व्हाट्सएप्प से पैसे कैसे कमाएं – Earn Money on Whatsapp At Home

Mobile per WhatsApp se paise kamaye – आज के समय में व्हाट्सएप सिर्फ चैट करने के लिए ही नहीं है क्योंकि mobile per WhatsApp se paise kamaye जाने के बहुत सारे तरीके हैं। लेकिन यह आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप इसको पैसे कमाने के लिए कैसे इस्तेमाल करते हैं। आप चाहें तो जिओ फ़ोन पर व्हाट्सप्प से पैसे कमा सकते हैं , और स्मार्टफोन पर भी आप ऑनलाइन कमाई कर सकते हैं।

व्हाट्सएप वर्तमान समय में सबसे अधिक प्रयोग किया जाने वाला ऐप है। अगर आप इसके द्वारा पैसा कमाने का सोच रहे हैं तो जान लें कि इसके लिए आपको कुछ चीज़ों की आवश्यकता होगी।

व्हाट्सएप्प से पैसे कमाने के लिए क्या करना होगा

Requirements to earn money on Whatsapp

  • आपके पास एक स्मार्टफोन होना चाहिए।
  • इसके अलावा Gmail  पर अकाउंट होना चाहिए। 
  • फास्ट स्पीड इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए।
  • इसके साथ ही WhatsApp groups भी होने चाहिए। 
  • आपका सोशल सर्कल अच्छा होना चाहिए। 
  • अधिक से अधिक कांटेक्ट नंबर आपके पास होने चाहिए। 

Ghar baithe WhatsApp se income – Work from Home

अगर आप घर बैठे व्हाट्सएप के द्वारा पैसा कमाने के तरीके ढूंढ रहे हैं तो इसके लिए आपको अलग-अलग कई तरह के तरीके अपनाने होंगे। ताकि आप Ghar baithe WhatsApp se income आसानी से कर सकें। 

सबसे दिलचस्प बात यह है कि व्हाट्सएप कोई पैसा कमाने वाला ऐप नहीं है लेकिन फिर भी इसके द्वारा आप यदि चाहे तो काफ़ी पैसा आसानी से कमा सकते हैं। 

WhatsApp group se paise kamaye – व्हाट्सएप्प ग्रुप से पैसे कमाने का तरीका

अगर आप व्हाट्सएप्प ग्रुप में एक्टिव रहते हैं और वहां पैसे कमाने का तरीका खोज रहे है , तो यहाँ हमने लिस्ट डाली है जिसमे कई तरीके है। इन तरीको से आप व्हाट्सएप्प ग्रुप से इनकम कर सकते हैं।

Earn money in Whatsapp Group

Affiliate marketing – यह एक ऐसा तरीका है जिसके द्वारा आप बहुत अधिक पैसे कमा सकेंगे। एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए आपको अमेजॉन, फ्लिपकार्ट, स्नैपडील आदि के affiliate program का मेंबर बनना होगा। 

हर कोई अब ऑनलाइन शॉपिंग करना पसंद करता है। तो आपको बस इतना करना है कि अपने व्हाट्सएप ग्रुप पर उस सामान का लिंक शेयर करना है। आपके द्वारा शेयर किए गए लिंक को क्लिक करके लोग जिस सामान की खरीदारी करेंगे, उसके लिए आपको कुछ पैसे मिलेंगे। 

Paid promotion– आजकल हर कंपनी अपना प्रोडक्ट लोगो तक अधिक से अधिक पहुंचाने की कोशिश करती हैं। इसलिए वह डिजिटल मार्केटिंग का भी बहुत अधिक उपयोग करते हैं। 

ऐसे में अगर आपके पास काफ़ी बड़ा व्हाट्सएप ग्रुप है तो तब आप किसी भी ब्रांड का पेड प्रमोशन करके व्हाट्सएप्प से पैसे कमा सकते हैं। 

Online Teaching– जान लें कि online teaching पैसा कमाने का एक बहुत अच्छा तरीका है। लेकिन इसके लिए आपको किसी भी विषय में बहुत अच्छी जानकारी होनी चाहिए। 

इसके लिए आपको अलग-अलग व्हाट्सएप के ग्रुप मेंबर्स को बताना है कि आप किस विषय में बेस्ट जानकारी दे सकते हैं। 

आप किसी भी विषय में जानकारी दे सकते हैं जैसे-

  • डिजिटल मार्केटिंग 
  • ब्यूटी 
  • मेकअप 
  • ट्यूशन 
  • कुकिंग
  • सिलाई कढ़ाई 

Product selling– आप किसी भी प्रोडक्ट को resell करके भी व्हाट्सएप से पैसे कमा सकते हैं।‌ इन दिनों Product Reselling का काम भी तेज़ी से फैल रहा है। ‌ 

Meesho के जैसे कई Apps है जहां पर आप किसी भी वेबसाइट का सामान सेल करके कमीशन कमा सकते हैं। 

Link Shortener– ऐसी बहुत सारी वेबसाइट से जहां पर उसके ओरिजिनल लिंक को छोटा करने के लिए उसको shrink करते हैं। 

आप किसी link shortener website पर जाकर जब कोई link short करके उसको WhatsApp पर शेयर करते हैं। तो जितने भी लोग उस लिंक को ओपन करेंगे उसका पैसा आपको मिलेगा। 

WhatsApp Status– अगर आपको लिखने का शौक है तो आप इंटरनेट पर मौजूद कई वेबसाइट पर जाकर व्हाट्सएप स्टेटस लिख सकते हैं। 

जब आप किसी वेबसाइट पर जाकर WhatsApp Status लिखते हैं तो उससे आपको पैसे मिलते हैं। 

Refer App – Refer apps के द्वारा भी आप आसानी से पैसे कमा सकते हैं। बता दें कि इन दिनों apps से पैसे कमाना लोगों के बीच में बहुत प्रसिद्ध हो रहा है। 

आपको सिर्फ़ इतना करना है कि पहले किसी earning app को play store से अपने फोन में डाउनलोड करना है। अपना अकाउंट बनाने के बाद वहां से आपको एक रेफरल लिंक मिलेगा। 

इस रेफरल लिंक को अब अपने व्हाट्सएप पर शेयर करें। इस तरह आप WhatsApp message karke paise kamaye क्योंकि इस तरह आपको अधिक कुछ करने की जरूरत नहीं है लेकिन आप ठीक ठाक पैसे कमा लेंगे। 

Check more money making guides here –

Leave a Reply 0

Your email address will not be published. Required fields are marked *