सौर ऊर्जा ऑनलाइन फॉर्म – Solar Panel Registration Online

सौर ऊर्जा ऑनलाइन फॉर्म डाउनलोड करें – सरकारी योजना के अंतर्गत मिलने वाले सोलर पंप के लिए आपको रजिस्ट्रेशन करना पड़ता है। इसके लिए सोलर पैनल रजिस्ट्रेशन फॉर्म आता है जो आपको भर के जमा कराना होता है। इसके बाद आपका नाम सौर ऊर्जा लाभार्थी लिस्ट में जोड़ा जाता है और आपको सोलर पंप सरकारी सब्सिडी के साथ प्रदान किया जाता है।

आज हम आपको बता रहे है की आप सौर ऊर्जा फॉर्म ऑनलाइन डाउनलोड कैसे कर सकते हैं और आवेदन के लिए सोलर पैनल रजिस्ट्रेशन कैसे कर सकते हैं।

मुख्यमंत्री सौर कृषी पंप योजना

सौर ऊर्जा ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म कैसे भरें ?

भारत सरकार के सोलर पंप सब्सिडी योजनाओं के अंतर्गत आने वाले लाभार्थी को सौर ऊर्जा रजिस्ट्रेशन फॉर्म ऑनलाइन भरने की सुविधा दी गयी है। इसके लिए आपको यहाँ बताये गए तरीके का इस्तेमाल करना है।

सौर ऊर्जा ऑनलाइन फॉर्म भरने का तरीका

  1. http://rreclmis.energy.rajasthan.gov.in/ पर जाएँ

  2. सौर ऊर्जा के लिए कुसुम के लिंक पर क्लिक करें

  3. 33 / 11 केवी सब स्टेशनों में अपना लोकेशन चुने

  4. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करें

  5. सौर ऊर्जा ऑनलाइन फॉर्म आपको दिखेगा

  6. अपना नाम और पता डालें

  7. अपना आधार नंबर फॉर्म में दर्ज़ करें

  8. सौर ऊर्जा एप्लीकेशन फॉर्म जमा करें

ऊपर दिए गए सभी चरण पूरा करने के बाद आपको जरुरी दस्तावेज जमा करना होगा। उसके बाद सोलर पैनल रजिस्ट्रेशन कर दिया जाएगा और आपको पंजीकरण संख्या मिलेगी।

Documents Required – सौर ऊर्जा ऑनलाइन फॉर्म के जरुरी दस्तावेज

जब आप सोलर योजना के लिए फॉर्म भरेंगे तो आपको आवेदन फॉर्म के साथ कुछ जरुरी डॉक्यूमेंट भी जमा करना होंगे। इन डाक्यूमेंट्स की लिस्ट यहाँ दी गयी है –

  • आपका आधार कार्ड जमा करें
  • आवेदक का मोबाइल नंबर
  • आवेदक के बैंक अकाउंट के डिटेल्स
  • आवेदन का फोटो
  • आय का श्रोत और आय प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र

ये सभी जानकारी आपको सौर ऊर्जा एप्लीकेशन फॉर्म के साथ संलग्न करनी होगी। इसके बाद ही रजिस्ट्रेशन फॉर्म जमा किया जायेगा।

E Mitra Application Status

सौर ऊर्जा पंप किंमत – Solar Plate Pump Price List

1HP सोलर पंप (1200 वाट)रु.1,16,589
1HP सोलर पंप (1200 वाट)रु.1,17,487
1HP सोलर पंप (1200 वाट)रु.1,24,223
2HP सोलर पंप (2000 वाट)रु.1,59,773
2HP सोलर पंप (2000 वाट)रु.1,61,394
2HP सोलर पंप (2000 वाट)रु.1,63,778
2HP सोलर पंप (2000 वाट)रु.1,67,572
3HP सोलर पंप (3000 वाट)रु.2,10,474
3HP सोलर पंप (3000 वाट)रु.2,10,989
3HP सोलर पंप (3000 वाट)रु.2,15,040
3HP सोलर पंप (3000 वाट)रु.2,18,154
3HP सोलर पंप (3000 वाट)रु.2,18,411
5HP सोलर पंप (5000 वाट)रु.3,04,180
5HP सोलर पंप (5000 वाट)रु.3,04,793
5HP सोलर पंप (5000 वाट)रु.3,05,491
5HP सोलर पंप (5000 वाट)रु.3,12,347
5HP सोलर पंप (5000 वाट)रु.3,18,319
7.5HP सोलर पंप (6750 वाट)रु.3,94,819
7.5HP सोलर पंप (6750 वाट)रु.3,92,283
7.5HP सोलर पंप (6750 वाट)रु.4,03,882
10HP सोलर पंप (9000 वाट)रु.5,13,944
10HP सोलर पंप (9000 वाट)रु.5,17,006
10HP सोलर पंप (9000 वाट)रु.5,20,809
10HP सोलर पंप (9000 वाट)रु.5,75,340
Source : kenbrooksolar.com

सौर ऊर्जा पंप सब्सिडी – Solar Plate Water Pump Subsidy

यदि आप सौर ऊर्जा ऑनलाइन फॉर्म भरते हैं तो आपको सब्सिडी के रूप में पैसे अकाउंट में भेजे जायेंगे। यदि आप सौर ऊर्जा के लिए आवेदन करेंगे तो आपको लगभग दस प्रतिशत पैसा ही जमा करना होगा। तीस प्रतिशत पैसा सरकार आपको लोन के रूप में देगी और साठ प्रतिशत पैसा आपको सौर ऊर्जा सब्सिडी के रूप में दिया जाएगा।

सौर ऊर्जा फॉर्म डिटेल्स पीडीएफ डाउनलोड – Download PDF

यदि आप सौर ऊर्जा फॉर्म भरना चाहते हैं तो इसके लिए आपको पीडीएफ में डाउनलोड करने का ऑप्शन यहाँ दिया गया है। सौर ऊर्जा ऑनलाइन फॉर्म पीडीएफ में भरने की जानकारी नीचे डाउनलोड करें।

Download PDF – Click here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *