NVSP Voter ID Status, Verification, Apply Online – National Voters Service Portal

National voters service portal website पर आप जब आप अपना रजिस्ट्रेशन करते हैं तो आपको अनेक प्रकार की सुविधाओं का फायदा मिल सकता है। इस पोर्टल के द्वारा आप online voter ID registration के लिए आवेदन करने के साथ-साथ अपने voter ID में भी बदलाव कर सकते हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें NVSP portal पर आप अनेकों प्रकार की सुविधाएं घर बैठे उठा सकते हैं। वे सुविधाएं इस प्रकार है-

National voters service portal website benefits

  • NVSP पोर्टल के द्वारा आप voter list में अपना नाम ऑनलाइन आसानी से खोज सकते हैं।
  • इसके अलावा NVSP मतदाता सूची में भी अपना नाम जुड़वाने के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
  • यदि आप अपना अपने परिवार के किस सदस्य का मतदाता सूची में नाम जुड़वाना चाहते हैं तो NVSP portal website के द्वारा करवा सकते हैं।
  • दी गई जानकारी को भी ठीक या अपडेट कर सकते हैं जैसे नाम,फोटो, पता, जन्म तिथि आदि।
  • इसके साथ-साथ आप अपने क्षेत्र के BLO, ERO और DEO की जानकारी भी यहां से ले सकते हैं।
  • साथ ही आपको बताते चलें की मतदान प्रक्रिया व इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन आदि की संपूर्ण जानकारी भी आप यहां से प्राप्त कर सकते हैं।

NVSP registration – वोटरआईडी रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन

अगर आप NVSP registration करना चाहते हैं तो आपको आधिकारिक वेबसाइट www.nvsp.in पर जाकर पंजीकरण करना होगा। इसकी पूरी प्रक्रिया यहाँ आपको बताई जा रही है।

How to register at NVSP portal?

  • NVSP की official website पर जाएं।
  • अब लॉगइन बटन पर क्लिक कर दें।
  • यहां पर सबसे आखिर में Don’t have account, Register as new user पर आपको क्लिक करना है।
  • क्लिक करते ही एक नया पेज आपके सामने खुल जाएगा।
  • आपको यहां पर अपनी सारी जानकारी ठीक तरह से भरनी होगी।
  • सही जानकारी देने के बाद NVSP पर रजिस्टर कर लें।
  • अब आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा। इसको सही से भरें।
  • जब NVSP रजिस्ट्रेशन की सारी प्रक्रिया पूरी हो जाए तो log in पेज पर वापस आकर फिर से लॉगिन करें।
  • आप का NVSP registration यहां पर हो चुका है।

Click here to register – https://www.nvsp.in/Account/Register

NVSP voter ID status check – वोटर आईडी स्टेटस चेक करें

अगर आप ऑनलाइन वोटर्स लिस्ट स्टेटस या नेशनल वोटर सर्विस पोर्टल की वोटर आईडी स्थिति की जांच करना चाहते हैं, तो यहाँ बताये तरीके का इस्तेमाल करें।

How to check Voter ID Status at NVSP Portal?

  • इसके लिए सबसे पहले आपको NVSP की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपको यहां पर एक ऑप्शन दिखेगा- ‘Track application status’ इस पर आपको क्लिक करना है।
  • यहां पर अब आपको अपना NVSP Application की रेफरेंस आईडी डालना होगा।
  • अब आप को Track status पर click करना होगा।
  • आप यहां पर अपने voter ID का स्टेटस चेक कर सकते हैं।

NVSP voter ID apply online – वोटर लिस्ट ऑनलाइन आवेदन

सबसे पहले आपको बता दें कि जब आप online voter ID के लिए अप्लाई करते हैं तो आपके पास सारे आवश्यक documents होने चाहिए।
आपको एड्रेस प्रूफ, एज प्रूफ और दो पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ की भी जरूरत पड़ेगी। चलिए जानते हैं कि कैसे आप अपना वोटर आईडी ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

How to apply voter ID online at NVSP website?

  1. सबसे पहले आपको यूजर रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  2. अब NVSP की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  3. यहां पर Forms पर क्लिक कर दें।
  4. इसके बाद अपना User ID और पासवर्ड डालें और Log in करें।
  5. Log in करते ही आप डैशबोर्ड पर चले जाएंगे।
  6. डैशबोर्ड पर आपको कई ऑप्शन देखने को मिलेंगे।
  7. यहां आपको Fresh enrollment/inclusion पर क्लिक करना है।
  8. क्लिक के बटन को दबाते ही आपके voter ID की ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
  9. रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया के दौरान आपसे सारी जानकारी मांगी जाएंगी। जैसे आपका नाम, एड्रेस, एड्रेस प्रूफ, आपका DOB आदि।
  10. मांगी गई सारी जानकारी ध्यान से भरें।
  11. इसके बाद फार्म को अपलोड कर दें।
  12. आखिर में आपको एक रजिस्ट्रेशन नंबर दिया जाएगा उसको लिख कर अपने पास सुरक्षित रख लें।
  13. आपका ऑनलाइन वोटर आईडेंटिटी कार्ड सफलतापूर्वक अप्लाई हो चुका है।

NVSP voter ID verification – वोटर आईडी सत्यापन करें

अगर आप वोटर लिस्ट में अपना नाम वेरीफाई करना चाहते हैं तो आप NVSP Portal website की मदद से यह कर सकते हैं। इसके लिए यहाँ बताये तरीके को यूज़ करें।

How to verify Voters ID details at NVSP Website?

NVSP voter ID verification की प्रक्रिया के तहत आप इस बात का पता लगा सकते हैं कि आपके परिवार के सदस्यों का नाम मतदाता सूची में शामिल है या नहीं।
इसके साथ ही इसके द्वारा यह भी पता लगाया जा सकता है कि मतदाता सूची में दी गई सारी जानकारियां सही है या नहीं।
इस अभियान के अंतर्गत घर के किसी एक सदस्य को एक user id और password दिया जाता है। जिसके द्वारा वह अपनी और अपने घर के लोगों की सारी सूचनाएं अपलोड कर सकता है।
आपको बता दें कि यहां पर आप जो भी ब्यौरा डालेंगे उसकी पुष्टि BLO के द्वारा की जाएगी।
इस तरह आप अपने घर से बाहर जाए बिना अपना वोटर आईडी वेरिफिकेशन आसानी से कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *