ई डिस्ट्रिक्ट आवेदन पत्र की स्थिति – E District Application Status

E District Application Status – उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार , हरियाणा, उत्तराखंड, झारखण्ड सहित भारत के सभी राज्यों में इ डिस्ट्रिक्ट पोर्टल होता है। edistrict आवेदन की स्थिति देखने के लिए अपने राज्य के इ डिस्ट्रिक्ट पोर्टल पर जाए और आवेदन क्रमांक से एप्लीकेशन स्टेटस देखें। https://edistrict.up.gov.in/edistrictup/ उत्तर प्रदेश सरकार की आधिकारिक इ डिस्ट्रिक्ट वेबसाइट है। वहां पर प्रमाण-पत्र , अनुदान, वित्तीय सहायता, छात्रवृति सहित अन्य आवेदन ऑनलाइन किये जा सकते हैं।

UP Shram Vibhag Yojana – UPBOCW Panjiyan

E district की जरुरी जानकारी

E district UP की पुरानी वेबसाइट ेडिसट्रिक्ट उप णिच इन (edistrict up nic in) अब बदल गयी है। नयी वेबसाइट ेडिसट्रिक्ट उप गॉव इन (edistrict up gov in) पर है।

E District Application Status UP – List of Services

उप इ डिस्ट्रिक्ट पोर्टल पर अलग अलग विभाग की कई सेवाएं उपलबध हैं। सभी सेवाओं की आवेदन स्थिति देखने के लिए यूपी इ डिस्ट्रिक्ट पोर्टल पर अपने आधार कार्ड , एप्लीकेशन नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर का इस्तेमाल कर सकते हैं। अधिकृत केंद्र पर ये सभीा एप्लीकेशन स्टेटस चेक किया जा सकता है।(आधिकारिक वेबसाइट यह है – edistrict up gov in – edistrictup) Check E District Application Status here.

इ डिस्ट्रिक्ट लिस्ट यहाँ दी जा रही है – E District Application Status List 2024

  • राजस्व विभाग की इ डिस्ट्रिक्ट सेवाएं
    • जाति प्रमाणपत्र आवेदन स्थिति
    • आय प्रमाणपत्रआवेदन स्थिति
    • अधिवास प्रमाण पत्र आवेदन स्थिति
    • हैसियत प्रमाण पत्र आवेदन स्थिति
    • खतौनी की नकल आवेदन स्थिति
    • दैनिक राजस्व आवेदन स्थिति
    • राजस्व वाद – न्यायालय आदेश प्रति
    • राजस्व वाद – वाद विवरण
  • पंचायती राज विभाग की े डिसट्रिक्ट एप्लीकेशन स्टेटस – कुटुंब रजिस्टर की नकल के लिए आवेदन की स्थिति इ डिस्ट्रिक्ट पर देख सकते हैं।
  • चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के दिव्यांग प्रमाणपत्र आवेदन की स्थिति
  • समाज कल्याण विभाग के आवेदन की स्थिति –
    • छात्रवृत्ति के लिए आवेदन (सामान्य और अनु.जाति/जनजाति) का े डिसट्रिक्ट एप्लीकेशन स्टेटस
    • शादी और बीमारी अनुदान के लिए आवेदन का का एप्लीकेशन स्टेटस
    • अत्याचारों के बारे में शिकायत के लिए आवेदन का का एप्लीकेशन स्टेटस
  • महिला कल्याण एवं बाल विकास विभाग का एप्लीकेशन स्टेटस इ डिस्ट्रिक्ट पर देखें –
    • दहेज प्रथा से पीडित महिलाओं के लिए वित्तीय सहायता और कानूनी सहायता की आवेदन स्टेटस देखें
  • दंपति पुरस्कार विधवा विवाह योजना आवेदन की स्थिति ऑनलाइन देखें
  • दिव्यांग जन सशक्तिकरण विभाग का इ डिस्ट्रिक्ट एप्लीकेशन स्टेटस देखें –
    • दिव्यांग पेंशन आवेदन स्थिति
    • दिव्यांग व्यक्ति पुनर्वास ऋण/अनुदान े डिसट्रिक्ट एप्लीकेशन स्टेटस ऑनलाइन देखें
    • दिव्यांग व्यक्ति से विवाह करने पर अनुदान आवेदन पत्र का स्टेटस देखें
    • दिव्यांग व्यक्ति को कृत्रिम अंगों के लिए अनुदान की स्थिति ऑनलाइन देखें

गेहूं खरीद रजिस्ट्रेशन 2024

E District Aavedan Ki Sthiti UP – How to check online application status?

इ डिस्ट्रिक्ट उप गॉव इन पर आप ऊपर दी गयी सभी सेवाओं की आवेदन स्थिति देख सकते हैं। इसका तरीका यहाँ बताया जा रहा है। े डिसट्रिक्ट एप्लीकेशन स्टेटस देखने के लिए आपको एप्लीकेशन नंबर की जरुरत होती है।

इ डिस्ट्रिक्ट आवेदन की स्थिति देखने का तरीका

  • सबसे पहले https://edistrict.up.gov.in/edistrictup/ पर क्लिक करे।
  • इ-डिस्ट्रिक्ट उप के होम पेज पर जाएँ।
  • आवेदन की स्थिति के लिंक पर क्लिक करे।
  • आपके स्क्रीन पर एक स्टेटस ट्रैकिंग फॉर्म खुलेगा।
  • अपना इ-डिसट्रिक्ट एप्लीकेशन नंबर डालें।
  • सर्च बटन पर क्लिक करे और यूपी इ डिस्ट्रिक्ट एप्लीकेशन स्टेटस देखें।

E District Certificate Verification (Praman Patra Ka Satyapan)

े डिसट्रिक्ट एप्लीकेशन स्टेटस देखने के साथ आप इ डिस्ट्रिक्ट प्रमाण पत्र सत्यापन ऑनलाइन कर सकते हैं। इसे सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन भी कहते हैं।

प्रमाण पत्र सत्यापन का तरीका यह है –

  • इ डिस्ट्रिक्ट के होम पेज पर जाएँ।
  • वहां आवेदन की स्थिति और प्रमाण पत्र सत्यापन का ऑप्शन देखें।
  • दूसरे लिंक पर क्लिक करे।
  • स्क्रीन पर खुले फॉर्म में अपना एप्लीकेशन नंबर लिखें।
  • अपना इ डिस्ट्रिक्ट सर्टिफिकेट आईडी वहां डालें।
  • सर्च आइकॉन पर क्लिक करके अपना प्रमाण पत्र वेरीफाई कर सकते हैं।

E district Mobile App Download

आप चाहे तो े डिसट्रिक्ट मोबाइल एप्प भी डाउनलोड कर सकते हैं। यहाँ पर े-डिसट्रिक्ट के सभी मोबाइल एप्प की लिस्ट है।

इ डिस्ट्रिक्ट मोबाइल एपडाउनलोड लिंक
ई-साथी यू.पी. मोबाइल एप (Ver 3.1)डाउनलोड करे
सेवाकेन्द्र फोटो अपलोड मोबाइल एपडाउनलोड करें
इ डिस्ट्रिक्ट होम पेजयहाँ क्लिक करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *