किसान पंजीयन निकाले – Kisan Panjiyan Search Online

MP Uparjan किसान पंजीयन – मध्य प्रदेश गेहूं रजिस्ट्रेशन करने के बाद आप किसान कोड से पंजीयन की जानकारी चेक कर सकते हैं। इसके अलावा आप चाहे तो अपनी किसान पंजीयन निकाल सकते हैं। इसके लिए आपको गेहूं उपार्जन की वेबसाइट http://mpeuparjan.nic.in/ पर जाना होगा।

MP Uparjan किसान पंजीयन कैसे निकालें , इसकी जानकारी आज हम यहाँ आपको बता रहे हैं।

Kisaan Panjiyan Kaise Nikale?

http://mpeuparjan.nic.in/ पर किसान पंजीयन निकालने का ऑप्शन होता है। इसके लिए आपको सबसे पहले फसल का चयन करना है जिसका पंजीकरण आप निकालना चाहते हैं। किसान पंजीयन निकालने के लिए आपको खरीफ, गेहूं, मोटा अनाज या प्याज़ में से किसी फसल का चुनाव करना है।

किसान पंजीयन कैसे सर्च करे?

  • http://mpeuparjan.nic.in/mpeuparjan/Home.aspx पर क्लिक करें।
  • वहां पर अपने पंजीयन हेतु फसल का चयन करें।
  • इसके बाद आपके सामने http://mpeuparjan.nic.in/PPMS2019/MainPage.aspx पेज खुलेगा।
  • उस पेज पर आपको किसान पंजीयन सर्च करने का ऑप्शन मिलेगा।
  • वहां क्लिक करें और किसान पंजीयन सर्च पेज पर जाएँ।
  • किसान अपना आवेदन संख्या, किसान कोड या मोबाइल नंबर डालें।
  • समग्र आईडी से भी किसान पंजीयन निकाल सकते हैं।
  • इसके बाद वहां दिखाए गए चित्र में से शब्द डालें।
  • फॉर्म जमा करे और अपना किसान पंजीयन निकाल ले।

Requirements to search farmer registration

किसान पंजीयन निकालने के लिए आपको यह जानकारी चाहिए होती है –

  • किसान आईडी
  • समग्र आईडी
  • पंजीयन संख्या
  • मोबाइल नंबर
  • आवेदन संख्या
  • मध्य प्रदेश किसान पंजीकरण कोड

ऊपर दिए गए जानकारी में से किसी का उपयोग करें और अपना किसान पंजीयन निकाले।

मोबाइल नंबर से पंजीयन कैसे देखें

मोबाईल नंबर से पंजीयन देखने के लिए किसान इस तरीके का इस्तेमाल कर सकते हैं –

  1. http://mpeuparjan.nic.in/ mpeuparjan/Home.aspx पर जाएं
  2. व्हीट या गेहूं के सेक्शन मे जाएं
  3. किसान की जानकारी वाला ऑप्शन चुने
  4. किसान पंजीयन / आवेदन सर्च वाला लिंक पर जाएं
  5. मोबाईल नंबर दर्ज करें और जिला चुने
  6. इसके बाद कोड डालकर किसान सर्च करें

इस प्रकार आपने जाना की मोबाइल नंबर से पंजीयन कैसे देख सकते हैं । अन्य जानकारी आपको आधिकारिक वेबसाईट पर मिलेगी ।

अधिक जानकारी के लिए अपने जनपद के उप कृषि निदेशक से सम्पर्क करें

2 thoughts on “किसान पंजीयन निकाले – Kisan Panjiyan Search Online

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *