Wednesday, March 29th, 2023

Online Challan Payment – अपना ऑनलाइन चालान चेक करें ( echallan.parivahan.gov.in )

Ads

E Challan Payment and Online Challan Check – ऑनलाइन चालान पेमेंट करना हो या अपना ई चालान स्टेटस चेक करना हो , आप हमारे वेबसाइट पर यह सुविधा प्राप्त कर सकते हैं। आज हम आपको बताएंगे की यदि आपके वाहन पर फाइन लगा या और अपना ट्रैफिक चालान पेमेंट करना चाहते हैं , तो आपको क्या करना होगा। साथ ही हम आपको यह बताएँगे की आप अपना ई चालान ऑनलाइन चेक कैसे कर सकते हैं। यह सुविधा आपके ट्रैफिक पुलिस और परिवहन निगम की वेबसाइट One Nation One Challan पर उपलब्ध है। चेक order me .

जानिये ऑनलाइन चालान पेमेंट कैसे होता है और कैसे चेक कर सकते हैं।

ऑनलाइन चालान पेमेंट करने का तरीका – Challan Payment Online

To pay online traffic challan, you are required to visit the official website of E-Challan by Ministry of Road Transport and Highways. For that, you can use following process –

online challan payment

ऑनलाइन चालान पेमेंट कैसे करें ?

  1. इ चालान परिवहन गॉव इन पर जाएँ

  2. Get Challan Details पर क्लिक करें

  3. https://echallan.parivahan.gov.in/index/accused-challan खोलें

  4. Challan Details फॉर्म में जाएँ

  5. चालान नंबर, वाहन नंबर या DL Number डालें

  6. कॅप्टचा कोड लिखें और गेट डिटेल्स पर जाएँ

  7. अपना चालान कन्फर्म करें

  8. ऑनलाइन चालान पेमेंट करें

  9. क्रेडिट कार्ड , डेबिट कार्ड या नेटबैंकिंग का इस्तेमाल करें

  10. चालान पेमेंट की रशीद सेव कर ले

इस प्रकार से आपका ऑनलाइन चालान पेमेंट यानी भुगतान हो जायेगा। यदि आपको पेमेंट करने में दिक्कत हो रही है तो आप नज़दीकी सहज वसुधा केंद्र या कॉमन सर्विस सेण्टर पर जाकर भी चालान पेमेंट ऑनलाइन कर सकते हैं। Click here to pay challan online.

चालान स्टेटस चेक करें – Online Challan Status Enquiry

यदि आपका चालान ऑनलाइन चेक करना हो तो इसके लिए आपको परिवहन वेबसाइट पर जाना है और अपने चालान स्टेटस को चेक करना है। वहां आपको चालान के स्थिति की जांच करने का ऑप्शन मिलेगा।

e challan online check status

चालान स्टेटस की जांच कैसे करे ?

  1. echallan.parivahan.gov.in पर जाएँ
  2. वहां Check Challan Status पर क्लिक करें
  3. Accused Challan के पेज पर जाएँ
  4. तीन ऑप्शन में से एक चुने
  5. अपना डीएल नंबर डालें
  6. अपना चालान नंबर लिखें
  7. व्हीकल नंबर इस्तेमाल करें
  8. फॉर्म जमा करें
  9. अपना चालान ऑनलाइन चेक कर ले

इस प्रकार से आपका ऑनलाइन ट्रैफिक चालान चेक हो जायेगा। इसके बाद आप चाहे तो वहीँ पर ऑनलाइन भुगतान भी कर सकते हैं।

mnregaweb2.nic.in 2021

E Challan Details in Hindi

ई चालान ऑनलाइन चालान को बोलते हैं। आम भाषा में ई चालान का मतलब होता है चालान का भुगतान डिजिटल पेमेंट यानी पेटम , डेबिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, यूपीआई इत्यादि से करना। वॉलेट से भी ऑनलाइन ई चालान का पेमेंट किया जा सकता है।

सेवा का नामई चालान
वेबसाइट https://echallan.parivahan.gov.in/
मंत्रालयMinistry of Road Transport and Highways
हेल्पलाइन नंबर0120-2459171
Emailhelpdesk-echallan@gov.in

ऑनलाइन चालान से जुड़े सवाल

ऑनलाइन चालान कैसे जमा होता है ?

परिवहन गॉव इन की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन चालान जमा होता है।

चालान की स्थिति कैसे देख सकते हैं ?

वहां के लाइसेंस नंबर या प्लेट नंबर, अपने ड्राइविंग लाइसेंस नंबर और चालान नंबर से अपने चालान की ऑनलाइन स्थिति देख सकते हैं।

गलत चालान की शिकायत कहाँ करें ?

गलत चालान की कंप्लेंट आप कस्टमर केयर या हेल्पलाइन नंबर पर कर सकते हैं।

किस राज्य के चालान पेमेंट हो सकते हैं ?

इन राज्यों का ऑनलाइन चालान पेमेंट करें – Andhra Pradesh, Arunachal Pradesh, Assam, Bihar, Chhattisgarh, Goa, Gujarat, Haryana, Himachal Pradesh, Jammu and Kashmir, Jharkhand, Karnataka, Kerala, Madhya Pradesh, Maharashtra, Manipur, Meghalaya, Mizoram, Nagaland, Odisha, Punjab, Rajasthan, Sikkim, Tamil Nadu, Telangana, Tripura, Uttar Pradesh, Uttarakhand, West Bengal, Andaman and Nicobar, Chandigarh, Dadra and Nagar Haveli, Daman and Diu, Lakshadweep, Delhi, Puducherry

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Note : Please do not post your personal details in comment. This website is an informative website and you must always contact official website or official authorities for support. Do not share your personal details here.