ePOS – AePDS राज्य-वार लिस्ट, स्टॉक रजिस्टर, लेन-देन

ePOS या एपोस पास मशीन से राशन लेने की सुविधा होती है। इसके लिए AePDS या आधार इनेबल्ड पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम का उपयोग होता है। भारत के हर राज्य की अपनी Aepds पोर्टल है जहाँ लाभार्थी के राशन वितरण का स्टॉक रजिस्टर, स्टॉक डिटेल, डेट वाइज लेन-देन और शॉप वाइज लेन-देन की जानकारी होती है। ेपड्स या एपोस के राशन लेनदेन की दूकान को सार्वजनिक राशन वितरण केंद्र कहते हैं।

यहाँ बिहार, मध्य प्रदेश, हरयाणा सहित अन्य राज्यों के Aepds पोर्टल और ePOS की जानकारी दी गयी है।

Check delhi ration card status at ration.jantasamvad.org .

AePDS List of ePOS Portals – All States

Here is complete list of PDS Portals for Aadhar Based Public Distribution System or ePOS (Point of Sale)-

ePOS Andra Pradeshhttps://aepos.ap.gov.in/
ePOS Arunachal Pradeshhttp://www.arunfcs.gov.in/pds.html
ePOS Biharhttps://epos.bihar.gov.in/ , sfc bihar gov in
ePOS Goahttps://epos.haryanafood.gov.in/goa/
ePOS Gujarathttps://ipds.gujarat.gov.in/
ePOS Haryanahttps://epos.haryanafood.gov.in/
ePOS Himachal Pradeshhttps://epds.co.in/
ePOS Jammu and Kashmirhttp://epos.nic.in/jk/
ePOS Jharkhandhttps://aahar.jharkhand.gov.in/transactions/transactionView
ePOS Karnatakahttps://ahara.kar.nic.in/fcsstat/Stat_Rpt_Allotment.aspx
ePOS Keralahttps://epos.kerala.gov.in/
ePOS Madya Pradeshhttp://www.epos.mp.gov.in/
ePOS Maharashtrahttp://mahaepos.gov.in/ , http://www.mahafood.gov.in/
ePOS Meghalayahttp://megfcsca.gov.in/
ePOS Mizoramhttp://epos.nic.in/mizo , https://fcsca.mizoram.gov.in/
ePOS Orissahttp://pdsodisha.gov.in/
ePOS Punjabhttp://epos.punjab.gov.in/
ePOS Rajasthanhttps://food.raj.nic.in/
ePOS Tamil Naduhttp://www.tncsc.tn.gov.in/html/pds.htm
ePOS Telaganahttps://epos.telangana.gov.in/
ePOS Tripurahttps://epostr.gov.in/
ePOS Uttaranchalhttp://fcs.uk.gov.in/
ePOS Uttar Pradeshhttps://fcs.up.gov.in/FoodPortal-en.aspx
ePOS West Bengalhttps://wbpds.gov.in/dc.aspx
ePOS Sikkimsikkimfcs cad gov in

What is AePDS?

AePDS का मतलब है आधार आधारित सार्वजनिक वितरण प्रणाली। इसमें उचित दर पर राशन आधार कार्ड से मिलने की प्रक्रिया होती है। राशन कार्ड लाभार्थी किसी भी एपोस केंद्र से आधार कार्ड और बायोमेट्रिक की मदद से राशन ले सकते हैं। AePDS हर राज्य का अलग अलग होता है।

सार्वजनिक वितरण प्रणाली – AePDS

यह भारतीय खाद्य सुरक्षा प्रणाली है जिसमे भारत सरकार द्वारा गरीबों को कम दाम में , सब्सिडी वाले रेट पर अनाज जैसे गेहूं, चावल और अन्य खाद्य सामग्री जैसे चीनी, तेल दिया जाता है। केरोसिन तेल भी सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत दिया जाता है।

फेयर प्राइस शॉप या एफपीएस सार्वजनिक राशन वितरण केंद्र – AePDS

आधार बेस्ड पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम के लिए एपोस पॉइंट या पॉइंट ऑफ़ सेल बनाया जाता है जिसे राशन वितरण केंद्र कहते हैं। इसे एफपीएस या फेयर प्राइस शॉप भी कहते हैं।

AePDS Stock Register

हर राज्य के AePDS पोर्टल पर स्टॉक की जानकारी ऑनलाइन दी जाती है। यह जानकारी ट्रांसपेरेंट ट्रांसक्शन के अंतर्गत दी जाती है। ेपड्स स्टॉक रजिस्टर पर शॉप-वाइज लेन-देन और तारिख-वाइज लेन-देन की जानकारी होती है।

AePDS स्टॉक रिपोर्ट देखने का तरीका

  • अपने राज्य के आधिकारिक AePDS पोर्टल पर जाएँ।
  • वहां स्टॉक रजिस्टर या स्टॉक डिटेल के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • FPS Stock Details पेज पर जाएँ।
  • वहां जिस महीने के राशन स्टॉक की जानकारी चाहिए, वो महीना चुने।
  • साल का नाम लिखें
  • अगले खंड में एफपीएस की जानकारी डालें।
  • इसके बाद आपके सामने AePDS स्टॉक रजिस्टर आ जायेगा।

AePDS Date Wise Transaction

AePDS लेनदेन की जानकारी डेट वाइज देखने के लिए यह करें –

  • एपोस वेबसाइट के Date Wise Issue Report पेज पर जाएँ।
  • AePDS राशन शॉप नंबर डालें।
  • महीने का चुनाव करें जिसका ट्रांज़ैक्शन देखना है।
  • जिस साल की रिपोर्ट चाहिए वो चुने।
  • उसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।

आपके राज्य के AePDS डेट वाइज ट्रांज़ैक्शन की जानकारी आपको मिल जाएगी।

AePDS Shop Wise Transaction

शॉप वाइज राशन के लेनदेन की जानकारी AePDS पोर्टल पर मिल जाती है। इसका तरीका नीचे दिया गया है –

  • AePDS पोर्टल की वेबसाइट खोले।
  • Shop Wise Transactions, PDS report या Sale register पेज पर जाएँ।
  • महीने और साल का चुनाव करें
  • राशन दुकान संख्या डालें।
  • transaction टाइप में दो ऑप्शन होंगे – cash PDS और cashless pds
  • दोनों में से एक चुने और फॉर्म जमा करे।
  • इसके बाद आपको दुकान-वाइज लेन-देन की जानकारी मिल जाएगी।

AePDS – FAQ

AePDS का फुल फॉर्म क्या है ?

AePDS का फुल फॉर्म है Aadhaar Based Public Distribution System.

ePOS क्या है ?

ePOS का मतलब है इलेक्ट्रॉनिक पॉइंट ऑफ़ सेल – यह एक राशन वितरण केंद्र होता है जो सरकार द्वारा स्थापित होता है।

AePDS स्टॉक रजिस्टर क्या होता है ?

AePDS स्टॉक रजिस्टर एक खाता होता है जिसमे किसी एफपीएस यानी उचित मूल्य पर राशन वितरण की दुकान के स्टॉक की जानकारी होती है। यह जानकारी सावर्जनिक होती है। राइट टू इनफार्मेशन के अंतर्गत आप AePDS स्टॉक रजिस्टर की डिटेल मांग सकते हैं।

AePDS सेल रजिस्टर क्या है ?

AePDS सेल रजिस्टर हर एफपीएस या एपोस के लेनदेन की रिपोर्ट होती है। इसमें तारिख के हिसाब से और दुकान के हिसाब से सेल की लिस्ट लिखी होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *