ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन एम्स – OPD Appointment AIIMS Online

AIIMS यानि आल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस में देश के सबसे बेहतर इलाज की व्यवस्था है। यह एक सरकारी अस्तपाल है इसलिए यहाँ न्यूनतम खर्च पर इलाज़ कराया जा सकता है। इलाज करने के लिए एम्स अपॉइंटमेंट लेने की जरुरत पड़ती है। इसके लिए आप एम्स ऑनलाइन अपॉइंटमेंट या https://ors.gov.in/ पर AIIMS OPD online registration करवा सकते हैं।

एम्स ऑनलाइन बुकिंग करने के लिए कई तरीके उपलब्ध है जैसे एम्स की वेबसाइट, ors gov in पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन इन एम्स, मोबाइल नंबर से एम्स अपॉइंटमेंट लेना या एंड्राइड एप से एम्स ऑनलाइन बुकिंग करना।

Check here for OPD Online registration in AIIMS.

एम्स ओपीडी रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन – ors gov in

जिस भी मरीज़ को एम्स में इलाज करवाना होता है , उनको पहले एम्स ओपीडी रजिस्ट्रेशन करना होता है। इसके लिए दो तरह की सुविधा उपलब्ध है। मरीज़ चाहे तो एम्स में जाकर ओपीडी सेक्शन की तलाश कर सकते हैं। उसके बाद वहां मौजूद ओपीडी रिसेप्शन काउंटर पर अपनी रिफरेन्स या पुराने डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन को जमा करा कर एम्स ओपीडी अपॉइंटमेंट ले सकते हैं।

पर चूँकि वहां भीड़ बहुत ज्यादा होती है और अक्सर मरीज़ का रजिस्ट्रेशन करने में काफी वक़्त लग जाता है , इसलिए एम्स संसथान ने ऑनलाइन ओपीडी एप्लीकेशन भरने की व्यवस्था ors gov in पर की है।

एम्स ऑनलाइन ओपीडी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया

  • आपको एम्स के आधिकारिक वेबसाइट https://www.aiims.edu/ पर ऑनलाइन ओपीडी अपॉइंटमेंट पेज खोलना है।
  • वहां ऑनलाइन ओपीडी रजिस्ट्रेशन सिस्टम का लिंक मिलेगा।
  • उस लिंक पर क्लिक करके AIIMS online OPD registration system पर जाये।
  • अगले पेज पर आपको दो सुविधाएं मिलेंगी।
  • एम्स रजिस्ट्रेशन और एम्स लॉगिन में से दूसरी लिंक पर क्लिक करके एम्स ओपीडी रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर सकते हैं।

Click here for AIIMS online OPD appointment.

एम्स ओपीडी रजिस्ट्रेशन फॉर्म ऑनलाइन

http://dshm.delhi.gov.in/ के वेबसाइट पर एम्स रजिस्ट्रेशन फॉर्म मिलता है। वहां पर कोई मरीज़ अपने इलाज़ के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकता है। एम्स ओपीडी सेवा की बुकिंग के लिए आपको पहले यूजर रजिस्ट्रेशन करना होता है। इसकी प्रक्रिया नीचे दी गयी है।

एम्स यूजर रजिस्ट्रेशन

  • Online OPD Registration System की वेबसाइट पर जाए।
  • वहां यूजर रजिस्ट्रेशन एप्लीकेशन फॉर्म खोले।
  • मरीज़ या आवेदक की जानकारी डाले।
  • अपना आवासीय पता डाले और वेरीफाई करे।
  • इसके बाद फॉर्म जमा करके एम्स यूजर रजिस्ट्रेशन कर ले।

एम्स रजिस्ट्रेशन के लिए जरुरी जानकारी

आपको अपने एम्स रजिस्ट्रेशन फॉर्म में ये जानकारी देनी होती है –

  • मरीज़ का नाम
  • मरीज़ की उम्र , जेंडर, राष्ट्रीयता
  • मरीज़ का मोबाइल नंबर या ईमेल एड्रेस
  • मरीज़ का आवासीय पता
  • राज्य का नाम और पिन कोड

ये सभी जानकारी भरके आप एम्स ऑनलाइन ओपीडी रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर सकते हैं। ऊपर दिए गए सभी खंड अनिवार्य है।

Click here for AIIMS online registration form.

AIIMS Online Registration Details

सेवा का नाम एम्स ओपीडी रजिस्ट्रेशन
संसथानआल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस (AIIMS)
वेबसाइटhttps://www.aiims.edu/en.html
रजिस्ट्रशन प्रक्रियाऑनलाइन और ऑफलाइन
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन लिंकhttps://ors.gov.in/index.html
हेल्पलाइन नंबर9999635940, 9999635425

UHID से एम्स अपॉइंटमेंट / AIIMS patient record ors.gov.in

  • ors.gov.in के वेबसाइट पर जाए।
  • वहां पर फॉलो उप अपॉइंटमेंट ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • Patient With UHID खंड में जाए।
  • Appointment/ Health Record लॉगिन फॉर्म खोले
  • अपने राज्य का नाम चुने
  • अपने एम्स ब्रांच का नाम चुने
  • UHID नंबर डाले और लॉगिन करके अपना पेशेंट रिकॉर्ड चेक करे।

Click here for AIIMS appointment usinf UHID number.

AIIMS Online Registration – List of Departments

एम्स में हर डिपार्टमेंट के लिए अलग अलग ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन सुविधा उपलब्ध है। आपको जिस डिपार्टमेंट में रजिस्ट्रेशन करना है उसकी सूची यहाँ देखे-

  • Endocrinology,Metabolism & Diabetes
  • Gastrointestinal Surgery
  • Orthopaedics
  • Dr. Rajendra Prasad Center for Opthalmic Sciences
  • Radiotherapy
  • Neuro-Anaesthesia
  • Neurology
  • Neurosurgery
  • Cardio Thoracic and Vascular Surgery
  • Cardiology
  • Gastroenterology and Human Nutrition
  • Nephrology
  • Psychiatric
  • Paediatric Medicine
  • Medicine
  • Obstetrics and Gynaecology
  • Otorhinolaryngology
  • Paediatric Surgery
  • Physical Medicine & Rehabilitation
  • Pulmonary Medicine
  • Surgery
  • Dermatology & Venereology
  • Geriatric Medicine
  • Urology
  • Center for Dental Education & Research
  • Haematology
  • Nuclear Medicine
  • Dr. B.R.A Institute-Rotary Cancer Hospital

AIIMS Online Registration Rules and Conditions

एम्स ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के नियम और शर्त ये हैं –

  • अस्पताल में अधिकतम एक डिपार्टमेंट के 100 ऑनलाइन पंजीकरण होते हैं।
  • ors gov in पर ऑनलाइन एम्स रजिस्ट्रेशन 8 बजे सुबह से शुरू होता है।
  • एम्स ओपीडी रजिस्ट्रेशन स्लिप लेकर 9 बजे सुबह से 12 बजे दोपहर तक अपने डिपार्टमेंट में पहुंचना होता है।
  • गलत विभाग की पर्ची होने पर आप उसी स्लिप से दूसरे विभाग में ट्रांसफर कर दिए जायेंगे।
  • एम्स ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में कोई पक्षपात नहीं है।

भारत के एम्स अस्तपताल की लिस्ट

  • AIIMS Delhi
  • AIIMS Bhopal
  • AIIMS Bhubaneshwar
  • AIIMS Jodhpur
  • AIIMS Patna
  • AIIMS Raipur
  • AIIMS Rishikesh
  • AIIMS Mangalagiri
  • AIIMS Nagpur
  • AIIMS Bhatinda
  • AIIMS Deogarh
  • AIIMS Gorakhpur
  • AIIMS Kalyani
  • AIIMS Rae Bareli
  • AIIMS Telangana
  • AIIMS Madurai
  • AIIMS Rajkot
  • AIIMS Vijay Pur
  • AIIMS Awantipora
  • AIIMS Bilaspur
  • AIIMS Chandsari
  • AIIMS Rewari
  • AIIMS Darbhanga

ऊपर दिए गए किसी भी एम्स अस्पताल में आप ऑनलाइन ओपीडी रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। सभी एम्स अस्पतालों की बुकिंग ors.gov.in रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर ही होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *