परीक्षा फॉर्म की स्थिति जांच 2024 – BSEMP Exam Form Status Check

Board of Secondary Education, Madhya Pradesh या माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्य प्रदेश द्वारा ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने और उसकी स्थिति की जांच करने की सुविधा दी गई है । यदि 2024 माध्यमिक परीक्षा का/की कोई विद्यार्थी अपने फॉर्म का स्टैटस चेक करना चाहता/चाहती है तो उसे आधिकारिक वेबसाईट bsemp.nic.in पर जाना होगा । कृपया ध्यान दें की इसके लिए https:// वाला वेबसाइट अभी नहीं खुल रहा है इसलिए जरूरत के अनुसार आपको अड्वान्स ऑप्शन पर क्लिक करना होगा और बिना https:// वाला वेबसाईट ही खोलना होगा । परीक्षा फॉर्म की स्थिति के लिए यहाँ बताए गए तरीके का पालन कर सकते हैं ।

Exam Form Status Check – Pariksha Form ki Sthiti 2024

अपने परीक्षा फॉर्म की स्थिति कैसे जांच करें ?

  1. bsemp.nic.in वेबसाईट पर जाएँ

  2. स्टूडेंट के ऑप्शन पर क्लिक करें

  3. परीक्षा आवेदन / Examination Application के लिंक पर जाएँ

  4. परीक्षा आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया वहाँ दी गई है । उसके नीचे जाएं ।

  5. परीक्षा फॉर्म की स्थिति जानें का ऑप्शन चुनिये

  6. अपना फॉर्म नामांकन क्र. प्रविष्ट करें

  7. बटन पर क्लिक करें और अपने इग्ज़ैम फॉर्म स्टैटस को चेक करें

तो, विद्यार्थियों , आप ऊपर बताए गए निर्देश का पालन करके अपने परीक्षा फॉर्म से संबंधित जानकारी पा सकते हैं । इस सूचना को पहले आधिकारिक वेबसाईट या संबंधित अधिकारी से कन्फर्म करें तभी इस्तेमाल करें । हम आधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं करा सकता है । यहाँ सिर्फ आपके मदद के लिए अपने जानकारी के अनुसार ही बात बताई जाती है ।

परीक्षा फॉर्म की स्थिति का मतलब क्या है ?

Pariksha Form Ki Sthiti 2024 Meaning – यदि आपने अपना आवेदन पत्र यानि की परीक्षा का ऐप्लकैशन फॉर्म जमा कर दिया है तो आपको एक रशीद मिल होगा । उसके अनुसार आपको पता चलेगा की आपके परीक्षा फॉर्म की स्थिति क्या है । आपके परीक्षा फॉर्म की स्थिति अनेक तरह की हो सकती है –

  • पेंडिंग – पहला जो स्टैटस आपके परीक्षा फॉर्म का हो सकता है वो है पेंडिंग स्टैटस । इस स्थिति मे आपका फॉर्म अभी तक सत्यापित नहीं हुआ है । आपके फॉर्म को अप्रूव होने मे अभी और समय लगेगा ।
  • सब्मिटड – ऐसी स्थिति मे आपका फॉर्म जमा हो गया है । इसका यह मतलब है की अभी आपका फॉर्म सिर्फ जमा हुआ है । उसपर आगे की कोई कार्यवाही नहीं हुई है ।
  • सक्सेस – इस स्थिति मे आपका फॉर्म जमा हो गया है और साथ ही उसे अप्रूव भी कर दिया गया है ।

Important Information for School Heads

  • ‎Filling up of forms for enrolment of newly admitted students in the legislature, online payment of enrolment fee, filling up of examination form, e-payment of examination fee are important and sensitive tasks. ‎
  • ‎Schools themselves or any other computer/computer are not able to do so. The laptop is requested to do all the above. This will ensure accuracy of data|.
  • ‎All schools have the facility to obtain the user name/password of the school to work on the portal.
  • ‎In order to get the password, a OTP will be sent to the mobile number given by the Head of the Legislature while getting recognition. The user name/password of the legislature will be issued by the portal only after entry of OTP. The legislature head can contact the district education officer to change the mobile number.
  • ‎All school heads are requested to work on the portal as much as possible and the user name/password of the school is not covered by any other institution/institution. Don’t share with a private person.
  • ‎If the password is given to another person and there is an error in the data of the school, student enrolment, examination form on the portal, the school will be responsible.
  • ‎Change your password from time to time.

ऊपर दी गई जानकारी bsemp.nic.in के लॉगिन पेज से ली गई है । कृपया किसी भी सेवा या जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाईट का ही इस्तेमाल करें । किसी अन्य से अपने डिटेल्स शेयर न करें ।

Also check – ई-डिस्ट्रिक्ट उत्तराखंड परिवार रजिस्टर

BSEMP Portal Login

How to login into the BSEMP Portal?

  • Go to bsemp.nic.in or http://mpbse.nic.in/.
  • Click on Login option in the top menu.
  • Click on cross to remove pop-up.
  • Go to portal login form in the left side of page.
  • Enter the username.
  • Enter your password there.
  • Enter the captcha code as shown.
  • Submit the form and login to the BSEMP portal.

For any more information, visit the official website of http://mpbse.nic.in/. You can also contact 18002330175 for any information related to the examination and form.