किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट में नाम कैसे जोड़े ?

अगर आपका नाम पं किसान निधि योजना लिस्ट में नहीं है और आप अपना नाम जोड़ना चाहते हैं , तो इसकी जानकारी आज हम आपको देंगे। किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट जारी हो चुकी है और Rs.2000 की प्रधानमंत्री किसान योजना की किश्त भी भेजी जा रही है। कुल मिलकर तीन किश्त में हर साल Rs.6000 भेजे जायेंगे। पीएम किसान लाभार्थी लिस्ट देखें

अगर आपके अकाउंट में पैसा नहीं आया है या आपको किसान सम्मान निधि योजना का लाभ नहीं मिला है , तो हो सकता है आपका नाम लिस्ट में नहीं हो। ऐसी स्थिति में आपको अपना नाम किसान सम्मान योजना लिस्ट में देखना है , और नहीं होने में पं किसान निधि योजना में नाम जोड़ना है।

How to add name in PM KISAN Yojana List?

पं किसान योजना की लिस्ट सरकार द्वारा बनायीं जाती है। लिस्ट PFMS को भेजी जाती है जहाँ से DBT के माध्यम से किसानो के बैंक अकाउंट में पैसा भेजा जाता है। यह लिस्ट आवेदन प्राप्ति और पात्रता सूची के आधार पर तैयार की जाती है। इसलिए अगर आपको अपना नाम किसान योजना लिस्ट में जोड़ना है , तो आपको आवेदन करना होगा और रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना होगा।

साथ ही आपको यह भी देखना होगा की आप एलिजिबल है या नहीं।

  • किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएँ।
  • वहां आपको ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की सुविधा मिलेगी।
  • पंजीकरण करने के लिए अपने आधार नंबर का इस्तेमाल करें।
  • आप अपने राज्य के DBT agriculture पोर्टल पर भी अपना नाम किसान योजना में जोड़ सकते हैं।
  • इसके लिए आपके पास किसान पंजीकरण कोड होना चाहिए।
  • यदि आप चाहें तो CSC सेण्टर पर जाकर अपना नाम किसान सम्मान निधि योजना में जोड़ने के लिए एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं।

PM Kisan Yojana Ka Labh Nahi Mila Hai – Kya Kare?

अगर आपको किसान योजना का लाभ नहीं मिला है तो आप पहले अपने किसान अकाउंट की भुगतान की स्थिति देखें। PM-KISAN योजना का भुगतान कभी कभी भेज दिया जाता है पर आपके बैंक अकाउंट में नहीं पहुँचता। इसका कारन यह हो सकता है की आपके बैंक अकाउंट को आधार से लिंक नहीं किया गया है।

ऐसी स्थिति में आपको यह जानना जरुरी होता है की आपका भुगतान हुआ है या नहीं। अपने पीएम किसान सम्मान निधि योजना अकाउंट में पैसा नहीं आने पर पहले किसान योजना की वेबसाइट pmkisan.gov.in बेनेफिशरी डिटेल्स देखें और पेमेंट स्टेटस यानी भुगतान की स्थिति कन्फर्म करें।

Kisan Samman Nidhi Yojana Helpline Number

किसान सम्मान निधि योजना हेल्पलाइन नंबर की जानकारी यहाँ दी जा रही है। यदि आपको किसान सम्मान योजना का लाभ नहीं मिला है और आप अपना नाम किसान योजना में जोड़ना चाहते हैं , तो आप इसके लिए हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सकते हैं।

इस हेल्पलाइन नंबर पर सिर्फ किसान सम्मान निधि योजना की जानकारी दी जाएगी।

PM Kisan Samman Nidhi Yojana Helpline – 011-23381092

Leave a Reply 2

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Naresh sahni

Naresh sahni

Sir mai naresh sahni mera naam pm kisan yojana mai nahi hai. aaply on line nahi ho pa raha hai. Mai kyakaru pl.. help me sir.

Shubham Agrawal

Shubham Agrawal

Agar aap bihar se hain to aap dbtagriculture ke website par apply kar sakte hain. Aap local CSC center par bhi apply karke apna naam add kar sakte hain.