यूट्यूब का माइक कैसे चालू करें – YouTube Mic Problems Solved

यूट्यूब पर अगर आपको माइक्रफोन काम नहीं कर रहा है या उसमे आवाज नहीं जा रही है तो आज हम आपको बताएंगे की यूट्यूब माइक कैसे चालू करें या यूट्यूब का माइक कैसे ठीक करें । इसके लिए हमे सबसे पहले यह जानना होगा की यूट्यूब माइक क्यू नहीं चल रहा है । पहले जब हमें यह पता चल जाएगा तभी हम उसको ठीक कर पाएंगे । आइए जानते हैं की यूट्यूब माइक क्या होता है और उसका काम क्या है ।

यूट्यूब का माइक क्यू नहीं चल रहा है ?

सबसे पहले यह समझना जरूरी है की आपका यूट्यूब का माइक काम क्यू नहीं कर रहा है । इसके की कारण हो सकते हैं पर सबसे महत्वपूर्ण चीजें जो आपको परेशान कर सकते हैं वो यहाँ हम बात रहे हैं ।

यूट्यूब का माइक काम क्यू नहीं कर रहा है ?

  1. आपका फोन का माइक खराब हो सकता है ।
  2. आपके फोन मे सेटिंग्स की दिक्कत है ।
  3. आपने यूट्यूब के ऐप को सही पर्मिशन नहीं दिया है ।
  4. आपका एंटी वायरस यूट्यूब ऐप को काम नहीं करने दे रहा है ।
  5. आपने माइक्रफोन का पर्मिशन ऑफ कर रखा है ।
  6. आपका फोन मे इंटरनेट सही से नहीं चल रहा है ।

इनमे से किसी भी कारण से आपका यूट्यूब माइक काम करना बंद कर सकता है । ऐसे मे आपको चाहिए की आप इन सभी बिंदुओं को अपने मोबाईल फोन मे चेक करें ।

यह भी देखें – अकाउंट एक्शन रिक्वायर्ड

यूट्यूब मे बोलने से क्यू नहीं आ रहा है ?

यूट्यूब मे बोलने से आप विडिओ सर्च कर सकते हैं । लेकिन यदि आपके फोन मे कोई समस्या है तो आपके फोन मे यूट्यूब से बोलने पर विडिओ नहीं आएगा ।

  • आपके फोन मे यूट्यूब का स्पीकर ऑफ है ।
  • आपका फोन सही से इंटरनेट से कनेक्ट नहीं कर पा रहा है ।
  • आपके फोन की नेटवर्क स्पीड कम है ।
  • आप सही से बोल नहीं पा रहे हैं ।
  • आपने अपने फोन मे OK Google को सेट नहीं किया है ।
  • आपके फोन का माइक्रफोन आपकी आवाज नहीं कैप्चर कर पा रहा है ।

इनमे से कोई भी वजह अगर सच है तो आपको पता चल गया होगा की यूट्यूब मे बोलने से क्यू नहीं आ रहा है ।

जिओ फ़ोन से पैसे कैसे कमाए

यूट्यूब माइक कैसे चालू करें ?

YouTube Mic Kaise Chalu Kare? – अगर आप अपना यूट्यूब माइक चालू करना चाहते हैं तो हम आपको बताएंगे की आप अपने यूट्यूब माइक सेटिंग मे क्या बदलाव करें । साथ ही आपको यह बताएंगे की यूट्यूब माइक ठीक कैसे करते हैं और इसको चालू करने के लिए आपको क्या करना होगा ।

जानिए की यूट्यूब माइक ठीक करने का तरीका क्या है और उसको चालू कैसे करें ।

यूट्यूब का माइक ऑन कैसे करें?

  1. यूट्यूब का ऐप खोलें

  2. वहाँ सर्च बार मे जाएं

  3. उसके बाद आप वहाँ माइक के सिम्बल पर क्लिक करें ।

  4. स्पीक नाउ का ऑप्शन आने का इंतजार करें ।

  5. यूट्यूब माइक चालू हो जाएगा ।

  6. अब आपको जो विडिओ खोजना है उसके बारे मे यूट्यूब माइक मे बोलें ।

  7. आपका यूट्यूब माइक काम करेगा ।

यहाँ दिए गए तरीके से आप यूट्यूब माइक चालू कर सकते हैं और बोलकर विडिओ खोज सकते हैं । यदि आपका यूट्यूब माइक खराब हो गया है तो उसको ठीक करने का तरीका हम नीचे बता रहा है ।

Also check – वेटिंग टिकट चेक

यूट्यूब माइक कैसे ठीक करें ?

यूट्यूब माइक खराब हो गया है या काम नहीं कर रहा है तो उसको ऐसे ठीक करें –

  • सबसे पहले फोन की सेटिंग मे जाएँ ।
  • वहाँ आप ऐप्लकैशन सेटिंग मे जाएं ।
  • ऐप्लकैशन का लिस्ट खोलें ।
  • उसमे यूट्यूब के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आप वहाँ Clear Data के बटन पर क्लिक करें ।
  • इसके बाद पर्मिशन के ऑप्शन मे जाएं ।
  • वहाँ माइक्रफोन का पर्मिशन इनैबल कर दे ।
  • इसके बाद आप यूट्यूब ऐप खोलें और गूगल अकाउंट से वहाँ लॉगिन करें ।
  • जो जरूरी पर्मिशन वहाँ मांगी जाए वो दे दें ।
  • इसके बाद आपका यूट्यूब माइक ठीक हो जाएगा और काम करेगा।

तो दोस्तों यहाँ हमने आपको बताया की यूट्यूब माइक काम क्यू नहीं कर रहा है , या अगर वो खराब है तो उसको ठीक कैसे करें । साथ ही हमने आपको बताया की यूट्यूब माइक चालू कैसे होता है । अन्य किसी भी जानकारी के लिए हमारे वेबसाईट पर अन्य आर्टिकल पढ़ें। धन्यवाद ।

Also check – पीएफ नंबर कैसे पता करें