर आप अपनी समग्र आईडी निकालना चाहते हैं तो इसके लिए आपको इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा।

SSSMID पोर्टल की ऑफिशियल वेबसाइट क्या है?

http://samagra.gov.in/

SSSMID कितने नंबर का होता है?

पारिवारिक आईडी 8 और सदस्य आईडी 9 नंबर का।

रजिस्ट्रेशन करने के बाद SSSMID number कितने दिनों में मिल जाता है?

2 या फिर 3 सप्ताह में।

SSSMID से संबंधित जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर क्या है?

फोन नंबर – 0755-2558391

कंक्लुजन 

दोस्तों आज के इस पोस्ट में हमने आपको बताया कि समग्र आईडी पोर्टल से समग्र आईडी कैसे निकालें? इसके अलावा इस लेख में हमने समग्र आईडी से संबंधित सभी महत्वपूर्ण बातें आपको बताई हैं जो कि आप के लिए काफी उपयोगी साबित होंगी। इसलिए हमारी आप से रिक्वेस्ट है कि अगर आप मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं तो इसे दूसरे लोगों के साथ भी अवश्य शेयर करें। –

Leave a Reply 0

Your email address will not be published. Required fields are marked *