UPLMIS Login – UPLMIS Registration Process and Login

UPLMIS Login – उत्तर प्रदेश राज्य के सभी कंस्ट्रक्शन वर्कर्स के लिए वहां की राज्य सरकार ने यूपीबीओसीडब्ल्यू नामक योजना को शुरू किया है जिससे कि राज्य के सभी मजदूरों को वित्तीय मदद प्रदान करने के साथ-साथ उनकी कामकाजी स्थिति को भी सुधारा जा सके। अगर आप भी एक ऐसे श्रमिक हैं जो उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं तो आप इस योजना का लाभ ले सकते हैं लेकिन अगर आपको पूरी जानकारी नहीं है तो हमारे इस आर्टिकल को पढ़ें और जानें पूरी प्रोसेस के बारे में। 

UPLMIS Registration Eligibility

UPLMIS के द्वारा शुरू की गई UPBOCW योजना के लिए कैंडिडेट में निम्नलिखित पात्रता होना जरूरी है –

  • आवेदनकर्ता उत्तर प्रदेश राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए।
  • उम्मीदवार की उम्र 18 साल से लेकर 60 साल तक के बीच में होनी चाहिए। 
  • आवेदक ने श्रमिक के रूप में एक साल में मिनिमम 90 दिन तक काम पूरा किया हो। 

UPLMIS Required Documents

राज्य के जो नागरिक इस स्कीम का लाभ लेना चाहते हैं उनके पास निम्नलिखित दस्तावेजों का होना जरूरी है – 

  • आवेदक का आधार कार्ड 
  • बैंक की पासबुक 
  • पासपोर्ट साइज के दो फोटोग्राफ 
  • नियोजन सर्टिफिकेट या फिर स्वघोषणा पत्र 

UPLMIS Registration Process

उत्तर प्रदेश के जो श्रमिक UPLMIS पर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया जानना चाहते हैं उसकी जानकारी इस प्रकार से है – 

  • सबसे पहले UPBOCW की ऑफिशियल वेबसाइट को खोलें जोकि http://upbocw.in/ है। 
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको कुछ ऑप्शन दिखेंगे जिसमें से worker के ऑप्शन को चुन लें। 
  • Worker के विकल्प को क्लिक करने के बाद आपके सामने कई ऑप्शन आ जाएंगे जिसमें से आप Labour Registration/ Correction के विकल्प को चुन लें और उस पर क्लिक कर दें।
  • जैसे ही आप लिंक पर क्लिक करेंगे वैसे ही आप https://uplmis.in/Guest/frm_CreateLogin.aspx  के पेज पर रीडायरेक्ट हो जाएंगे। 
  • इस प्रकार आपके सामने labour management information system का रजिस्ट्रेशन पेज खुलकर सामने आ जाएगा।
  • रजिस्ट्रेशन पेज पर आपको अपनी सारी जानकारी भरनी होगी जैसे कि आधार कार्ड नंबर, अपना मंडल, अपना जनपद इत्यादि चुनकर डाल दें। 
  • उसके बाद फिर अपना मोबाइल नंबर डाल दें और ओटीपी प्राप्त करने के लिए get OTP पर क्लिक करें।
  • आपके मोबाइल पर जो ओटीपी आएगा उसे ठीक तरह से भरकर सबमिट का बटन दबा दें। 
  • इस तरह से उत्तर प्रदेश राज्य के नागरिक अपना रजिस्ट्रेशन करने के साथ-साथ अपने आवेदन में सुधार भी कर सकते हैं। 

UPLMIS Login Process

उत्तर प्रदेश राज्य के श्रमिक अगर यह नहीं जानते कि वह UPLMIS पर किस प्रकार से लॉगिन करें तो उसकी जानकारी हम निम्नलिखित जो कि इस तरह से है- 

  1. इसके लिए सबसे पहले उत्तर प्रदेश के लेबर डिपार्टमेंट की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना जाएं।

  2. वेबसाइट के होम पेज पर आपको सबसे ऊपर राइट साइड में डिपार्टमेंट लॉगइन का ऑप्शन दिखेगा उसको दबा दें।

  3. अब आपके सामने लॉगइन पैनल आ जाएगा जिसमें आप अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड डाल दें।

  4. उसके बाद फिर यूजर का प्रकार चुनें। बता दें कि यहां पर दो ऑप्शन दिए होंगे एक विभागीय लॉगइन और दूसरा यूजर लॉगिन।

  5. यहां आपको यूजर लॉगिन का ऑप्शन चुनना है और उसके बाद फिर लॉगइन का बटन दबा दें।

  6. इस तरह से आप बहुत सिंपल तरीके से अपनी आईडी लॉगिन कर सकेंगे।

UPLMIS Helpline Number 

उत्तर प्रदेश के जिन श्रमिकों को LMIS पर रजिस्ट्रेशन से संबंधित किसी प्रकार की कोई समस्या हो रही है या कोई अन्य जानकारी हासिल करना चाहते हैं तो उसके लिए वह निम्नलिखित विवरण पर संपर्क कर सकते हैं – 

Address 

2 Floor, A and D Block, Kisan Mandi Bhawan, Vibhuti khand Gomti Nagar, Lucknow- 226010 (Uttar Pradesh) India 

Phone number

0522- 2344001 (UPBOCW) 

E-MAIL- upbocboardlko@gmail.com 

Atul.singh@margsoftware.com 

Conclusion 

दोस्तों इस लेख के द्वारा हमने आपको बताया कि उत्तर प्रदेश के श्रमिक किस प्रकार से LMIS द्वारा शुरू की गई योजना के लिए पंजीकरण कर सकते हैं और उसका लाभ उठा सकते हैं। इस पोस्ट में हमने सभी आवश्यक बातों की जानकारी दे दी है जो कि आपके लिए उपयोगी रही होगी। इसलिए इस आर्टिकल को उत्तर प्रदेश के उन श्रमिकों के साथ भी जरूर शेयर करें जो इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *