Poshan Tracker App Login – पोषण ट्रैकर लॉगिन कैसे करें?

पोषण ट्रैकर लॉगिन करने के लिए आपको सबसे पहले अपने फोन मे पोषण ट्रैकर एप डाउनलोड करना होगा । इसके लिए आपको प्ले स्टोर पर जाकर Posher Tracker by National eGovernance Division of India नाम का ऐप डाउनलोड करना है और अपने फोन मे इंस्टॉल कर लेना है । उसके बाद आपको लॉगिन कैसे करना है वह हम आपको यहाँ बता रहे हैं ।

पोषण ट्रैकर लॉगिन कैसे करें?

अपने फोन मे डाउनलोड किए गए पोषण ट्रैकर ऐप मे लॉगिन करने के लिए आप यहाँ दिए गए तरीके का इस्तेमाल करें –

  1. पोषण ट्रैकर लॉगिन का ऐप डाउनलोड करें ।

  2. अपने फोन मे पोषण ट्रैकर ऐप ओपन करें ।

  3. Login to Your Account वाला पेज खोलें ।

  4. Mobile Number डालें ।

  5. Enter MPIN के नीचे अपना MPIN डालें ।

  6. लॉगिन बटन पर क्लिक करें ।

तो इस प्रकार से आप पोषण ट्रैकर लॉगिन कर पाएंगे। यदि आप अपना पासवर्ड भूल गए हैं तो इसके लिए आपको Forgot Password वाले लिंक पर क्लिक करना है ।

Poshan Tracker App Benefits

आपको पोषण ट्रैकर ऐप मे ये सारी सुविधाएं मिलती हैं –

  • Pregnant women related government benefits
  • Lactating Mothers related benefits
  • Children, Adolescent girls and boys related benefits
  • Daily tracking option

Anganwadi Agents ही पोषण ट्रैकर ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं । तो यदि आप एक आंगनवाड़ी एजेंट हैं तो आप इसका इस्तेमाल करने के लिए लॉगिन करें। यदि आपका मोबाईल नंबर अभी तक रजिस्टर नहीं है तो पहले आप अपना मोबाईल नंबर रजिस्टर करें उसके बाद ही आप इस ऐप का इस्तेमाल कर पाएंगे ।

Also check –