आधार कार्ड देखे नाम से – Search Aadhaar Card by Name

यदि आप आधार कार्ड नामे से खोजना या डाउनलोड करना चाहते हैं , तो हम आपको बताएंगे की आप नाम से आधार कार्ड कैसे डाउनलोड कर सकते हैं । इसके लिए आपके पास आपका आधार कार्ड लिंक मोबाईल नंबर होना चाहिए । यदि आपके पास वह मोबाईल नंबर है तो आप अपना आधार कार्ड देखे नाम से ऑनलाइन ही । आइए जानते है की कैसे आप नाम से आधार नंबर निकाल सकते हैं और अपना पीवीसी आधार कार्ड प्रिन्ट करवा सकते हैं ।

आधार कार्ड देखें नाम से ऑनलाइन

अपना आधार कार्ड नाम से देखने का तरीका क्या है ?
यदि आपका आधार कार्ड खो गया है और आपको अपना एनरोलमेंट नंबर नहीं याद है , तो आप यहाँ बताए गए तरीके से सिर्फ मोबाईल नंबर और नाम से आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं ।

  1. आधार कार्ड रेज़िडन्ट पोर्टल पर जाएं ।

    सबसे पहले आपको आधार कार्ड के आधिकारिक वेबसाईट पर जाना होगा जहां पर आधार कार्ड नाम से देखने का ऑप्शन मिलेगा । https://resident.uidai.net.in/find-uid-eid के लिंक पर जाएँ ।

  2. वहाँ पर ‘You want to receive your lost UID/EID’ का ऑप्शन खोजें ।

    अगले पेज पर आपको एक फॉर्म दिखेगा जिसके ऊपर आपको You want to receive your lost लिखा हुआ दिखेगा । यदि आप नाम से आधार कार्ड खोजना चाहते हैं तो आपको वहाँ पर EID ya UID सिलेक्ट करना है ।

  3. फॉर्म मे अपना नाम लिखें ।

    अब आपको जो फॉर्म वहाँ मिल है वहाँ अपना आधार कार्ड नंबर खोजने के लिए नाम लिखें । अपना नाम वही लिखें जो आपके आधार मे लिंक है ।

  4. अपना मोबाईल नंबर डालें और ईमेल अड्रेस भी डाल दें ।

    अगले खंड मे आपको ईमेल और मोबाईल नंबर डालना है जो आपके आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए । सिर्फ आधार लिंक्ड नंबर ही डालें ।

  5. वहाँ दिखाया गया कोड और otp डालें और फॉर्म जमा करें

    वहाँ दिखाए गए सिक्युरिटी कोड को डालने के बाद आपको ओटीपी जेनरैट करना है । आपके रेजिस्टर्ड मोबाईल नंबर पर जो ओटीपी जाएगा वह वहाँ जमा करें ।

  6. अब एनरोलमेंट नंबर से अपना आधार कार्ड निकाल लें ।

    जब आपके फोन पर एनरोलमेंट नंबर आ जाएगा, तो आप नाम से आधार कार्ड निकालने के अगले स्टेप पर जाएंगे । वहाँ आप एनरोलमेंट नंबर से आधार कार्ड निकाल सकते हैं ।

तो इस तरीके से आप नाम से आधार कार्ड देख सकते हैं । अगर आपके पास मोबाईल नंबर लिंक्ड है तो यह तरीका आपके काम का है । अधिक जानकारी के लिए देखें – आधार कार्ड वेरीफिकेशन कैसे करें

नाम से आधार कार्ड डाउनलोड करें – Download Aadhaar By Name

अब जब आपके पास एनरोलमेंट नंबर आ गया है , तो यहाँ बताए गए तरीके से आप एनरोलमेंट नंबर की मदद से आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं । नाम से आधार कार्ड डाउनलोड करने का यह दूसरा हिस्सा है । इसके लिए यहाँ दिए गए तरीके का पालन करें ।

  • ई आधार डाउनलोड करने के लिंक पर जाएं ।
  • वहाँ पर अपना एनरोलमेंट नंबर डालें ।
  • अपना नाम लिखें और पोस्टल कोड वहाँ डाल दें ।
  • अब अपना मोबाईल नंबर वहाँ लिखें ।
  • सिक्युरिटी कोड और OTP वेरफाइ करें ।
  • इसके बाद आप नाम से आधार कार्ड डाउनलोड कर लेंगे ।

ध्यान दें की जो आधार कार्ड आपको मिलेगा वह पासवर्ड वाला होगा । इसके लिए आपको सबसे पहले आधार कार्ड पासवर्ड चेक करना होगा और उसके मदद से आधार कार्ड प्रिन्ट करना होगा । सिर्फ नाम से आधार कार्ड डाउनलोड नहीं होता है इसलिए आपके पास आधार लिंक्ड मोबाईल नंबर भी होना चाहिए ।

यदि आपको कोई और समस्या आती है तो आप UIDAI की आधिकारिक ईमेल अड्रेस पर लिखकर जानकारी ले सकते हैं ।