RCH Portal – Data Entry, Login , rch.nhm.gov.in

RCH Portal – For data entry on the National Health Mission, Reproductive and Child Health portal or RCH Portal, you need to visit the official website of rch.nhm.gov.in . On the portal, there are multiple online services like Online date entry, reports, dashboard and common master option. For checking NHM RCH portal report of doing online data entry, you are required to first visit the official RCH login page. Here is detailed information about it.

RCH Portal Login

How to login to RCH Portal online?

  • Go to rch.nhm.gov.in website.
  • Click on data entry option.
  • Go to login page
  • Open https://rch.nhm.gov.in/RCH/Login.aspx
  • Select State and State code from the list
  • Enter username
  • Enter password in login form
  • Check image code and enter
  • Click on login button

This is how you can use online RCH portal login page to start data entry process. Check image above for more reference to the process.

For PFMS login, go to the PFMS page.

Set Location in RCH Portal

For Asha and ANM data entry at RCH portal, you need to follow the steps mentioned here. Please note that you are required to be a government official to have login password for RCH Data Entry online. Once, you are logged in to the portal dashboard, you can start online data entry process following these steps.

How to set location for Data Entry in RCH Portal?

  • Login to the rch.nhm.gov.in website.
  • Now, click on Set Location option.
  • Set the data entry hierarchy
  • Select District
  • Select health block or ward
  • Select health facility type
  • Choose your PSC
  • Choose sub facility or sub center
  • Select your village
  • Click on Set button.

RCH Portal Data Entry

List of RCH Portal Data Entry options

Once, you have set the location, you need to click on the data entry button from menu. On the data entry page, you’ll see following options –

  • Profile entry
  • Eligible Couples
  • Pregnant Women Entry
  • Child Entry
  • Health Provider / ASHA Entry
  • Bank Details Entry
  • Direct Data Entry
  • Advance Search
  • EC Re-registration
  • JSY PFMS Module

All these options are chosen on the basis of data entry type required to be done. Once, you are loggin in to the RCH portal, you can choose your RCH NHM Data Entry type and complete the task.

Also check – Ultimatix

RCH Portal ANM ASHA Registration

In the data entry option, you’ll find an option to do the Health Provider Entry or ASHA Entry. Here’s how you have to do the data entry for ASHA workers in the RCH portal –

  • Go to Section II
  • Click on ANM / ASHA
  • Select ANM / ASHA Registration
  • Now, a new registration form will open
  • Enter Village, name and designation
  • Enter father’s name, sex and mobile number
  • Enter address, joining date and financial year
  • Enter your EID number and EID date
  • Choose your telecom operator
  • Enter your bank details
  • Enter your Aadhar Number
  • Submit the ANM ASHA registration form

Your ASHA Entry process is completed and you are now registered on the RCH portal.

Also check – नरेगा पेमेंट लिस्ट

RCH पोर्टल पर Mother रजिस्ट्रेशन कैसे करें ?

यदि किसी गर्भवती महिला का रजिस्ट्रेशन RCH Portal पर पर करना हो तो इसके लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा।

  • सबसे पहले आपको RCH Portal के आधिकारिक वेबसाइट (www.rch.nhm.gov.in )पर जाना होगा।
  • अब होम पेज पर आपको “Data Entry ” के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद अगले पेज पर आपको अपना User Id और Password दर्ज करना होगा।
  • अब आपको कॅप्टचा कोड दर्ज देना है।
  • इसके बाद “Login ” के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको “Set Location ” के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको सबसे पहले Health Facility Type ,Health Facility ,Sub Centre और Village सेलेक्ट करना होगा।
  • अब आपको “Set ” के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब अगले पेज पर आपको “Eligible Couple ” के ऑप्शन पर जाना होगा।
  • इस ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने नया पेज ओपन हो जाता है , जहाँ आपको RCH का रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करना होगा।
  • रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करने के बाद आपको हेल्थ प्रोवाइडर का नाम और ASHA का नाम सेलेक्ट करना होगा।
  • इसके बाद Mother का नाम दर्ज करेंगे ,जिसका रजिस्ट्रेशन करना है। इसके बाद महिला के Husband का नाम भी दर्ज करना होगा।
  • अब महिला का आधार नंबर ,बैंक अकाउंट नंबर और अन्य आवश्यक जानकारी दर्ज करनी होगी।
  • इसके बाद मोबाइल नंबर ,फाइनेंसियल ईयर ,महिला की आयु ,शादी के समय की आयु और महिला के पति की आयु दर्ज करनी होगी।
  • इसके बाद आवेदक का पूरा पता ,धर्म ,जाति ,केटेगरी आदि दर्ज करना होगा।
  • यदि महिला के पास पहले से बच्चे हैं तो उनकी जानकारी भी दर्ज करनी होगी।
  • अब आपको “Save ” के ऑप्शन पर क्लिक करके सब जानकारी सेव कर लेनी है। अब आपका RCH नंबर जेनरेट हो जाता है।
  • इसके आपको “Continue “के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने नया पेज ओपन हो जाता है। यहाँ आपको Method में Non ,Visit Date में Registration Date ,Pregnancy में Yes ,Pregnancy Test में Positive सेलेक्ट करना होगा।
  • इसके बाद आपको “Save ” के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपको “Continue “के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको Pregnancy Registration पेज पर जाना होगा
  • अब इस पेज पर आपको RCH नंबर ,Pregnancy Registration Date ,महिला का वजन आदि दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद आपको “Save ” के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाता है।
  • आगे आपको “Continue “के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको महिला का LMP दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद आपको “Save ” के ऑप्शन पर क्लिक करके इस डाटा को सेव करना होगा।
  • अब आपको फिर से “Continue “के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको महिला को जितने भी टिके दिए गए हैं ,उन सब टीकाकरण की जानकारी दर्ज करनी होगी।
  • अब आपको महिला का ANC date ,Weight ,TT Dose ,HRP दर्ज करने के बाद “Save ” के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब ANC की प्रक्रिया पूरी हो जाती है। अब समय समय पर महिला की जानकारी दर्ज कर रजिस्ट्रेशन पूरी करनी होगी।
  • इस प्रकार मदर महिला का रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाता है।

RCH Portal पर Child Registration कैसे करें ?

RCH Portal पर किसी बच्चे कारजिस्ट्रेशन करना हो तो इसे आप निम्नलिखित चरणों का पालन करके पूरा कर सकते हैं।

  • आपको RCH Portal के आधिकारिक वेबसाइट (www.rch.nhm.gov.in ) पर जाना होगा।
  • अब होम पेज ओपन हो जाएगा।
  • इस पेज पर आपको “Data Entry ” के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब इस पेज पर आपको अपना User Id और Password दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद कॅप्टचा कोड दर्ज करना होगा और “Login ” के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब अगले पेज पर आपको “Set Location ” के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • यहाँ सबसे पहले Health Facility Type ,Health Facility ,Sub Centre और Village सेलेक्ट करना होगा।
  • अब “Set ” के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको “Child Entry ” के ऑप्शन पर क्लिककरना होगा।
  • अब नया डैशबोर्ड ओपन हो जाता है।
  • यहाँ आपको RCH सीरियल नंबर ,जन्मतिथि ,बच्चे का नाम ,माँ -पिता का नाम ,मोबाइल नंबर ,माँ का RCH नंबर ,पता ,बर्थ सर्टिफिकेट नंबर ,वजन ,बर्थ प्लेस ,रिलिजन ,जाति आदि दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद आपको हेल्थ प्रोवाइडर का और ASHA का नाम भी दर्ज करना होगा।
  • अब आपको “Save “के ऑप्शन पर क्लिक करके रिकॉर्ड को सेव कर देना है।
  • अब आपका RCH नंबर Genrate हो जाता है। इसे आपको नोट कर लेना है।
  • अब आपको “Continue ” के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको बच्चे के टीकाकरण की जानकारी और Date दर्ज करनी होगी।
  • अब आपको “Save “के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको जन्मतिथि दर्ज करके फिर से “Save “के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद टीके के दूसरे डोज की जानकारी भी दर्ज करनी होगी।
  • अब आपको फिर से इसे Save कर देना है। इसी तरह तीसरे टीके की जानकारी को भी सेव कर लेना है।
  • इसी प्रकार बच्चे को दिए गए सभी टीके की जानकारी दर्ज करके save करनी होगी।
  • इस प्रकार बच्चे का रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाता है।

RCH Portal पर डायरेक्ट डाटा एंट्री कैसे करें ?

यदि आप RCH Portal पर डायरेक्ट डाटा एंट्री करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा।

  • डायरेक्ट डाटा एंट्री के लिए आपको RCH Portal के आधिकारिक वेबसाइट (www.rch.nhm.gov.in ) पर जाना होगा।
  • अब होम पेज पर ओपन हो जाएगा।
  • इस पेज पर आपको “Data Entry ” के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब अगले पेज पर आपको अपना State ,User Id और Password दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद कॅप्टचा दर्ज करके आपको “Login ” के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • अब नए पेज पर आपको “Set Location ” के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको सबसे पहले Health Facility Type ,Health Facility ,Sub Centre और Village सेलेक्ट करना होगा।
  • अब “Set ” के ऑप्शन पर क्लिक करते ही करना होगा आपके सामने “Direct Data Entry” का ऑप्शन ओपन हो जाता है।
  • इस ऑप्शन पर आपको क्लिक कर देना है।
  • अब आपने जो डिटेल्स दर्ज की है ,उसकी जानकारी ओपन हो जाएगी।
  • इसके बाद आपको “Search For Beneficiary ” के ऑप्शन पर जाना होगा ,यहाँ चार प्रकार से आप डिटेल्स सर्च कर सकते हैं।
  • यहाँ किसी एक ऑप्शन को सेलेक्ट कर आप जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
  • यदि किसी कारण आपको जानकारी प्राप्त नहीं होती है तो आपको “Click Here If The Record Not Exist ” के ऑप्शन पर क्लिक करनाहोगा।
  • अब आपके सामने Sub Centre की लिस्ट आ जाती है।
  • इस लिस्ट से आपको महिला के Sub Centre को सेलेक्ट करना होगा।
  • अब आपको “Direct Data Entry For Pregnant Women ” के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको Date Of Registration ,Financial Year ,Name Of Wife ,Name Of Husband ,Mobile No. ,Address ,Age ,DOB और LMP Date दर्ज करनी होगी।
  • अब आपको “Save ” के ऑप्शन पर क्लिक करके डाटा सेव कर लेना होगा।
  • इस प्रकार आप Direct Data Entry कर सकते हैं।

Also check – mkp.gem.gov.in login

RCH Portal पर Child List कैसे जेनरेट करें ?

यदि आप RCH Portal पर Child List जेनरेट करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा।

  • सबसे पहले आपको RCH के आधिकारिक वेबसाइट (www.rch.nhm.gov.in )पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने RCH का होम पेज ओपन हो जाता है।
  • अब इस पेज पर “Report ” के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद “Standard Reports ” के ऑप्शन में जाकर “Details Reports ” पर क्लिक करना होगा।
  • आपके सामने नया डैशबोर्ड ओपन हो जाएगा।
  • यहाँ रिपोर्ट टाइप में आपको Children Registration ,Health Facility और Sub Facility सेलेक्ट करनी होगी।
  • अब Village में All सेलेक्ट करना होगा। इसके बाद फाइनेंसियल ईयर और महीना भी सेलेक्ट करना होगा।
  • इसके बाद Filter Type में All सेलेक्ट करना होगा।
  • इसके बाद आपको “Submit ” के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • अब “Save “के ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है। अब आपकी फाइल जेनरेट हो जाती है।
  • अब आपको “Yes “के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने Children List ओपन हो जाती है।
  • Child Id देखने के लिए आपको Right बटन क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको “Format “के ऑप्शन पर जाना है और फिर “Custom ” के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • अब Right Side में “0 ” पर क्लिक करने के बाद “Ok ” पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने Child Id दिखाई देने लगेगी।
  • इस प्रकार आप आसानी से RCH Portal पर Child List जेनरेट कर पाएँगे।

RCH पोर्टल में HRP रिपोर्ट कैसे देखें ?

यदि आप RCH पोर्टल में HRP रिपोर्ट देखना चाहते हैं तो आपको निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा।

  • * सबसे पहले आपको RCH के आधिकारिक वेबसाइट (www.rch.nhm.gov.in )पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज ओपन हो जाता है।
  • इस पेज पर आपको “Reports ” पर क्लिक कर देना है।
  • अब लॉगिन पेज ओपन हो जाता है ,जहाँ आपको अपना आईडी और पासवर्ड दर्ज कर देना है।
  • इसके बाद कॅप्टचा कोड दर्ज करके “Login ” बटन पर क्लिक कर देना है।
  • अब नया पेज ओपन हो जाता है ,जिसमे आपको Dashboard पर जाना है।
  • इसके बाद आपको “Pregnant Women ” पर क्लिक करना है।
  • अब अगले पेज पर आपको कुछ जानकारी दिखाई देगी ,जिसे आपको “Submit ” कर देना है।
  • अब नया पेज ओपन हो जाता है ,जहाँ आपको PHC सेलेक्ट कर लेना है।
  • अब Subcentre के आगे आपको High Risk Pregnant Women का ऑप्शन दिखाई देगा।
  • यहाँ आप महिला किस चीज में HRP है ,यह देख सकते हैं और उसकी सब जानकारी जान सकते हैं।
  • इस प्रकार आप HRP Report देख सकते हैं।

About RCH Portal

NameRCH Portal
Full FormReproductive And Child Health Portal
AuthorityHealth and Family Welfare Department, Government of India
Official Websitehttps://rch.nhm.gov.in/
ObjectiveNational Health Mission (NHM)
Leave a Reply 0

Your email address will not be published. Required fields are marked *