PM Kisan – पं किसान सम्मान निधि लाभार्थी, लिस्ट (pmkisan.gov.in)

पं किसान योजना श्री नरेंद्र मोदी जी की सरकारी योजना है जिसमे किसान लाभार्थी को आर्थिक सहायता दी जाती है। किसानो के लिए पंकिसान वेबसाइट pmkisan.gov.in पर फार्मर्स कार्नर नाम से खंड है। कोई भी किसान योजना लाभार्थी अपना रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन कर सकता है। साथ ही अपना नाम किसान योजना लिस्ट या पीएम किसान लाभार्थी सूची में देख सकता है। किसान योजना रजिस्ट्रेशन, पं किसान भुगतान स्थिति सहित अन्य सभी सेवाएं PM Kisan के आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in (पं किसान गॉव इन) पर उपलब्ध हैं।

Apply for temporary ration card in delhi at ration.jantasamvad.org .

आज यहाँ आपको पीएम किसान सम्मान निधि योजना (pm kisan gov in) और पीएम किसान मानधन योजना से सम्बंधित सभी जानकारी और सेवाएं दी जाएँगी।

pmkisan.gov.in – pm kisan samman nidhi yojana

किसान सम्मान निधि योजना रजिस्ट्रेशन करने वाले लाभार्थियों को भारत सरकार द्वारा 6000 रूपये की किश्त दी जाती है। pmkisan.gov.in द्वारा यह पैसे किसान योजना भुगतान राशि के रूप में सीधा बैंक में दिए जाते हैं। NPCI, PFMS, DBT के सहयोग से पं किसान सम्मान निधि योजना की भुगतान स्थिति का पता चलता है। किसान योजना को स्माल एंड मार्जिनल फार्मर्स के लिए शुरू किया गया है।

पं किसान गॉव इन पंजीकरण की जानकारी

किसान योजना का लाभ उन्हें मिलता है जो पं किसान योजना पात्रता लिस्ट के सभी नियम और शर्त पुरे करते हैं। किसान रजिस्ट्रेशन के लिए डीबीटी एग्रीकल्चर या पं किसान गॉव इन रजिस्ट्रेशन पेज पंजीकरण किया जा सकता है। किसान योजना पंजीकरण के बाद आवेदक के एप्लीकेशन फॉर्म का वेरिफिकेशन यानी सत्यापन होता है जिसके बाद किसान योजना भुगतान किया जाता है।

पं किसान गॉव इन लाभार्थी डिटेल्स

pmkisan.gov.in पर किसान भाई फार्मर्स कार्नर में रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं और स्टेटस चेक कर सकते हैं। लाभार्थी स्थिति का पता भी फार्मर्स कार्नर में ही कर सकते हैं। पं किसान लाभार्थी स्थिति देखने के लिए बेनेफिशरी स्टेटस पेज पर जाना होता है। pmkisan.gov.in बेनेफिशरी लिस्ट भी आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं।

Farmers Registration – PM Kisan Gov In Registration

पं किसान रजिस्ट्रेशन या पंजीकरण के लिए पं किसान गॉव इन की वेबसाइट बनायीं गयी है। वहां पर अपना नाम किसान लाभार्थी लिस्ट में जोड़ा जा सकता है। इसके लिए कुछ पात्रता और विधि है जो यहाँ बताई गयी है।

पं किसान गॉव इन पर किसान रजिस्ट्रेशन हेतु क्या करे ?

  • किसान योजना के वेबसाइट पं किसान गॉव इन पर जाएँ।
  • वहां पर new farmers registration ऑप्शन को farmers corner मेनू में खोजे।
  • पं किसान रजिस्ट्रेशन फॉर्म ऑनलाइन खोलकर अपना आधार नंबर रजिस्टर करें।
  • फॉर्म खोलकर वहां मांगी गयी जानकारी दे।
  • आवेदन पत्र जमा करें और किसान रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें।

अधिक जानकारी के लिए हमारे किसान रजिस्ट्रेशन पेज पर जाएँ

PM Kisan Status – pm kisan gov in Beneficiary Status

पीएम किसान योजना पंजीकृत किसान लाभार्थी अपना बेनेफिशरी स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। पं किसान गॉव इन की वेबसाइट पर लाभार्थी स्थिति की जानकारी आपके किसान क्रमांक संख्या से मिलती है। अगर आपके पास किसान क्रमांक संख्या है तो डीबीटी एग्रीकल्चर बिहार गॉव इन की वेबसाइट पर आप किसान योजना स्टेटस देख सकते हैं।

यदि आप आधार नंबर, अकाउंट नंबर या मोबाइल नंबर की मदद से अपना पीएम किसान लाभार्थी स्थिति देखना चाहते हैं तो इसके लिए पीएम किसान गॉव इन पर जाना होगा। लाभार्थी स्थिति में पं किसान गॉव इन बेनेफिशरी की सभी जानकारी होती है।

pmkisan.gov.in बेनेफिशरी स्टेटस देखने के लिए यह करे

  • किसान योजना की वेबसाइट पर जाएँ।
  • वहां आपको फार्मर्स कार्नर में बेनेफिशरी स्टेटस का ऑप्शन मिलेगा।
  • किसान सम्मान स्टेटस पेज पर लॉगिन करे।
  • पीएम किसान स्टेटस के लिए अपना आधार, अकाउंट या फ़ोन नंबर लिखें।
  • उसके बाद पं किसान गॉव इन का स्टेटस फॉर्म जमा करे।
  • आपको आपके बेनेफिशरी स्टेटस का पता चल जायेगा।

PM Kisan List 2024 – pmkisan.gov.in beneficiary list

हर नए रजिस्ट्रेशन के बाद किसान योजना आवेदन पत्र की जांच की जाती है। जो लोग किसान सम्मान निधि योजना के पात्र होते हैं , उनका आवेदन पत्र स्वीकार करके उनको किसान लाभार्थी बना दिया जाता है। इसके बाद उनका नाम एप्लीकेशन फॉर्म से किसान योजना बेनेफिशरी लिस्ट या लाभार्थी सूची में जोड़ दिया जाता है।

पं किसान लिस्ट में सभी रजिस्टर्ड किसानो का नाम होता है। यह लिस्ट PFMS को भेजी जाती है जिसके बाद उनको DBT के माध्य से किसान योजना का भुगतान किश्त में किया जाता है। पीएम किसान गॉव इन पर पं किसान लिस्ट कैसे देख सकते हैं , उसकी जानकारी दी जा रही है –

Check PM Kisan List

  • pmkisan.gov.in पर जाएँ और फार्मर्स कार्नर पर क्लिक करें।
  • लाभार्थी लिस्ट देखने के लिए बेनेफिशरी लिस्ट ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • उसके बाद राज्य यानी स्टेट का नाम, लाभार्थी का जिला, ब्लॉक और गाँव का नाम चुने।
  • लिस्ट देखने के लिए किसान योजना बेनेफिशरी का पूरा पता डालें।
  • उसके बाद गेट रिपोर्ट ऑप्शन से वहां की किसान योजना सूची निकाल ले।

उस जिले या गाँव की किसान योजना लिस्ट आपको वहां मिल जाएगी। बेनेफिशरी लिस्ट में पं किसान गॉव इन लाभार्थी की सूची होती है।

pmkisan.gov.in farmers corner – list of services

PM kisan new farmer registrationhttps://pmkisan.gov.in/
RegistrationForm.aspx
PM Kisan Aadhaar failure record edithttps://pmkisan.gov.in/
UpdateAadharNoByFarmer.aspx
PM Kisan Beneficiary statushttps://pmkisan.gov.in/
BeneficiaryStatus.aspx
PM Kisan List (Beneficiary List)https://pmkisan.gov.in/
Rpt_BeneficiaryStatus_pub.aspx
PM Kisan Self registered/CSC farmer statushttps://pmkisan.gov.in/
FarmerStatus.aspx
PM Kisan login http://fw.pmkisan.gov.in/
Login.aspx
PM Kisan KCC Form DownloadDownload PDF Form
pmkisan.gov.in services at farmers corner

लाभार्थी स्थिति pmkisan.gov.in (पम किसान गॉव इन)

प्रधान मंत्री किसान योजना के लाभार्थी अब लाभार्थी स्थिति या PM Kishan gov in beneficiary status ऑनलाइन देख सकते हैं। योजना के आधिकारिक वेबसाइट पीएम किसान गॉव इन पर बेनेफिशरी लिस्ट और लाभार्थी सूची अपलोड कर दी गयी है। वर्ष २०२० की नयी सूची में आप किसान योजना की लाभार्थी स्थिति देख सकते हैं।

PM Kisan Yojana Labharthi – pmkisan.gov.in

किसान योजना में लाभार्थी का मतलब क्या है ?

प्रधान मंत्री किसान योजना लाभार्थी का मतलब है वो लोग जिनका नाम किसान योजना के बेनेफिशरी लिस्ट में है। इसका यह मतलब है की अगर आप किसान योजना के लाभ के लिए पात्रता रखते हैं , तो आप एक किसान योजना लाभार्थी हुए। उसके बाद आपका नाम pmkissan. gov.in लाभार्थी सूची में दर्ज़ किया जायेगा।

जो लोग pmkisan.gov.in के लिए पात्र है , वो अपनी pmkisan gov in लाभार्थी स्थिति / PM Kishan Yojana beneficiary status देख सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ नियम का पालन करना पड़ेगा जो हम आपको नीचे बता रहे हैं।

Kisan Samman Nidhi Yojana Labharthi Status – pmkisan.gov.in

प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना लाभार्थी स्थिति देखने के लिए आपको दिए गए जानकारी का इस्तेमाल करना होगा –

  • सबसे पहले आप किसान योजना ऑफिसियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाकर उम्मीदवार सेक्शन में जाए।
  • वहां आपको लाभार्थी स्थिति (beneficiary status) की जानकारी का लिंक मिलेगा।
  • उस लिंक पर क्लिक करने से आप किसान योजना लाभार्थी स्थिति (kishan yoajan beneficiary status) पेज पर जायेंगे।
  • आधार नंबर डालकर किसान योजना लाभार्थी स्थिति देख सकते हैं।
  • आप मोबाइल नंबर से भी किसान लाभार्थी योजना की स्थिति देख सकते हैं।
  • खाता संख्या से किसान योजना स्टेटस देखने का ऑप्शन भी वहां है।
  • अपने पसंद के ऑप्शन को चुनकर आप वहां आधार नंबर, मोबाइल नंबर का खाता संख्या डाले और फॉर्म जमा कर दे।
  • उसके थोड़े देर के बाद आपके स्क्रीन पर प्रधान मंत्री किसान योजना की बेनेफिशरी लिस्ट आएगी जिसमे लाभार्थी स्थिति दिखाई जाएगी।

PM Kisan Beneficiary List at pmkisan gov in

किसान योजना बेनेफिशरी लिस्ट या किसान लाभार्थी सूची क्या है ?

किसान योजन की लिस्ट जिसको pmkisan beneficiary list या लाभार्थी सूची भी कहते हैं , एक लिस्ट है जिसमे किसान योजना लाभार्थियों का नाम और जानकारी होती है। किसान योजना लाभार्थी लिस्ट में बेनेफिशरी डिटेल्स दी जाती है किसान योजना खाते की पूरी जानकारी होती है –

किसान योजान बेनेफिशरी लिस्ट में ये जानकारी प्रदान की जाती है –

  • सबसे पहले किसान का नाम दिया जाता है।
  • किसान योजना लाभार्थी डिटेल्स की जानकारी लिस्ट में होती है।
  • मोबाइल नंबर , आधार नंबर , राज्य का नाम , जिला , गाँव सही अन्य जानकारी किसान योजना बेनेफिशरी स्टेटस पेज पर मिलती है।
  • अकाउंट नंबर , रजिस्ट्रेशन स्टेटस , रजिस्ट्रेशन डेट , एक्टिव या इनएक्टिव , PFMS और बैंक स्टेटस की जानकारी किसान सम्मान योजना बेनेफिशरी लिस्ट में होती है।

प्रधान मंत्री किसान योजना किश्त की जानकारी

प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना beneficiary details में योजना की पहली, दूसरी तीसरी और चौथी किश्त की जानकारी भी होती है –

किसान योजना किश्त में ये डिटेल्स होते हैं –

  • किश्त का पेमेंट स्टेटस भुगतान की स्थिति
  • क़िस्त का क्रेडिट डेट यानी जमा करने की तारीख
  • किसान सम्मान योजना का UTR नंबर

यह सभी डिटेल्स आपको किसान योजना स्थिति पेज पर मिलती है। इस से सम्बंधित अन्य जानकारी के लिए आप pmkisan.gov.in पर जा सकते हैं।

किसान योजना भुगतान की स्थिति यहाँ देखे।

PM-KISAN लाभार्थी लिस्ट और PFMS रिजेक्ट लिस्ट – pmkisan.gov.in list 2024

अगर आप PM किसान योजना का फायदा लेना चाहते हैं तो आपका नाम किसान लाभार्थी लिस्ट या प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट में होना चाहिए। यदि आपका नाम इस लिस्ट में नहीं है , तो आप अपना नाम किसान योजना लिस्ट में जोड़ सकते हैं। अपना नाम पीएम किसान लाभार्थी लिस्ट में देखने के लिए यहाँ बताये गए तरीका का इस्तेमाल कर सकते हैं।

What is PM Kisan Labharthi List?

पहले यह जानिये की किसान लाभार्थी लिस्ट क्या है। पीएम किसान योजना के आवेदक जब रजिस्ट्रेशन फॉर्म जमा करते हैं , तो उनका आवेदन स्वीकार होने के बाद उनको एक किसान आईडी मिलती है। यह आईडी आपको तभी मिल सकती है जब आपका नाम पं किसान लाभार्थी लिस्ट में होगा।

पीएम किसान लाभार्थी लिस्ट वो लिस्ट है जिसमे किसान सम्मान निधि योजना के सभी लाभार्थियों का विवरण होता है। कोई भी लाभार्थी अपना नाम देखना चाहता है तो उसे किसान बेनेफिशरी लिस्ट चेक करनी होगी।

PM Kisan Labharthi List 2024

2024 की नयी पीएम किसान लाभार्थी सूची जारी हो चुकी है। जिन्होंने रजिस्ट्रेशन या पंजीकरण करा लिया है वो अब अपना नाम किसान लाभार्थी सूची में देख सकते हैं।

पं किसान लाभार्थी लिस्ट 2024 ऑनलाइन देखें

  • किसान योजना की वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/rpt_beneficiarystatus_pub.aspx पर जाएँ।
  • वहां फार्मर कार्नर में आपको बेनेफिशरी लिस्ट देखना का ऑप्शन मिलेगा
  • आपका नाम पं किसान लाभार्थी लिस्ट में है या नहीं , ये वहां पता चलेगा।
  • लाभार्थी लिस्ट देखने के लिए किसान अपना पूरा पता, राज्य और जिला वहां डालें।
  • अपने जिले की लाभार्थी लिस्ट निकालकर उसमे अपना नाम देख ले।

जिस किसान का नाम पीएम लाभार्थी सूची में नहीं है , उनको रेकन्सीडर रिक्वेस्ट करना होगा। आपका नाम किसान लाभार्थी लिस्ट में नहीं है तो आपको अपना नाम PFMS के किसान योजना रिजेक्ट लिस्ट में चेक करना चाहिए।

Rejected list of beneficiaries of PM-KISAN by PFMS

यदि आपका नाम किसान योजना लाभार्थी लिस्ट में नहीं दिख रहा है , तो आपको PFMS के रिजेक्टेड लिस्ट ऑफ़ बेनेफिशरी ऑफ़ पं किसान में देखना चाहिए। इसकी विधि हम आपको यहाँ बता रहे हैं। पीएम किसान योजना रिजेक्ट लिस्ट चेक करने के लिए यह तरीका इस्तेमाल करें –

farmer reject list by pfms

  • https://dbtagriculture.bihar.gov.in/PFMSRejectPub.aspx पर जाएँ।
  • वहां अपने जिला और ब्लॉक का चयन करें।
  • शो बटन पर क्लिक करें।
  • वहां आपको किसान योजना का रिजेक्टेड लिस्ट दिखा दिया जाएगा।

जिनका नाम पीएम किसान लाभार्थी लिस्ट में नहीं है , वो अपना नाम रिजेक्ट लिस्ट में जरूर चेक करें। रिजेक्ट लिस्ट में आपको यह जानकारी मिलेगी।

PM-KISAN Beneficiary Reject List Details 2024

किसान योजना के रिजेक्ट लाभार्थी लिस्ट में आपको यह जानकारी मिल जाएगी –

  • Farmer’s Name
  • Father’s Name
  • Village Name
  • Mobile No
  • IFSC Code
  • Account Number
  • Aadhar Number
  • Rejection Reason

रिजेक्शन रीज़न में आपको पता चलेगा की आपका नाम किसान लाभार्थी लिस्ट में क्यों नहीं है। आपके रिजेक्टेड लिस्ट में होने की वजह आपको वहां मिलेगी।

PM-KISAN Labharthi Rejection Reason List

किस वजह से आपका नाम किसान लाभार्थी के रिजेक्टेड लिस्ट में डाला गया ? इसके कुछ कारण हम आपको यहाँ बता रहे हैं –

  • Rejected by Bank, Account status is closed.
  • Rejected by Bank, Account No does not exist in Bank
  • Beneficiary is rejected as Account Type is other than SB / SBA / JD
  • One or more mandatory tags values are missing.
  • Rejected by Bank, As per Bank Account Number is Invalid.

ऊपर दिए गए रीज़न के कारन आपका नाम पं किसान लाभार्थी लिस्ट में नहीं होकर रिजेक्टेड लिस्ट में चला गया है।

One thought on “PM Kisan – पं किसान सम्मान निधि लाभार्थी, लिस्ट (pmkisan.gov.in)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *