स्वयं के श्रमिक कार्ड का विवरण देखें – Know About Your Labour Card

यदि आप अपने श्रमिक कार्ड का विवरण देखना चाहते हैं तो हम आपको आज बताएंगे की अपना श्रमिक कार्ड विवरण कैसे आप चेक कर सकते हैं । इस आर्टिकल मे हम आपको यह जानकारी दे रहे हैं की कैसे आप श्रमिक कार्ड की जानकारी अपने राज्य जैसे UP, MP या राजस्थान मे चेक कर पाएंगे । इसके लिए आपको सरकार के जन सूचना पोर्टल पर जाना है और वहाँ श्रमिक कार्ड धारकों की जानकारी देखने वाले पेज पर क्लिक करना है । उसकी पूरी जानकारी हम आपको यहाँ दे रहे हैं ।

स्वयं के श्रमिक कार्ड का विवरण देखें Rajasthan

राजस्थान मे स्वयं के श्रमिक कार्ड का विवरण देखने के लिए आपको सरकार ने जन सूचना पोर्टल नाम का एक वेबसाईट दिया है । आप उस वेबसाईट पर जाकर श्रमिक कार्ड धारक की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं । उसका पूरा तरीका नीचे देखें –

स्वयं के श्रमिक कार्ड का विवरण कैसे देखें?

  1. राजस्थान जन सूचना पोर्टल पर जाएं

    सबसे पहले आपको अपने फोन या कंप्युटर पर इंटरनेट खोलना है और jansoochna.rajasthan.gov.in की वेबसाईट खोलनी है ।

  2. श्रम कार्ड धारकों की जानकारी वाले ऑप्शन को चुने

    अब जब आप जन सूचना पोर्टल खोल लेंगे तो वहाँ आपको श्रम कार्ड धारकों की जानकारी का एक लिंक मिलेगा । उस ऑप्शन को सिलेक्ट करें और लिंक पर क्लिक करें ।

  3. स्वयं के श्रमिक कार्ड का विवरण देखें वाला ऑप्शन चुने

    अब वहाँ आपको और भी बहुत ऑप्शन मिलेंगे पर आपको पहला ऑप्शन चुनना है जिसपर यह लिखा है- स्वयं के श्रमिक कार्ड का विवरण देखें। Know About Your Labour Card.

  4. अगले पेज पर आपको तीन ऑप्शन मिलेंगे

    अब जब आप अपने श्रमिक कार्ड का डीटेल चेक करने वाले पेज पर जाएंगे तो वहाँ आपको तीन ऑप्शन दिखेंगे । पहले रेजिस्ट्रैशन नंबर , दूसरा आधार नंबर और तीसरा SRDR नंबर । आपको उनमे से जो ऑप्शन सही लगे वह आप चुने ।

  5. अपनी रेजिस्ट्रैशन नंबर डालकर श्रमिक कार्ड का विवरण देखें

    अब आपको रेजिस्ट्रैशन नंबर वाले ऑप्शन चुनने पर वह संख्या वहाँ डालनी है । इसके बाद आपको ‘खोजें’ के बटन पर क्लिक करना है । आपका श्रमिक कार्ड डीटेल वहाँ आ जाएगा ।

तो दोस्तों , इस प्रकार आप चाहें तो अपना श्रमिक कार्ड या लेबर कार्ड विवरण ऑनलाइन देख सकते हैं । आपके पास यदि रेजिस्ट्रैशन नंबर या पंजीयन संख्या नहीं भी है , तो आप आधार नंबर की मदद से भी डिटेल्स देख सकते हैं ।

श्रमिक कार्ड का विवरण क्या होता है ?

जब आप वहाँ पर अपने श्रमिक कार्ड का विवरण निकालेंगे तो आपको यहाँ दिए गए लिस्ट मे से सभी जानकारी प्राप्त हो जाएगी –

  • लाभार्थी का नाम
  • व्यक्ति या लाभार्थी के पिता का नाम
  • लाभार्थी का पता
  • लिंग या जेन्डर
  • संबंधित प्राधिकरण या यूनियन की जानकारी
  • Renewal Due Date
  • आवेदन का शुल्क
  • आवेदन की स्थिति या Application Status
  • पेंडिंग ऑफिसर का नाम
  • पेंडिंग होने के डेट की जानकारी
  • सीरीअल नंबर या क्रम संख्या
  • नियोक्ता का नाम
  • कहाँ काम किया और कितने दिन काम किया

यह सभी जानकारी आपको लेबर का विवरण देखने वाले पेज पर प्राप्त होगी । ध्यान रखें की आपको जन सूचना पोर्टल पर जाकर ही यह जानकारी मिलेगी ।

अगर आपको लेबर कार्ड ऐप्लकैशन का स्टैटस चेक करना है तो वह भी वहाँ आप चेक कर सकते हैं । साथ ही आप Beneficiary Registration Audit Trial की जानकारी भी वही से ले सकते हैं । Scheme Audit Trial का भी ऑप्शन वहीं मिलता है ।