Upcl Online Bill Payment | Uppcl View Bill | Uppcl Bill Check | Uppcl Bill Receipt | Bijli Bill Check | Uppcl Login | Up Electricity Bill | Uppclonline View Bill | Up Electricity Bill Payment | Uppcl View Bill | Uppcl Print Bill
उत्तर प्रदेश बिजली के बिल का भुगतान (UPPCL Online UP Bill Payment) – उत्तर प्रदेश में बिजली के बिल का भुगतान करना हुआ अब और भी आसान। पहले आपको अपने बिजली के बिल का भुगतान करने के लिए बिजली दफ्तर जाना पड़ता है। और बिजली दफ्तर आपके घर से काफी दूर होता है। जिस कारण आप का काफी समय बेकार चला जाता है।
कभी-कभी तो आप को बिजली के बिल के भुगतान के लिए बिजली दफ्तर के बाहर काफी लम्बी लाइन में भी लगना पड़ता था। जिस वजह से भी आपका काफी समय बर्बाद हो जाता है। और आप चाह कर भी कुछ नहीं कर सकते। और आप को कई दिक्कतों का सामना कारन पड़ता है।
यह भी देखें – नरेगा बैलन्स चेक
UPPCL Online Bill Payment Uttar Pradesh
उ० प्र० बिजली बिल भुगतान ऑनलाइन = कभी-कभी तो आप को बिजली दफ्तर से वापस लौटना पड़ता है क्योकि बिजली दफ्तर में काम करने वाले कर्मचारीयों का कार्यकाल निश्चित समय के लिए होता है इस लिए आप को निश्चित समय पर ही बिजली का बिल जमा (Pay Electricity Bill UP) करने जना होगा। और यदि आप अपना बिजली का बिल जमा करने में जरा सा भी लेट होते हो तो आपको फाइन भी भरना पड़ सकता है।
और फाइन के रूप में आप को बिजली विभाग को पैसे देने होंगे। जो की आपको काफी महंगा पड़ सकता है। उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग ने पहली बार ट्रस्ट बिलिंग की व्यवस्था सूबे के ऑनलाइन बिलिंग सुविधा वाले शहरों में लागू करने का फैसला किया है।
उप्र विद्युत नियामक आयोग (Uttar Pradesh Electricity Regulatory Commission – UPERC) के अध्यछ दीपक वर्मा ने बताया की इस संबंध में विद्युत विद्युत आपूर्ति संहिता 2005 में संशोधन (Electricity Supply Code 2005 – Amendment) संबंधी आदेश कर दिया गया है। विद्युत वितरण कम्पनियो को ट्रस्ट बलिंग योजना लागू करने के लिए एक महीने तक की महोलात दी गई है। एक जुलाई से यह सुविधा सभी लोगो को मिलने लगेगी।
UPPCLOnline Bijli Bill Bhugtan UP
ऑनलाइन बिजली का बिल भरने का लाभ = ऑनलाइन बिजली का बिल भरने का पहला लाभ यह है की इससे आप का काफी समय बचेगा और बचे हुए समय में आप कोई और काम कर सकते है।
- ऑनलाइन बिजली का बिल भरने का यह लाभ है की इससे आप बिजली दफ्तर आने जाने से बच सकते है और आपको बिजली का बिल जमा करने के लिए लम्बी लाईन में भी नहीं लगना पड़ेगा।
- ऑनलाइन बिजली का बिल भरने का एक फायदा यह भी है की आप अपना बिजली का बिल किसी भी समय भर सकते है।
UP Online Bill Payment uppclonline.com
यूपी में ऑनलाइन बिजली का बिल कैसे भरें = आज हम आप को बताने जा रहे है की किस तरह आप अपना बिजली का बिल ऑनलाइन भर सकते है। और अपना समय बचा सकते हैं। ऑनलाइन बिजली का बिल भरने के लिए नीचे दिए गए तरीकों को ध्यान से फॉलो करें।
- ऑनलाइन बिजली का बिल भरने के लिए आप को उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग की वेबसाइट पर जाना होगा। वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग की वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने एक होम पेज खुलेगा।
- होम पेज पर जाने के बाद आपको अलग-अलग प्रकार के चार विकल्प दिखाई देंगे।
- आपको ऑनलाइन भुगतान का विकल्प दिखाई देगा। आपको ऑनलाइन भुगतान के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
- ऑनलाइन बिल भुगतान के विकल्प पर क्लिक करने के बाद आप की स्क्रीन पर एक नया पेज खुले जायेगा।
- आपको उस पेज में अपना अकॉउंट नम्बर और वेरिफिकेशन कोड भर देना है। अकॉउंट नम्बर और वेरिफिकेशन कोड भरने के बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना है।
- यहां पर आपको उपभोक्ता का नाम और उसका बकाया बिजली बिल अमाउंट दिखाई देगा और उसके साथ अंतिम तारीख भी दिखाई देगी।
- जब आप अपनी स्क्रीन को नीचे करेंगे तो आपको एक विकल्प दिखाई देगा जिस विकल्प में आप को अपना मोबाइल नंबर भर देना है।
- मोबाइल नम्बर भरने के बाद आप को एक और विकल्प दिखाई देगा जिस में आपसे बिल की पेमेंट साधन पूछा जायेगा।
- आप जिस भी मोड से पेमेंट करना चाहते है उस पेमेंट के विकल्प और क्लिक कर दें और क्लिक करने के बाद उसे सबमिट कर देना है।

इस प्रकार उत्तर प्रदेश में आपके uppclonline.com विभाग के माध्यम से ऑनलाइन बिल भुगतान की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। यदि आपके पास ग्राहक सेवा नंबर यानि कंज्यूमर नंबर (Consumer Number) नहीं पता है तो आप इसे अपने पुराने किसी बिजली के बिल में देख सकते हैं। भुगतान करने के बाद पेमेंट की रसीद लेना ना भूलें। इस रसीद को भविष्य में भी संभाल कर रखें। यह रसीद आपके स्थाई निवास प्रमाण पत्र या अन्य किसी प्रमाण पत्र को बनाने हेतु पते के प्रमाण के सहायक दस्तावेज के रूप में प्रयोग किया जा सकता है।
यदि आपको लगता है कि आप का बिजली का बिल इस्तेमाल से ज्यादा आया है तो उस दशा में आप नजदीकी बिजली विभाग के कार्यालय में जाकर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। किसी भी प्रकार की अन्य सहायता के लिए कृपया हमें नीचे कमेंट के माध्यम से अपना प्रश्न पूछें।
TalkShubh.Com पर आने के लिए आपका धन्यवाद्। अगर यह जानकारी आपको पसंद आई तो इसे शेयर जरूर करें।