One Nation One Ration Card Portability – एक राष्ट्र एक राशन कार्ड योजना की जानकारी

देश में ४ अप्रैल से एक राष्ट्र कार्ड यानी one nation one ration card योजना लागू हो जाएगी। इस योजना के अंतर्गत आप किसी भी राज्य के निवासी हो, आपको आपके राशन कार्ड में पुरे देश के राशन वितरण केंद्र पर राशन मिलेगा। आधार बेस्ड राशन वितरण यानी पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन सर्विस के अंतर्गत वन नेशन वन कार्ड योजना लागू होगी। इस योजना को राशन कार्ड पोर्टबिलिटी भी कहा जायेगा।

What is One Nation One Ration Card Scheme?

वन नेशन वन कार्ड योजना एक राष्ट्रीय खाद्य एवं रशद विभाग की राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम आधारित योजना है। इस योजना में पुरे देश में राशन कार्ड पोर्टेबिलिटी का अभियान चलेगा। इसके बाद आप उत्तर प्रदेश, बिहार या दिल्ली जैसे किसी भी राज्य के राशन कार्ड का उपयोग अन्य राज्य में राशन लेने के लिए कर सकेंगे। AePDS या आधार बेस्ड पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम के अंतर्गत सभी राशन कार्ड लाभार्थी इसका लाभ उठा पाएंगे।

एक राष्ट्र एक राशन कार्ड योजना में कैसे मिलेगा राशन ?

  • आपको अपने नज़दीकी राशन कार्ड केंद्र में जाना होगा।
  • आधार आधारित राशन वितरण प्रणाली का उपयोग करना होगा।
  • राशन के लिए अपना राशन कार्ड नंबर बताये।
  • जिस राज्य का राशन कार्ड है उस राज्य का नाम बताएं।
  • उसके बाद आपका आधार वेरिफिकेशन यानी बायोमेट्रिक लिया जायेगा।
  • वन नेशन वन कार्ड योजना में आपको राशन दे दिया जाएगा।

One Nation One Ration Card – Eligibility

एक नेशन एक राशन कार्ड की पात्रता सूची यहाँ दी गयी है –

  • लाभार्थी के पास एनएफएसए राशन कार्ड होना चाहिए।
  • एक राष्ट्र एक कार्ड योजना के लिए आपके पास राशन कार्ड नंबर होना चाहिए।
  • जिस राशन कार्ड में पिछले छः महीने में एक्टिव सेवा रही हो , वो वन नेशन वन कार्ड योजना के लिए पात्र है।
  • उत्तर प्रदेश nfsa कार्ड इस योजना के लिए पात्र हैं।

Ration Card Portability – Eligible List of States

Who are eligible for one nation one ration card scheme?

एक राष्ट्र एक राशन कार्ड योजना लागू हो गयी है , पर सभी राज्यों में राशन कार्ड पोर्टेबिलिटी अभी शुरू नहीं की गयी है। राशन कार्ड पोर्टेबिलिटी अभी किस राज्य में चालू है , उसकी सूची हम आपको यहाँ दे रहे हैं।

एक राष्ट्र एक राशन कार्ड योजना किस राज्य में लागू हो गयी है ?

इन राज्यों में वन नेशन वन राशन कार्ड स्कीम लांच हो चुकी है –

  • यूपी – उत्तर प्रदेश राशन कार्ड पोर्टेबिलिटी
  • आंध्रा प्रदेश राशन कार्ड पोर्टेबिलिटी
  • गोवा राशन कार्ड पोर्टेबिलिटी
  • गुजरात राशन कार्ड पोर्टेबिलिटी
  • हरियाणा राशन कार्ड पोर्टेबिलिटी
  • झारखण्ड राशन कार्ड पोर्टेबिलिटी
  • केरला राशन कार्ड पोर्टेबिलिटी
  • कर्नाटक राशन कार्ड पोर्टेबिलिटी
  • मध्य प्रदेश राशन कार्ड पोर्टेबिलिटी
  • महाराष्ट्र राशन कार्ड पोर्टेबिलिटी
  • राजस्थान राशन कार्ड पोर्टेबिलिटी
  • तेलंगाना राशन कार्ड पोर्टेबिलिटी
  • त्रिपुरा राशन कार्ड पोर्टेबिलिटी
  • बिहार राशन कार्ड पोर्टेबिलिटी
  • पंजाब राशन कार्ड पोर्टेबिलिटी
  • हिमाचल प्रदेश राशन कार्ड पोर्टेबिलिटी

How to get One Nation One Ration Card benefit?

एक राष्ट्र एक राशन कार्ड योजना का फायदा कैसे मिलेगा ?

  • आपको अपने राज्य के pds राशन कार्ड पोर्टल पर जाना होगा।
  • ऑनलाइन राशन कार्ड आवेदन फॉर्म भरना होगा।
  • उसके बाद NFSA राशन कार्ड रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  • NFSA बेनेफिशरी लिस्ट या लाभार्थी लिस्ट में नाम आने के बाद आपको राशन कार्ड मिल जायेगा।
  • उस राशन कार्ड नंबर की डिटेल आपको साथ में लेकर POS केंद्र पर जाना होगा।
  • आधार POS मशीन से वन नेशन वन कार्ड स्कीम के अंतर्गत राशन लेना होगा।
  • इस तरह आपको एक राष्ट्र एक राशन कार्ड का फायदा मिलेगा।

One Nation One Ration Card Portability Last Date

एक राष्ट्र एक राशन कार्ड योजना लागू करने के लिए डेडलाइन निर्धारित की गयी है। खाद्य मंत्री श्री राम विलास पासवान जी के द्वारा यह घोषणा की गयी है की वन नेशन वन कार्ड योजना का लास्ट डेट 30 जून 2024 है।

कोरोना को लेकर राशन कार्ड योजना में देर हो सकती है। इसलिए सरकार द्वारा नए डेडलाइन की घोषणा हो सकती है। हम आपको उसकी जानकारी सही समय पर देंगे।

About One Nation One Card – Details in Hindi

योजना का नामवन नेशन वन राशन कार्ड (एक राष्ट्र एक राशन कार्ड)
योजना का प्रकारराष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम योजना (NFSA)
पात्र राज्यAndhra Pradesh, Telangana, Gujarat, Maharashtra, Haryana, Rajasthan, Karnataka, Kerala, Madhya Pradesh, Goa, Jharkhand , Tripura, Bihar, UP, Punjab, Himachal Pradesh and Daman and Diu
योजना पात्रतासभी एनएफएसए राशन कार्ड लाभार्थी जो सितम्बर 2019 से एक्टिव हो
किसने शुरू किया ?श्री राम विलास पासवान , Minister of Consumer Affairs, Food and Public Distribution
लास्ट डेट 30 जून 2024
वन नेशन वन राशन कार्ड डिटेल्स इन हिंदी
एक राष्ट्र एक राशन कार्ड योजना क्या है ?

एक राष्ट्र एक राशन कार्ड भारत सरकार की खाद्य सुरक्षा योजना है। इस योजना में सभी को एक राशन कार्ड से पुरे देश में राशन मिलेगा।

वन नेशन वन राशन कार्ड योजना की लास्ट डेट क्या है ?

वन नेशन वन राशन कार्ड स्कीम की आखिरी तारिख 30 जून 2024 है। उस से पहले सभी राज्यों में यह योजना लागू कर दी जाएगी।

कौन कौन वन नेशन वन कार्ड योजना के लिए पात्र हैं ?

हर वो राशन कार्ड लाभार्थी जिसके पास nfsa राशन कार्ड है और वह पिछले छः महीने से सक्रिय है , वो वन नेशन वन राशन कार्ड पोर्टेबिलिटी योजना के लिए एलिजिबल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *