वेटिंग टिकट चेक – वेटिंग टिकट कन्फर्म कैसे करें ?

वेटिंग टिकट कन्फर्म करने की जानकारी और वेटिंग टिकट चेक करने का तरीका हम आपको आज बताएँगे। IRCTC की इ टिकट या वेटिंग टिकट आप ऑनलाइन बुक कर सकते हैं। रिजर्वेशन काउंटर से किये गए बुकिंग और ऑनलाइन टिकट बुकिंग को चेक करना है , तो आपको इसके लिए दो तरीकों का इस्तेमाल करना होता है – एक तरीका होता है रेलवे काउंटर से वेटिंग टिकट की स्थिति की जांच , और दूसरा तरीका होता है ऑनलाइन टिकट जांच करना। इसके साथ ही आप वेटिंग टिकट कन्फर्म हुआ है या नहीं , ये कैसे पता करना है , वो भी हम आपको आज बताएँगे।

वेटिंग टिकट चेक – Waiting Ticket Check Online

ऑनलाइन वेटिंग टिकट की जांच के लिए आपके पास रेलवे टिकट की कुछ जानकारी होनी चाहिए। इसमें PNR Number सबसे ज्यादा जरुरी होता है। इस नंबर से आपको ये सभी जानकारी मिलेंगी –

Waiting Ticket Details

  • Waiting Ticket Number
  • Number of passengers
  • Name and Gender or Passengers
  • Current status of ticket
  • Confirmation status of waiting ticket
  • Journey details, stations etc.
  • Date and time of journey

इसके अलावा आपको यात्रा और टिकट से सम्बंधित अन्य जानकारी भी मिलेगी। पीएनआर नंबर से टिकट प्रिंट भी किया जा सकता है।

Waiting Ticket Check Online

वेटिंग टिकट की जांच का तरीका यह है –

  1. इंडियन रेल गॉव इन की वेबसाइट पर जाइये
  2. वेटिंग टिकट चेक करने का पेज खोले
  3. यात्री की वर्तमान आरक्षण स्थिति का पेज खोले
  4. अपना पीएनआर नंबर डालें
  5. नीले बटन पर क्लिक करें
  6. अपने वेटिंग टिकट की स्थिति देखें

वेटिंग टिकट चेक करने के लिए यहाँ क्लिक करें

ऊपर दिए गए तरीके से आप अपना ऑनलाइन वेटिंग टिकट चेक कर सकते हैं। इसके साथ ही आप पीएनआर निर्माण और पीएनआर स्थिति भी देख सकते हैं।

वेटिंग टिकट कन्फर्म कैसे करें – How to Confirm Waiting Ticket?

वेटिंग टिकट कन्फर्म करने के लिए आपको दो तरीकों में से एक का इस्तेमाल करना है। पहला तरीका ऑनलाइन कन्फर्म करने का है और दूसरा तरीका ऑफलाइन वेटिंग टिकट कन्फर्म करने का है।

काउंटर से वेटिंग टिकट कन्फर्म करने का तरीका

  • सबसे पहले अपना वेटिंग टिकट रेलवे काउंटर पर ले जाएँ।
  • वहां आप अपना पीएनआर नंबर बताएं
  • उसके बाद आप टिकट अधिकारी से टिकट की स्थिति पूछें
  • वह आपको आपके पीएनआर निर्माण स्थिति की जानकारी देगा।

ऑनलाइन वेटिंग टिकट कन्फर्म करें

  • किसी भी पीएनआर इन्क्वारी वेबसाइट पर जाएँ
  • अपना Ticket PNR Number एंटर करें
  • इसके बाद फॉर्म जमा करें
  • आपके वेटिंग टिकट की कन्फर्मेशन स्थिति मिल जाएगी

तो ऊपर दिए तरीके से आप जान पाएंगे की आपका वेटिंग टिकट कन्फर्म हुआ है या नहीं।

वेटिंग टिकट के नियम 2024 – Waiting Ticket Rules 2024

वेटिंग टिकट के नियम कुछ इस प्रकार है –

  • सबसे पहले WL वेटिंग लिस्ट होती है जिसमे टिकट सामान्य वेटिंग लिस्ट में होता है।
  • इसके बाद LDWL लिस्ट होती है जिसमे टिकट किसी महिला के नाम से बुक होता है। इसमें लेडीज कोटा इस्तेमाल होता है।
  • तत्काल वेटिंग लिस्ट के नियम यह है की वैसे वेटिंग टिकट चेक करने पर आपको CKWL लिखा मिलेगा।
  • अगर आपने टिकट एक साथ कई यात्रियों के लिए बुक किये हैं तो आपको PQWL की वेटिंग लिस्ट में रखा जायेगा।

Official website – irctc.co.in and indianrail.gov.in

Waiting Ticket FAQs

वेटिंग टिकट कब तक मिलता है ?

वेटिंग टिकट ट्रैन के डिपार्चर टाइम से चार घंटे पहले तक मिलता है।

क्या ऑनलाइन वेटिंग टिकट मान्य है ?

जी नहीं , ऑनलाइन वेटिंग टिकट वाले यात्रियों को मान्य नहीं समझा जाता है। वैसे यात्री बिना टिकट वाले यात्री माने जाते हैं।

ट्रेन रवाना होने से कितना समय पहले चार्ट तैयार होता है?

सबसे पहला टिकट का चार्ट ट्रैन रवाना होने के चार घंटे पहले जारी होता है।

कितने आरएसी सीटों की पुष्टि हो जाती है?

कुल 142आरएसी टिकट पुष्टि है। इनकी संख्या ट्रैन के डब्बे के अनुसार कम या ज्यादा हो सकती है।

One thought on “वेटिंग टिकट चेक – वेटिंग टिकट कन्फर्म कैसे करें ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *