किसान यूरिया डीलरशिप – Fertilizer Business के लिए NFL Dealership कैसे मिलेगा ?

यूरिया डीलरशिप की जानकारी हिंदी में प्राप्त करें – डीलर लाइसेंस और उर्वरक बिज़नेस करने के लिए आपको यहाँ बताई गयी जानकारी काम आएगी। यदि आप अपना खाद का धंधा करना चाहते हैं और Urea Dealership लेना चाहते हैं , तो आपको एक लाइसेंस लेना पड़ेगा। लाइसेंस आपको भारत सरकार के उर्वरक विभाग से मिलेगा। Farmer Urea Dealership के लिए आगे पढ़ें।

Urea Dealership कैसे मिलेगी ?

किसान यूरिया डीलरशिप आपको एनएफएल यानी नेशनल फर्टीलिज़ेर्स लिमिटेड कंपनी के द्वारा दी जाती है। यह एक भारत सरकार की यूरिया व उर्वरक कंपनी है। यूरिया डीलरशिप के लिए किसान या किसी FCO को यहाँ बताये गए नियमो का पालन करना होता है।

यूरिया डीलरशिप लेना है तो यह तरीका इस्तेमाल करें –

  1. आपको एक ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना होगा
  2. पात्रता के हिसाब से आपको खाद उर्वरक डीलरशिप के नियम पुरे करने होंगे
  3. यूरिया डीलरशिप की ईएमडी यानी बयाना जमा राशि जमा करानी होगी
  4. इसके बाद आपको आपका फ़र्टिलाइज़र डीलर लाइसेंस मिलेगा
  5. आपकी डीलरशिप चालू हो जाएगी

पूरी जानकारी आपको नेशनल फ़र्टिलाइज़र लिमिटेड कंपनी के वेबसाइट पर मिल सकती है।

Fertilizer Urea Dealership Money Deposit Amount

यूरिया डीलरशिप की बयाना राशि पेमेंट – आवेदन पत्र के साथ आपको एडवांस पैसा देना होता है जिसे डीलरशिप ईएमडी कहते हैं। इसे अंग्रेजी में EARNEST MONEY DEPOSIT और हिंदी में बयाना जमा राशि कहते हैं। किसान यूरिया डीलरशिप लेने के लिए यह राशि जमा करते हैं।

Applicant CategoryFertilizer Urea Dealership Deposit Money
General CategoryRs. 1 lakh
Special CategoryRs. 50 thousands
Reserved CategoryRs. 25 thousands

Urea Dealership Documents Required

यूरिया फ़र्टिलाइज़र डीलर बनने के लिए दस्तावेज – नेशनल फ़र्टिलाइज़र लिमिटेड से अगर आप यूरिया डीलरशिप एप्लीकेशन भरना चाहते हैं , तो आवेदन पत्र के साथ आपको कुछ डॉक्यूमेंट जमा करने होंगे। इन डॉक्यूमेंट की लिस्ट हम यहाँ दे रहे हैं। यह सभी कागजात आपको जमा करने के बाद आवेदन पत्र और जमा राशि का भुगतान करना होगा।

यूरिया डीलरशिप लेने के लिए लगने वाले डॉक्यूमेंट की लिस्ट

  • आधार कार्ड , सभी भागिदार के
  • पैन कार्ड नंबर और जीएसटी नंबर
  • जाती प्रमाण पत्र यदि रिजर्वेशन है तो
  • साझेदारी होने के स्थिति में पार्टनरशिप दीड या एग्रीमेंट
  • sole Proprietorship Affidavit
  • Registration Certificate of Cooperative Society
  • Authorization letter
  • sales commitment of NFL Products
  • पासपोर्ट साइज का फोटो
  • FRC या फ़र्टिलाइज़र रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट का लाइसेंस
  • बैंक का सर्टिफिकेट
  • आईटीआर या इनकम टैक्स रिटर्न का प्रूफ
  • List of assets
  • Educational Qualification

यह सभी कागजात जमा करने के बाद आपके यूरिया डीलरशिप एप्लीकेशन फॉर्म का वेरिफिकेशन होता है। उसके बाद आपको डीलरशिप दे दी जाती है।

National Fertilizers Limited Urea Dealership Application Form

नेशनल फ़र्टिलाइज़र लिमिटेड कंपनी से यदि आपको यूरिया डीलरशिप चाहिए तो आपको आवेदन फॉर्म डाउनलोड करना होगा। उस आवेदन फॉर्म में सभी जानकारी लिखें और जमा कर दें।

यूरिया डीलरशिप एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

Download application form here.

Check more details related to farmer’s scheme in India

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *