ई-उपार्जन भुगतान की स्थिति – JIT Payment Status Check 2024

अगर आप ई-उपार्जन भुगतान की स्थिति चेक करना चाहते हैं तो आप इसके लिए दो वेबसाईट पर जा सकते हैं । पहली वेबसाईट है मध्य प्रदेश की MP E Uparjan वेबसाईट और दूसरी वेबसाईट है JIT किसान पोर्टल । आज हम आपको JIT पोर्टल पर किसान भुगतान की स्थिति के बारे मे बताएंगे । हम आपको ई-उपार्जन भुगतान की स्थिति ऑनलाइन देखने के तरीके के बारे मे विस्तार मे जानकारी देंगे ।

JIT Payment Status Check – E Uparjan

JIT Payment Status 2024 या ई-उपार्जन भुगतान की स्थिति कैसे देखें ?

  1. JIT Portal पर जाएं

    सबसे पहले आपको http://www.jit.nic.in/ पर जाना है जहां पर आपको Just in Time ePO Management Portal मिलेगा । वहाँ पर आपको किसान भुगतान स्थिति की जानकारी मिलती है ।

  2. किसान भुगतान की स्थिति के ऑप्शन को चुनें

    अब आपको वहाँ होमपेज पर दिए गए ऑप्शन मे से किसान भुगतान की स्थिति का ऑप्शन सिलेक्ट कर लेना है । उसमे सर्च बटन पर क्लिक करें ।

  3. Track Payment Status का फॉर्म खोलें

    अब आपको अगले पेज पर एक फॉर्म दिखेगा जिसमे लिखा होगा – भुगतान की स्थिति जाने । उस फॉर्म मे जाएं ।

  4. ई-उपार्जन भुगतान का वर्ष चुनें

    अब आपको जिस वर्ष की ई-उपार्जन भुगतान की स्थिति देखनी है उस वर्ष को सिलेक्ट कर लें ।

  5. सीजन का चुनाव करें

    अब आपको यह चुनना है की आपको किस सीजन का भुगतान चेक करना है – रबी या खरीफ ।

  6. बैंक अकाउंट डालें

    वर्ष और सीजन के बाद आपको जिस किसान का ई-उपार्जन भुगतान स्टेटस चेक करना है उस किसान का बैंक अकाउंट नंबर वहाँ डालें ।

  7. भुगतान की स्थिति जाने

    अब जब आप सारी जानकारी डाल देंगे तब वहाँ दिए गए ई-उपार्जन भुगतान की स्थिति जाने वाले बटन पर क्लिक करें । आपके पेमेंट स्टेटस की डीटेल वहाँ आ जाएगी ।

इस तरह से आप ऑनलाइन JIT e Payment Portal पर लॉगिन करके अपने भुगतान की स्थिति की जांच कर सकते हैं । अन्य जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाईट पर जाएं ।

Check JIT Payment Status using Kisan ID Code

अगर आप चाहें तो अपने भुगतान की स्थिति की जांच आप किसान आईडी या फार्मर आईडी से भी कर सकते हैं । इसके लिए आपको यहाँ दिए गए तरीके का इस्तेमाल करना है –

  1. सबसे पहले http://www.jit.nic.in/ पर जाएं
  2. वहाँ पर ‘कोड के माध्यम से भुगतान की स्थिति देखे’ वाला ऑप्शन चुने ।
  3. ‘किसान भुगतान की स्थिति’ के ऑप्शन पर क्लिक करें
  4. अगले पेज पर भुगतान की स्थिति जाने / Track Payment Status का फॉर्म खोलें ।
  5. वर्ष, सीजन और किसान कोड की आईडी संख्या वहाँ डालें
  6. अपना किसान भुगतान स्टेटस वहाँ चेक कर लें ।

इस प्रकार आप किसान कोड से भुगतान की जानकारी ले सकते हैं ।

JIT Payment Login

JIT Payment मे लॉगिन करने के लिए यहाँ दिए गए तरीके का पालन करें –

  • http://www.jit.nic.in/ पर जाएँ
  • लॉगिन वाले लोगो पर क्लिक करें
  • अब अकाउंट सेक्शन मे जाएं
  • व्यू प्रोफाइल के नीचे लॉगिन के लिंक पर क्लिक करें
  • Just In Time (JIT) e-Payment Platform के लॉगिन पेज पर जाएं
  • वहाँ अपना Username और password दर्ज करें
  • लॉगिन बटन पर क्लिक करें और JIT Payment Login कर लें

इस प्रकार आप JIT पोर्टल पर भुगतान चेक कर सकते हैं और लॉगिन करके JIT Dashboard की अन्य सुविधाओं का लाभ भी उठा सकते हैं । अन्य जानकारी के लिए JIT Helpdesk पर जाएं ।