नाबार्ड योजना के अंतर्गत गोदाम बनाने हेतु आवेदन कैसे करें?

यदि आप नाबार्ड योजना के अंतर्गत गोदाम बनवाने हेतु ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो यहाँ दिए गए तरीके का इस्तेमाल करें । इसके बारे मे अधिक जानकारी आपको नाबार्ड के आधिकारिक वेबसाईट पर प्राप्त होगी । आवेदन या ऐप्लकैशन फॉर्म और ऑनलाइन पंजीकरण यानि रेजिस्ट्रैशन के लिए यहाँ दिए गए डीटेल की मदद लें ।

NABARD Godown Scheme Registration Process

नाबार्ड योजना के अंतर्गत गोदाम बनाने हेतु आवेदन कैसे करें?

  1. दिए गए लिंक पर जाएँ

    सबसे पहले आपको यहाँ ऊपर दिए गए नाबार्ड वेबसाईट के आधिकारिक लिंक पर क्लिक करना है । इसपर क्लिक करने के बाद आप ऑफिसियल वेबसाईट के गोडाउन योजना वाले पेज पर जा पाएंगे ।

  2. संशोधित मानक लागत देखें

    वहाँ आपको नीचे डाउनलोड का खंड मिलेगा जिसमे आपको संशोधित मानक लागत की जानकारी प्राप्त होगी ।

  3. ग्रामीण गोदाम सब्सिडी की सीमा चेक करें

    उसके बाद वहाँ आपको ग्रामीण गोदाम सब्सिडी की सीमा का विवरण मिलेगा । इसके लिए आपको वहाँ दिए गए लिंक पर क्लिक करके वो फाइल डाउनलोड करनी होगी । आवेदन से पहले यह जानकारी महत्वपूर्ण हैं ।

  4. प्री ईन्जीनिर्ड भवन संरचना गोदामों की पात्रता सत्यापित करें

    नाबार्ड योजना मे गोडाउन बनाने के लिए फिर आप प्री ईन्जीनिर्ड भवन संरचना गोदामों की पात्रता चेक करें और कन्फर्म करें ।

  5. 022-26539895/96/99 पर संपर्क करें और आवेदन के लिए फॉर्म प्राप्त करें

    अंत मे सारी जानकारी मिलने के बाद आपको 022-26539895/96/99 पर कल करना होगा । इसपर कल करने के बाद आपको वहाँ पर नाबार्ड योजना यानि ग्रामीण भंडारण योजना रेजिस्ट्रैशन फॉर्म की जानकारी मिल जाएगी । फॉर्म प्राप्त करें और उसे भर दें ।

Eligible Applicants for NABARD Godown Scheme

Following eligible applicants can apply for the NABARD Scheme for Rural Godowns –

  • person
  • Farmer / Farmer Group of Farmers/ Group of Producers
  • Partnership / Partnership self-authority firms
  • Non-Governmental Organisations (NGOs)
  • Self Help Groups (SHGs)
  • Companies and Corporations
  • Cooperative Institutions
  • Local bodies from municipality to other
  • confederation
  • Agricultural Produce Marketing Committees (APMC)
  • Marketing Boards and Agro-Processing Corporations across the country

NABARD Scheme Customer Care

  • प्लॉट सी -24, जी ब्लॉक, बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स, बीकेसी रोड, बांद्रा पूर्व, मुंबई, महाराष्ट्र 400,051
  • फ़ोन – (91) 022-26539895/96/99

NABARD Schemes List

  • डेयरी उद्यमिता विकास योजना
  • पूंजी निवेश सब्सिडी योजना
  • ग्रामीण गोदाम
  • कृषि और विपणन बुनियादी ढांचे,ग्रेडिंग और मानकीकरण
  • एग्री क्लीनिक और एग्री बिजिनेस केन्द्र योजना
  • सौर योजनाएं
  • लंबित सूची
  • कृषि विपणन बुनियादी ढांचा
  • राष्ट्रीय पशुधन मिशन
  • सरकारी प्रायोजित योजनाएँ – आम जनता से प्राप्त शिकायतें.
  • ब्‍याज सहायता योजना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *