Ration Card Status – आधार कार्ड से राशन कार्ड स्टेटस देखें

अगर आपने राशन कार्ड का आवेदन कर दिया है पर आपको राशन कार्ड की स्थिति नहीं पता है , तो आप राशन कार्ड स्टेटस आधार कार्ड से देख सकते हैं। इसके लिए आपको आपका आधार कार्ड नंबर एप्लीकेशन में देना होगा। आधार नंबर या UID नंबर का इस्तेमाल करके आप राशन कार्ड स्टेटस पता कर सकते हैं।

For detailed information about checking Ration card status using Aadhar card, use the following guide.

How to check ration card status using Aadhar card?

Time needed: 13 minutes.

To check Ration Card status from Aadhar, you need to know your UID number and registered mobile number. Make sure that your phone is switched on to receive OTP. To check ration card status using Aadhar, follow these steps.

  1. Go to epdsAP website

    आधार कार्ड से राशन कार्ड स्टेटस जान ने के लिए सबसे पहले राशन कार्ड के वेबसाइट https://epdsap.ap.gov.in/epdsAP/epds पर जाएं। यह वेबसाइट आंध्र प्रदेश सरकार की आधिकारिक वेबसाइट है। इस वेबसाइट का नाम epdsAP है। यहाँ राशन कार्ड से सम्बंधित सभी जानकारी उपलब्ध है।
    राशन कार्ड स्टेटस आधार कार्ड से पता करने के लिए उस वेबसाइट के होम पेज पर जाएँ।

  2. From Status Check option, select Pulse Survey Search.

    वेबसाइट के होम पेज पर आपको मेनू में कुछ ऑप्शन दिखेंगे। उनमे से चौथा ऑप्शन – स्टेटस चेक – पर माउस ले जाये। उसके बाद नए मेनू में पल्स सर्वे सर्च का ऑप्शन दिखेगा। उस ऑप्शन पर क्लिक करके राशन कार्ड स्टेटस फ्रॉम आधार के पेज पर जाये।

  3. Enter UID Number in the ration card status form.

    पल्स सर्वे स्टेटस पर क्लिक करने के बाद आपको एक स्टेटस फॉर्म मिलेगा। उसमे राशन कार्ड स्टेटस देखने के लिए आधार नंबर डालने का खंड मिलेगा। उस बॉक्स में आपका आधार नंबर डाले जो राशन कार्ड आवेदन फॉर्म में जमा किया गया था। ध्यान रखे की उसमे परिवार के मुखिया का आधार नंबर से राशन कार्ड स्टेटस पता चलेगा।

  4. Click on Search button on the right to check ration card status.

    उस बॉक्स में uid नंबर या आधार नंबर डालने के बाद वहां दिए गए बटन पर क्लिक करे। बटन पर क्लिक करते ही उस आधार नंबर से राशन कार्ड स्टेटस निकाला जायेगा। अगर आपका आधार नंबर राशन कार्ड में लिंक होगा तो आपको राशन कार्ड स्टेटस दिखाया जायेगा। अगर आपका राशन कार्ड और आधार कार्ड लिंक नहीं होगा तो आपको कोई राशन कार्ड स्टेटस नहीं दिखेगा।

इस तरह से आप आधार कार्ड से राशन कार्ड स्थिति देख सकते हैं। इसके लिए सबसे जरुरी है की आपके पास आधार कार्ड और राशन कार्ड के नंबर हो। ध्यान रखे की यह सुविधा आंध्र प्रदेश में रहने वाले राशन कार्ड होल्डर्स के लिए है।

आधार कार्ड से राशन कार्ड स्टेटस देखने से सम्बंधित जानकारी

Who can check ration card status using Aadhar?

Those applicants whose ration card is linked with Aadhar and they have their UID number, can check the status of Ration card using UID. Also, it is important that they must be residents of Andhra Pradesh to check epdsAP status.

Can I check ration card status without ration number?

Yes, you do not need your ration card number to check ration card status. You only need the UID number of the applicant’s Aadhar card.

Which department provides ration card status details?

Ration card status details are provided by Department of consumer affairs, food and civil supplies, Andhra Pradesh.

Can I check ration card status without UID number?

Yes, on the homepage of epdsAP website, there is an option called Application search. There, one can look for ration card application status using reference number only.

6 thoughts on “Ration Card Status – आधार कार्ड से राशन कार्ड स्टेटस देखें

  1. Sir Mera one month se Jada ho gya h per status processing hi bta Raha h mere bad logo be bhra h unka a gya h

  2. Sir ji mene apna ration card 2018 me bannea ko diya tha sir ji aaj 2020 hea mera ration card abhi tak nahi bnaa mere paas us ki riciving bhi hea aap mujhe kea mera ration card kese banea ga Sir ji

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *